हल्दी आपकी सेहत के लिए है हेल्दी जानिए इसके फायदे

हल्दी कितनी फायदेमंद है ये तो आप जानते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि इससे ना सिर्फ इंफेक्शन दूर होता है और स्किन पर चमक आती है बल्कि इससे लीवर जैसी बीमारियों में भी राहत मिलती है।

Inna Khosla
  • Inna Khosla
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-05-22, 18:53 IST
haldi healthi benefits main

हल्दी कितनी फायदेमंद है ये तो आप जानते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि इससे ना सिर्फ इंफेक्शन दूर होता है और स्किन पर चमक आती है बल्कि इससे लीवर जैसी बीमारियों में भी राहत मिलती है। अगर आप हल्दी को अब तक सिर्फ सब्जी या दूध में इस्तेमाल करती थी और कम इस्तेमाल करती थी तो ये फायदे जानने के बाद आप इसके बारे में और भी जानना चाहेंगी। 

कच्ची हल्दी के फायदों के बारे में भी हम आपको कई बार बता चुके हैं। हल्दी खाने से कैसी-कैसी बिमारियां ठीक होती हैं ये अब आप भी जान लीजिए 

haldi health benefits swelling

हल्दी खाने से सूजन की समस्या में राहत मिलती है। सूजन को कंट्रोल में रखने के सारे गुण हल्दी में होते हैं। यह शरीर के प्राकृतिक सेल्स को खत्म करने वाले फ्री रेडिकल्स को खत्म करती है जिसकी वजह से सूजन में राहत महसूस होती है और गठिया रोग में होने वाले जोडों के दर्द में भी आराम मिलता है। 

Read more: Healthy रहना है तो हल्दी को शामिल करें अपनी डाइट में

haldi benefits skin

त्वचा को चमकदार बनाने के लिए भी हल्दी काम आती हैं। हल्दी का इस्तेमाल स्किन को हेल्दी बनाने के लिए किया जाता है इसके एंटीसेप्टीक गुण के कारण भारतीय संस्कृति में शादी के समय भी इसे दुल्हा और दुल्हन को हल्दी का उबटन बनाकर पूरे शरीर में लगायी जाती है। 

Read more: हल्दी को बनाइये अपना face guard जो दूर रखती है कील-मुंहासे

haldi weight loss

वजन कम करना या पेट की चर्बी कम करना ये ऐसी समस्याएं हैं जिनसे ना सिर्फ महिलाएं बल्कि आदमी भी परेशान रहते हैं। इसके लिये तरह-तरह की एक्सरसाइज़ करते हैं योगा करते हैं खाना खाना कम करते लेकिन फिर वजन घटाने में ये पेटी की चर्बी घटाने में उन्हें तकलीफ होती है ऐसे में हल्दी वाला पानी फायदेमंद होता है। एक गिलास पानी में आधा नींबू एक चौथाई चम्मच हल्दी और थोड़ा सा शहद मिलाकर सुबह खाली पेट पीने से फायदा होता है। हालांकि आप इसे करने से पहले डॉक्टर की सलाह भी ले लें। ये हल्दी वाला पानी पीने से शरीर के विषैले पदार्थ बाहर निकल जाते हैं जिसस वजन कम करने में मदद मिलती है। 

Read more: दादी मां की वो रेसिपी जिन्हें खाने से दूर होती हैं बीमारियां

haldi health benefit immune

हल्दी ऐसी जड़ बूटी है जिससे ना सिर्फ खाने को स्वादिष्ट बनाया जाता है बल्कि इससे कई तरह के बीमारियों का इलाज भी किया जात है और त्वचा का निखार लाने के लिए भी हल्दी का उबटन लगाया जाता है। इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए भी हल्दी काफी हेल्दी है। हल्दी को दूध में मिलाकर पीने से इम्यूनिटी बढ़ती है जिससे रोगों से लड़की की क्षमता भी बढ़ती है। 

Read more: किडनी स्टोन से परेशान लोगों के लिए रामबाण है अदरक और हल्दी की चाय

haldi health benefit infection

अगर आपको कोई इन्फेक्शन हो गया है तो ऐसे में भी हल्दी लेने से फायदा होता है। खांसी जुकाम से लेकर आपकी स्किन पर अगर हल्की सी एलर्जी भी हो गई है तो आपको हल्दी लगाने और खाने दोनों से फायदा मिलेगा। 

 

Recommended Video

 
Disclaimer