वजन कम नहीं हो रहा? कहीं मेटाबॉलिज्म को धीमा तो नहीं कर रहा थायराइड

अगर आपको वजन कम करने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो हो सकता है कि थायराइड की वजह से आपका मेटाबॉलिज्म स्लो हो रहा है। जानिए इस लेख में।
symptoms your metabolism is slowing down due to thyroid

हम सभी एक हेल्दी लाइफ जीना चाहती हैं और इसके लिए अपने वजन को बनाए रखना बेहद जरूरी होता है। लेकिन क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि आप लिमिट में खा रही हों, लेकिन फिर भी लगातार वजन बढ़ता जा रहा है या फिर बहुत अधिक काम किए बिना भी आपकी एनर्जी और मूड अक्सर डाउन रहता हो। यह एक संकेत है कि थायराइड की वजह से आपका मेटाबॉलिज्म स्लो कर रहा है। दरअसल, थायराइड एक ऐसा छोटा-सा ग्लैंड होता है जो हमारे शरीर के कई कामों में अहम् भूमिका निभाता है।

मसलन, एनर्जी से लेकर फैट बर्न करने व खाना डाइजेस्ट करने तक में इस ग्लैंड की भूमिका होती है। लेकिन जब ये ढंग से काम नहीं करता, तो सबकुछ गड़बड़ाने लगता है। ऐसे में वजन बढ़ने से लेकर बाल झड़ना और हमेशा थकान का अहसास होने लगता है। इसलिए अगर आपका मेटाबॉलिज्म स्लो हो रहा है या फिर लगातार वजन बढ़ रहा है तो ऐसे में इसे नजरअंदाज ना करें। तो चलिए आज इस लेख में सेंट्रल गवर्नमेंट हॉस्पिटल के ईएसआईसी अस्पताल की डाइटीशियन रितु पुरी आपको बता रही हैं कि थायराइड की वजह से किस तरह मेटाबॉलिज्म स्लो होने लगता है।

थायराइड किस तरह मेटाबॉलिज्म स्लो करता है?

थायराइ हार्मोन मेटाबॉलिज्म को स्लो कर सकता है। दरअसल, जब शरीर में थायराइड हार्मोन की मात्रा कम हो जाती है, तो ऐसे में शरीर की एनर्जी प्रोडक्शन भी कम हो जाती है। जिसका सीधा सा अर्थ है कि आपका शरीर धीरे काम करता है।

signs your thyroid is affecting your

जब शरीर स्लो हो जाता है तो इससे खाना भी धीरे पचता है, फैट भी धीरे बर्न होता है, और शरीर में अक्सर थकावट बनी रहती है।

इसे भी पढ़ें: क्या आप जानती हैं वजन चेक करने का सही समय और तरीका क्या है? चलिए डाइटिशियन से पूछ लेते हैं

थायराइड से मेटाबॉलिज्म स्लो होने पर नजर आते हैं ये संकेत

अगर थायराइड की वजह से मेटाबॉलिज्म स्लो होने लगता है, तो इससे शरीर में कुछ बदलाव व संकेत नजर आते हैं। मसलन-

  • पहले की ही तरह खाने और एक्टिव रहने के बावजूद वजन लगातार बढ़ना। डाइटिंग करने से भी कोई फर्क नजर ना आना। यह बताता है कि थायराइड की वजह से तो शरीर खाने को जल्दी नहीं जलाता और ऐसे में चर्बी जमा होती रहती है।

how to know if thyroid is causing weight gain

  • हर वक्त थकावट महसूस होना भी मेटाबॉलिज्म स्लो होने का संकेत होता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि, थायराइड शरीर को एनर्जी बनाने में मदद करता है और जब वो कम बनता है, तो शरीर स्लो काम करने लगता है।

इसे भी पढ़ें: थायराइड के कारण झड़ रहे हैं बाल, बढ़ रहा है गंजापन? ये 3 चीजें बन सकती हैं संजीवनी

  • जरूरत से ज्यादा ठंड होना या फिर हरवक्त हाथ-पैर हमेशा ठंडे रहना भी थायराइड की वजह से मेटाबॉलिज्म स्लो होने की ओर इशारा करता है। यह बताता है कि शरीर की गर्मी बनाने की ताक़त कम हो गई है। ऐसा थायराइड की वजह से हो सकता है।

  • थायराइड के स्लो होने से आंतें भी धीरे काम करने लग जाती हैं। जिसकी वजह से गैस, पेट सही तरह से साफ ना होना या फिर भारीपन का अहसास हो सकता है। यह भी कहीं ना कहीं आपके मेटाबॉलिज्म के स्लो होने का संकेत है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik, amazon

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP