ये संकेत बताते हैं कि आपके शरीर को नई डाइट नहीं, आराम की है सख्त जरूरत

आज के समय में हर कोई फिट, स्मार्ट व टोन्ड नजर आना चाहता है। अमूमन लोग खुद के लिए कुछ फिटनेस गोल्स सेट करते हैं और उन्हें पूरा करने के लिए डाइट पर ध्यान देना सबसे ज्यादा जरूरी माना जाता है।
signs that tells your body need rest instead of new diet
signs that tells your body need rest instead of new diet

अक्सर लोग एक खास तरह की डाइट को फॉलो करना शुरू भी करते हैं। लेकिन जब उससे रिजल्ट नहीं मिलता है तो वे दोबारा एक नई डाइट के साथ शुरुआत करते हैं। हो सकता है कि आप बार-बार ऐसा करते हों, लेकिन फिर भी आपको मनचाहे रिजल्ट ना मिल रहे हों। इसकी जगह आप खुद को थका हुआ, चिड़चिड़ा या अटका हुआ महसूस कर रही हों। ऐसे में मन में निराशा पैदा होती है। अक्सर जब हमें एनर्जी कम महसूस होना, ज्यादा भूख लगना या फिर बार-बार मूड स्विंग्स होते हैं तो हम इसके लिए डाइट को ही दोष देते हैं और एक नई डाइट शुरू करते हैं। लेकिन कई बार दिक्कत आपके खाने में नहीं, बल्कि सही तरह से आराम ना करने में होती है। दरअसल, कई बार शरीर जब खुद को काफी थका हुआ या तनाव में महसूस करता है तो वो खुद पर पांबदिया नहीं चाहता, बल्कि एक ब्रेक और आराम चाहता है। इसके लिए शरीर खुद कई तरह के संकेत भी देता है, जिसे अक्सर हम नजरअंदाज कर देते हैं। तो चलिए आज इस लेख में पावरलिफ्टिंग में नेशनल रिकॉर्ड होल्डर और एनीटाइम फिटनेस के फिटनेस ट्रेनर विनय माहौर आपको कुछ ऐसे ही संकेतों के बारे में बता रहे हैं, जो यह बताते हैं कि आपके शरीर को नई डाइट नहीं, बल्कि आराम की जरूरत है-

हर वक्त थकान महसूस करना

अमूमन जब हम हैवी वर्कआउट करते हैं, तब हमें थकान का अहसास होता है। लेकिन अगर आपको ऐसा लगने लगा है कि आपके पास एक्सरसाइज करने के लिए एनर्जी ही नहीं है या फिर रातभर सोने के बाद भी आप सुबह खुद को थका हुआ महसूस करते हैं तो यह एक संकेत है कि आपका शरीर स्ट्रेस में है। वह ज़्यादा थक चुका है और अब उसे आराम की जरूरत है। इस समय अगर आप बार-बार अपनी डाइट भी चेंज करते हैं, तब भी आपको वह रिजल्ट मिल ही नहीं पाता है, जिसकी आपने उम्मीद की होती है। स्ट्रेस दूर करने के लिए सही डाइट फॉलो करना जरूरी है।

signs that tells your body need rest instead of new diet1

जंक फूड खाने की इच्छा अचानक बढ़ जाना

अमूमन जब हम डाइट पर होते हैं तो अक्सर चिप्स, मिठाई व तला-भुना खाने से परहेज करते हैं। लेकिन अब अगर आपको बार-बार इन चीजों को खाने की इच्छा होती है तो यह एक संकेत है कि आपके साथ कुछ गड़बड़ है। यह आपके शरीर की थकान की ओर एक इशारा है। दरअसल, स्ट्रेस और थकान से भूख बढ़ाने वाले हार्मोन घ्रेलिन और भूख कम करने वाले हार्मोन लेप्टिन का बैलेंस बिगड़ जाता है, जिसकी वजह से आपको बार कंफर्ट फूड खाने का मन करता है। स्ट्रेस दूर करने के लिए हेल्थी फल खाना भी जरूरी है।

इसे भी पढ़ें-अगर आपके शरीर में दिखने लगे हैं ये लक्षण, तो समझिए होने लगा है तनाव का असर

signs that tells your body need rest instead of new diet2

बिना एक्सरसाइज मसल्स में दर्द होना

वर्कआउट करने के बाद मसल्स में दर्द या अकड़न होना आम बात है। लेकिन अगर आपने कोई एक्सरसाइज नहीं की, लेकिन फिर भी आपको उस दर्द व अकड़न का अहसास हो रहा है तो यह बताता है कि आपका शरीर काफी थक चुका है और अब उसे आराम की सख्त जरूरत है। दरअसल, शरीर की मसल्स व टिशूज की रिपेयर के लिए आराम की ज़रूरत होती है। लेकिन आराम ना मिलने और लगातार थकावट से सूजन बढ़ सकती है।

इसे भी पढ़ें-जब आप 24 घंटे उपवास करती हैं, तो शरीर कैसे रिएक्ट करता है?

signs that tells your body need rest instead of new dietS

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP