भागदौड़ भरी इस जिंदगी में थकान और कमजोरी से हर कोई परेशानी है। अक्सर लोग काम करने के बाद थक ही जाते हैं वहीं, कुछ समय आराम करने के बाद फिर से एनर्जी वापस आ जाती है। लेकिन, अगर आपको हर वक्त थकान कमजोरी के साथ हाथ पैर में झुंझुनी भी महसूस होती है, तो इसे नजर अंदाज न करें। यह शरीर में कुछ जरूरी पोषक तत्वों की कमी का संकेत हो सकता है। अगर समय पर इसका इलाज न किया जाए, तो यह समस्या गंभीर हो सकती है। आइए जानते हैं थकान कमजोरी और हाथ पैरों में झुनझुनी के क्या कारण हो सकते हैं।
अगर आपके शरीर में विटामिन बी12 की कमी हो रही है, तो इसे नर्वस सिस्टम प्रभावित होता है, जिससे हाथ पैरों में झुनझुनी महसूस हो सकती है। आप एक बार अपना विटामिन b12 लेवल जरूर चेक कराएं। इसके अलावा डाइट में मांसाहारी भोजन, दूध, अंडे और डेरी प्रोडक्ट शामिल करके उसकी पूर्ति करें।
थकावट और कमजोरी के पीछे की वजह आयरन की कमी हो सकती है। जी हां। शरीर में आयरन की कमी से खून की कमी यानी कि एनीमिया हो सकता है। जिससे बार-बार थकान और कमजोरी महसूस होती है। चक्कर आते हैं। लंबे समय से आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो आप अपना आयरन लेवल चेक करवाएं। इसके साथ ही डाइट में हरी पत्तेदार सब्जियां, चुकंदर, अनार, सूखे मेवे का सेवन करें। यह आयरन के अच्छे स्रोत होते हैं।
यह भी पढ़ें-वजाइना में मेंस्ट्रुअल कप फंस जाए, तो क्या करना चाहिए?
इसके अलावा अगर आप बहुत ज्यादा डिहाइड्रेट हैं, तो भी शरीर में कमजोरी महसूस हो सकती है। इलेक्ट्रोलाइट्स की कमी के चलते मांसपेशियों में ऐंठन- झुनझुनी हो सकती है। कोशिश करें कि दिनभर में पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं। नारियल पानी, लिक्विड डाइट लेना बेहद जरूरी है।
यह भी पढ़ें-How to Use Female Condom: एक फीमेल कंडोम को कितनी बार इस्तेमाल किया जा सकता है? एक्सपर्ट से जानें
यह विडियो भी देखें
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।