हार्मोनल गड़बड़ी यूं ही नहीं होती, ये 3 आदतें हैं असली वजह

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2025-07-17, 12:46 IST
क्या आपका भी हार्मोनल गड़बड़ रहता है। हर वक्त चिंता , तनाव और थकान बनी रहती है, तो सबसे पहले आपको यह समझना होगा कि आखिर बार-बार ऐसा होता क्यों है। हम आपको इसके तीन कारण बता रहे हैं।
image
image

यार मुझे तो नींद ही नहीं आती, वजन भी बढ़ रहा है, दिन भर में चार से पांच बार मूड भी खराब हो जाता है और तो और यह पीरियड्स भी टाइम पर नहीं आता है। क्या आप भी मन ही मन यही सब महसूस करती हैं? अगर हां तो आपके हार्मोन सिग्नल देना बंद कर चुके हैं। आप हॉर्मोन इंबैलेंस से जूझ रही हैं और इसकी वजह है आपकी रोजमर्रा की कुछ आदतें, जो हार्मोन का संतुलन बिगाड़ देती हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल में आपकी तीन गलतियों के बारे में बताएंगे और उन्हें सुधारने का तरीका भी बताएंगे । हमारे साथ जानकारी साझा कर रही हैं डाइट एक्सपर्ट रामिता कौर

हार्मोन गड़बड़ होने के पीछे होती हैं ये तीन गलतियां

पहली गलती- सच तो यह है कि हम सुबह की धूप लेते ही नहीं है। इस वजह से शरीर में सेरोटोनिन कम बनता है और नतीजन कॉर्टिसोल और मेलाटोनिन गड़बड़ा जाते हैं। इसके चलते दिन भर थकान और रात में नींद खराब होती है।

क्या करें?- इसके लिए रोजाना 10 से 15 मिनट धूप में चेहरा और आंखें दिखाएं। यही आपकी बॉडी क्लॉक को रिसेट करता है।

दूसरी गलती- लेट डिनर से रात में इंसुलिन बढ़ता है और इससे मेलाटोनिन ब्लॉक हो जाता है। गहरी नींद नहीं आती है। हार्मोन का रिपेयर सिस्टम फेल हो जाता है।

क्या करें?- डिनर और सोने के बीच कम से कम ढाई घंटे का गैप रखें। नींद सुधरेगा, हार्मोन संतुलन में आएंगे।hormone balance kyse kare

तीसरी गलती- हम लोग रोजाना किसी ने किसी काम में प्लास्टिक का इस्तेमाल जरूर ही करते हैं। इससे निकलने वाले जोनोएस्ट्रोजन आपके एस्ट्रोजन थायराइड और फैट मेटाबॉलिज्म को बिगड़ते हैं, जिसके कारण वजन बढ़ता है। थकान होती है और पीरियड्स में गड़बड़ी होती है।

क्या करें?-इसका समाधान है कि खाने पीने के लिए स्टील या कांच का इस्तेमाल करें माइक्रोवेव में भी प्लास्टिक से बच्चे।

यह भी पढ़ें-चेहरे पर दिखने वाले ये 5 लक्षण चीख-चीखकर देते हैं किडनी खराब होने का संकेत

यह तीन आदतों को बदलकर देखें। आपकी बॉडी फिर से आपकी सुनाने लगेगी। हार्मोन संतुलन में आ जाएगा।

यह भी पढ़ें-इन 3 लोगों को नहीं पीना चाहिए गन्ने का जूस, सेहत को हो सकता है भारी नुकसान

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है,तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से

Image Credit:Freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP