
प्लास्टिक के डिब्बों पर जल्दी हल्दी के जिद्दी दाग लग जाते हैं और फिर वह लुक खराब करते हैं। खासतौर पर यदि रसोई में रखें डिब्बो पर हल्दी के दाग लग जाएं तो इससे रसोई का लुक भी खराब होता है। बता दें कि कुछ घरेलू उपायों के माध्यम से आप इस समस्या को दूर कर सकते हैं। इन दागों को हटाना बेहद आसान है। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि प्लास्टिक के डिब्बों से हल्दी के जिद्दी दागों को कैसे निकाला जाए। पढ़ते हैं आगे...
नमक के इस्तेमाल से इन दागों को दूर किया जा सकता है। ऐसे में आप थोड़े से पानी में नमक को घोल लें। अब उसमें आप डिब्बे को डाल दें। थोड़ी देर बाद डिब्बे को निकाल कर साधारण पानी से साफ कर लें। ऐसा करने से हल्दी के दागों से राहत मिल सकती है।

बता दें कि हल्दी के साथ-साथ बेकिंग सोडा, नींबू का रस, सफेद सिरका ये भी बेहद उपयोगी हैं। ऐसे में सबसे पहले आप डिब्बे को हल्का सा गीला कर लें और उसमें हल्दी वाले निशान पर हल्का सा नमक छिड़क दें। अब उसके ऊपर नींबू का रस और सफेद सरका मिलाएं और एक झागदार पेस्ट तैयार कर लें। अब आप स्पंज या पुराने टूथब्रश का उपयोग करके उस प्रभावित स्थान को हल्के हल्के हाथों से रगड़ें। अगर आप ज्यादा जोर से प्रभावित स्थान को रगड़ेंगे तो प्लास्टिक पर खरोंच आ सकती है। अब इस मिशन को लगभग 10 से 15 मिनट तक लगा छोड़ दें। फिर हल्दी के पिगमेंट को अवशोषित करने दें। थोड़ी देर बाद डिब्बे को साधारण पानी से साफ कर लें या आप डिश सोप के पानी से भी साफ कर सकते हैं। आप देखेंगे कि हल्दी के निशान काफी हद तक कम हो गए हैं।
इसे भी पढ़ें - पति-पत्नी के बीच पैसों से जुड़ा ये 5 'कंट्रोलिंग बिहेवियर', रिश्ते को बना देता है जहरीला

नमक और नींबू के इस्तेमाल से भी इन दागों को दूर किया जा सकता है। ऐसे में आप हल्दी के डिब्बों पर नींबू और नमक का मिश्रण लगाएं। 10 से 15 मिनट बाद मिश्रण को साधारण पानी से साफ कर लें। आप हल्के-हल्के हाथों से साफ करें। ऐसा करने से दाग काफी हद तक हल्का हो जाएंगे।
इसे भी पढ़ें - रसोई के चिमटे पर जम गई है काली पपड़ी? बस 10 मिनट के लिए डाल दें इस पानी में
यहां दिया गया आसान और सस्ता तरीका न केवल प्लास्टिक के कंटेनरों से हल्दी के निशानों को दूर कर सकता है बल्कि उन्हें चमकदार भी बनता है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।