herzindagi
iron deficiency in females

किन स्थितियों में महिलाओं में हो जाती है आयरन की कमी

आज के समय में ज्यादातर महिलाएं आयरन की कमी से परेशान हैं। यूं तो आयरन की कमी कभी भी हो सकती है लेकिन कुछ विशेष स्थितियों में यह ज्यादा हो सकती है। 
Editorial
Updated:- 2023-05-11, 11:34 IST

महिलाओं में आयरन की समस्या बहुत आम है। ज्यादातर महिलाएं जो इस समस्या का शिकार है, वे खुद भी इस बात से अनजान है। आयरन की कमी होने पर महिलाओं में कई लक्षण दिखाई देते हैं जिन्हें वे अक्सर नजरअंदाज कर देती हैं। हमेशा थकान महसूस होना, कमजोरी लगना, ठंड लगना, त्वचा का पीला पड़ना, हाथ-पैर ठंडे रहना, सिर में दर्द रहना, दिल की धड़कन का अनियमित होना, ध्यान केंद्रित करने में मुश्किल होना और सांस लेने में तकलीफ होना आयरन की कमी के लक्षण हैं। हमारे शरीर को सुचारू रूप से काम करने के लिए हीमोग्लोबिन की जरूरत होती है। अगर शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी होगी तो हमारी कोशिकाएं और मांसपेशियां सही ढंग से काम नहीं कर पाएंगी क्योंकि उन्हें सही तरीके से काम करने के लिए ऑक्सीजन की पर्याप्त मात्रा नहीं मिल पाएगी।

शरीर को हीमोग्लोबिन बनाने के लिए आयरन की जरूरत होती है। ऐसे में आयरन का लेवल सही होना बहुत जरूरी है। पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में आयरन की कमी ज्यादा देखने को मिलती है। यूं तो आयरन की कमी महिलाओं में कभी भी हो सकती है लेकिन कुछ स्थितियों में यह ज्यादा हो सकती है। इनके बारे में डाइटीशियन राधिका गोयल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए जानकारी शेयर की है।

पीरियड्स के दौरान

what are the stages of iron deficiency anemia

महिलाओं को पीरियड्स के दौरान आयरन की कमी या एनीमिया की समस्या हो सकती है। ऐसा पीरियड्स के दिनों में होने वाली हैवी ब्लीडिंग की वजह से हो सकता है क्योंकि आपका शरीर जितनी रेड ब्लड सेल्स का निर्माण कर रहा होता है उससे ज्यादा खून इस दौरान आपके शरीर से जा रहा होता है। ऐसे में पीरियड्स के दिनों में अपनी डाइट का ख्याल रखना बहुत जरूरी है।

बचपन के दिनों में

कुछ महिलाओं में बचपन से ही आयरन की कमी हो जाती है। बचपन में कई बार बच्चे ठीक से खाते-पीते नहीं है। सही न्यूट्रिशन के शरीर में न पहुंचने के चलते यह समस्या हो सकती है। आयरन लेवल को चेक करवाते रहना जरूरी है।

यह भी पढ़ें- Expert Tips: शरीर में हीमोग्लोबिन की मात्रा बढ़ाने के लिए डाइट में जरूर शामिल करें ये ड्रिंक्स

यहां देखें एक्सपर्ट का पोस्ट

View this post on Instagram

A post shared by Dt.Radhika Goel (@dt.radhikagoel)

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें-महिलाओं में आयरन की कमी के दिखते हैं ऐसे लक्षण

प्रेग्नेंसी के दौरान

what causes iron deficiency

प्रेग्नेंसी के दौरान भी कई बार महिलाएं इस समस्या से दो-चार होती हैं। इन दिनों में कई बार खाने का मन नहीं करता है, उल्टी की समस्या होती है या फिर हार्मोन्स से जुड़े भी कई बदलाव होते हैं। जिसके चलते आयरन की कमी की समस्या हो सकती है। हालांकि इन दिनों में खून की कमी होने को हल्के में नहीं लेना चाहिए। इससे मां और होने वाले बच्चे दोनों की सेहत पर बुरा असर हो सकता है।

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।