दर्द में अक्‍सर लेती है एंटीबायोटिक तो हो सकती हैं इस बीमारी की शिकार

क्‍या आप जानती हैं कि जरूरत से ज्‍यादा एंटीबायोटिक लेने से आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। 

antibiotic medicine health main

पेट में या सिर में हल्‍का सा दर्द होते ही हम एंटीबायोटिक खाने लगते हैं और वह भी डॉक्‍टर से सलाह लिए बिना। मैंने अक्‍सर महिलाओं को देखा हैं कि वह हल्‍का सा दर्द भी सहन नहीं कर पाती हैं और बिना डॉक्‍टर की सलाह लिए कोई भी एंटीबायोटिक मेडिसिन खा लेती हैं। और ऐसा कभी-कभार नहीं बल्कि अक्‍सर करती हैं लेकिन क्‍या आप जानती हैं कि ऐसा करना आपको गंभीर बीमारियों का शिकार बना सकता है। जी हां डॉक्‍टर्स जरूरत से ज्‍यादा एंटीबायोटिक दवाओं को लेने पर डायरिया जैसी पेट की गंभीर बीमारियां होने की चेतावनी देते है।

आजकल की भागती-दौड़ती लाइफ में अक्‍सर लोग सिरदर्द या कहीं भी दर्द होने पर डॉक्‍टर की सलाह लिए बिना कोई भी एंटीबायोटिक खा लेते हैं और तबीयत ठीक होने तक ऐसा ही करते रहते हैं। लेकिन ऐसा करना आपकी हेल्‍थ के लिए नुकसानदेह हो सकता है। नारायणा सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल के इंटरनल मेडिसिन सीनियर कंसल्टेंट डॉक्‍टर सतीश कौल का कहना है, 'जरूरत से अधिक एंटीबायोटिक का सेवन आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। इससे आपको डायरिया जैसी पेट की बीमारियां हो सकती हैं। अगर आपको दवा से एलर्जी है तो गलत एंटीबायोटिक लेना भी एक समस्या बन सकता है।'

इसे जरूर पढ़ें: किन बीमारियों में इस्तेमाल कर सकते हैं एंटीबॉयोटिक्स, जानें इस बारे में सब कुछ

antibiotic medicine health inside

एक्‍सपर्ट की राय

उन्होंने यह भी कहा, 'किसी भी एंटीबायोटिक का गलत या जरूरत से ज्‍यादा कई समस्‍याएं जैसे इंफेक्शन जल्दी ठीक न हो पाना आदि का कारण भी बन सकता है। अगर आप बिना डॉक्टर की सलाह के किसी भी तरह का एंटीबायोटिक लगातार लेते रहेंगे तो खतरा बहुत ज्‍यादा बढ़ सकता है।'

डॉक्‍टर सतीश कौल ने कहा, 'वर्तमान में एंटीबायोटिक प्रतिरोधक क्षमता विश्व के सबसे बड़ी हेल्‍थ प्रॉब्‍लम्‍स में से एक बन गई है। हमें अधिक से अधिक लोगों को एंटीबायोटिक्स के सही इस्‍तेमाल के बारे में बताना चाहिए ताकि इस समस्या का निदान हो सके। हमें इस समस्या को गंभीरता से लेने की जरूरत है।'

एंटीबायोटिक दवाओं का सेवन अच्‍छा नहीं

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) के अनुसार, एंटीबायोटिक दवाएं, वायरस इंफेक्‍शन को रोकने और इलाज के लिए उपयोग की जाने वाली दवाएं हैं। एंटीबायोटिक प्रतिरोध तब होता है, जब इन दवाओं के उपयोग के जवाब में बैक्टीरिया अपना स्वरूप बदल लेता है। बिना जरूरत के एंटीबायोटिक दवा लेने से एंटीबायोटिक प्रतिरोध बढ़ने लगता है, जो कि वैश्विक स्वास्थ्य के लिए सबसे बड़े खतरों में से एक है। एंटीबायोटिक प्रतिरोध संक्रमण किसी भी देश में किसी भी आयुवर्ग और किसी को भी प्रभावित कर सकता है। साथ ही जब बैक्टीरिया एंटीबायोटिक के प्रतिरोध हो जाता है तो आम से संक्रमण का भी इलाज नहीं किया जा सकता।'

इसे जरूर पढ़ें: 30 की उम्र के बाद महिलाओं को हो सकती हैं ये 5 हेल्‍थ प्रॉब्‍लम्‍स

antibiotic medicine health inside

दूसरी ओर श्री बालाजी एक्शन मेडिकल इंस्टिट्यूट के इंटरनल मेडिसिन सीनियर कंसलटेंट डॉक्‍टर अरविन्द अग्रवाल ने आईएएनएस को बताया, 'आजकल सिरदर्द, पेटदर्द या बुखार होने पर हम बिना डॉक्टर की सलाह लिए कोई भी एंटीबायोटिक दवा ले लेते हैं। कई बार तो हम बिना किसी जरूरत के भी एंटीबायोटिक लेते रहते हैं। बिना जरूरत और रेगुलर एंटीबायोटिक लेते रहते से शरीर के माइक्रोब्स या बैक्टीरिया खुद को बदल लेते हैं जिससे एंटीबायोटिक्स उन्हें हानि नहीं पहुंचा पाते।'

अगर आप भी दर्द से बचने के लिए लगातार एंटीबायोटिक दवाओं का सेवन करती हैं तो इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद जरूर सोचें।

Source: IANS

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP