स्मोकिंग से सेहत पर कितना असर पड़ता है शायद यह बात बताने की ज़रूर नहीं है, लेकिन बदलते समय के अनुसार स्मोकिंग करना एक स्टाइल बन गया है। आजकल इस मामले में महिलाएं भी पुरुषों से कम नहीं है। महिलाएं भी स्मोकिंग नियमित टाइम से करती रहती है, लेकिन क्या आपको मालूम है कि स्मोकिंग करने से स्किन में कई तरह से परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। अगर नहीं तो आज हम आपको इस लेख में बताने जा रहे हैं कि स्मोकिंग करने से किस कदर आप अंदुरुनी रूप से कमजोर बनती जा रही है। इसके साथ ये भी बताने जा रहे है कि स्मोकिंग से आपको कौन-कौन सी स्किन समस्या हो सकती हैं। तो चलिए जानते हैं-
शायद आपको मालूम ना हो लेकिन, आपक की जानकरी के लिए बता दें अधिक स्मोकिंग करने से चहरे में पींपल निकलने लगते हैं। अगर आपको इसकी आदत नहीं है, तो इसे तुरंत छोड़ देना चाहिए नहीं तो ये मुश्किल और भी बढ़ जाएगी। इससे चेहरा भी खराब होने का डर रहता है।
इसे भी पढ़ें: सिगरेट पीने की है आदत तो जल्दी छोड़ दीजिए नहीं तो पैरों पर दिखाई देगा इसका बुरा असर
Recommended Video
अधिक स्मोकिंग करने से चेहरे पर झुर्रियां दिखाई देने लगती है। झुर्रियां ही नहीं बल्कि, अधिक स्मोकिंग से कई बार महिलाएं अपनी उम्र से भी अधिक दिखाई देती हैं। अगर आपको उम्र से अधिक नहीं दिखाई देना है तो आपको तुरंत ही स्मोकिंग को छोड़ देना चाहिए। (स्मोकिंग से होती है हड्डियों के इलाज में मुश्किल)
स्मोकिंग सिर्फ आपके हेल्थ को कमज़ोर नहीं करता बल्कि, कई बार कैंसर जैसी बीमारी होने का खतरा भी रहता है। इसीलिए अमूनन सभी मादक पदार्थों में लिखा होता है कि तम्बाकू हेल्थ के लिए हानिकारक होता हैं, और इससे कैंसर होने का भी चांस रहता है।
आपको अपने कभी किसी महिला को अधिक स्मोकिंग करते हुए देखा होगा तो आपने ये ज़रूर नोटिस किया होगा कि सिगरेट पीने से लिप्स भी ब्लैक हो जाते हैं। अगर आप अपने लिप्स को ब्लैक नहीं होने देना चाहती है तो स्मोकिंग नहीं करना चाहिए। (इन 5 तरीकों से रखें स्किन को जवां)
इसे भी पढ़ें: महिलाओं में बढ़ रही है स्मोकिंग की लत
स्मोकिंग की लत को छुड़ाने के लिए आप च्यूइंग गम, नेजल स्प्रे या इनहेलर्स का सहारा लेकर सकती हैं। अगर आपको स्मोकिंग करने का मन कर रहा है तो उसके जगह शुगरफ्री गम, हार्ड कैंडी की मदद से इसे कंट्रोल कर सकती हैं। जितना हो सके एक्सरसाइज करिए और खुद पर कंट्रोल रखिए। (गलतियां आपके गुलाबी होंठ हो रहे हैं काले)
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@image.freepik.com,images.everydayhealth.com,post.healthline.com)
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।