herzindagi
image

कॉम्बिनेशन स्किन की सबसे बड़ी गलती, ये घरेलू इंग्रीडिएंट्स मिलाकर लगाने से स्किन हो जाएगी डैमेज

अगर आपकी स्किन टाइप कॉम्बिनेशन है और आप घर पर ही उसकी केयर करना चाहती हैं तो ऐसे में आपको कुछ इंग्रीडिएंट्स को मिक्स करके अप्लाई करने से बचना चाहिए। जानिए इस लेख में।
Editorial
Updated:- 2025-09-26, 18:27 IST

जब भी स्किन की बात होती है तो हम सभी घर पर ही उसकी केयर करना ज्यादा बेहतर मानती हैं। घर पर पैक्स से लेकर स्क्रब बनाने में ना केवल समय व पैसों की बचत होती है, बल्कि इन्हें स्किन के लिए भी अधिक सुरक्षित माना जाता है। लेकिन हर बार ऐसा ही हो, यह जरूरी नहीं है। होममेड स्किन केयर से आपको बेस्ट रिजल्ट केवल तभी अच्छा मिलता है, जब इंग्रीडिएंट्स कॉम्बिनेशन सही हो और वह आपकी स्किन की जरूरतों को पूरा करता हो। अगर आप बस किचन कैबिनेट या फ्रिज में से कुछ भी निकालकर अपनी स्किन पर अप्लाई करती हैं तो यह आपकी स्किन के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है।

होममेड स्किन केयर करते समय आपको सबसे पहले यह समझने की जरूरत है कि आपकी स्किन की क्या जरूरतें हैं और उसके लिए आपको किन चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए। मसलन, अगर आपकी स्किन कॉम्बिनेशन है तो आपको ऑयली टी-जोन और सूखे गाल दोनों का ख्याल रखना होगा। ऐसे में गलत मिक्सचर आपकी स्किन को और भी नुकसान पहुंचा सकता है। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको कुछ ऐसे ही इंग्रीडिएंट्स कॉम्बिनेशन के बारे में बता रही हैं, जिन्हें आपको अपनी कॉम्बिनेशन स्किन पर लगाने से बचना चाहिए-

मुल्तानी मिट्टी और नींबू

कॉम्बिनेशन स्किन में पोर्स टाइटनिंग या ऑयल कंट्रोल मास्क के रूप में हम अक्सर मुल्तानी मिट्टी के साथ नींबू को मिक्स करके लगाना पसंद करती हैं, लेकिन इससे स्किन को नुकसान हो सकता है। दरअसल, मुल्तानी मिट्टी वैसे ही स्किन के तेल खींच लेती है। इसमें नींबू डालने से स्किन और भी ज्यादा रूखी महसूस होने लगेगी। बेहतर होगा कि आप टी-जोन पर मुल्तानी मिट्टी के साथ गुलाब जल और गालों पर मुल्तानी मिट्टी के साथ दूध मिक्स करके अप्लाई करें। 

1 (66)

इसे भी पढ़ें:  Skin Problem Remedies: फेस स्क्रब करने के बाद हो रही है चेहरे पर कई प्रॉब्लम, तो ये टिप्स आएगी आपके काम

बेसन, हल्दी व दूध

बेसन को हल्दी व दूध के साथ नेचुरल फेसवॉश की तरह इस्तेमाल किया जाना बेहद आम है। यह स्किन पर एक उबटन की तरह काम करता है। यह सच है कि बेसन एक नेचुरल क्लींजर है, लेकिन इससे रोजाना रगड़ने से स्किन के जरूरी तेल निकल जाते हैं। जिससे गाल तो रूखे हो जाएंगे, लेकिन टी-जोन और भी ज्यादा ऑयली नजर आएगा। ऐसे में स्किन की स्थिति बद से बदतर हो जाएगी। इसलिए, स्किन की नेचुरल सफाई के लिए आप ओट्स पाउडर के साथ शहद मिक्स करके अप्लाई कर सकती हैं। बेसन के मास्क को सप्ताह में बस एक या दो बार ही लगाएं। 

2 (66)

दही और चावल का पाउडर स्क्रब

दही और चावल का पाउडर को एक बेहतरीन ब्राइटनिंग या एंटी-टैनिंग स्क्रब के रूप में काफी पसंद किया जाता है। लेकिन इन दोनों का एक साथ अप्लाई करने से बचना चाहिए। चावल का पाउडर दानों जैसा है जो रूखी जगहों को खुरदुरा बना देता है। वहीं दूसरी ओर, दही का एसिड टी-जोन को परेशान कर सकता है। अगर आप स्किन को स्क्रब करना चाहती हैं तो ऐसे में भीगे हुए चिया सीड्स में शहद डालकर उसे मिक्स करें। इससे अपनी स्किन को पैम्पर करें। 

3 (27)

इसे भी पढ़ें:  चेहरे के लिए अलसी का ऐसे करें इस्तेमाल, दाग धब्बे भी होंगे साफ और फेस बनेगा चमकदार

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।