herzindagi
increased urination

सर्दियों में यूरिन रोकने की भूलकर भी न करें गलती, हो सकती हैं ये बीमारियां

सर्दियों में अधिक पेशाब आना सामान्य है, पर वहीं अगर पेशाब को अधिक देर तक रोक कर रखा जाए तो इसका शरीर पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है, जिसके कारण कई सारी स्वास्थ्य समस्याएं पेश आ सकती हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-01-09, 18:51 IST

क्या सर्दियों में आपको भी बार-बार पेशाब लगती है, पर आलस के कारण आप इसे रोक कर रखते हैं? या रात में सोते वक्त जब आपको पेशाब महसूस होती है तो आप इसे सुबह तक के लिए टाल देते हैं? तो आपको बता दें कि आपकी यह आदत आपकी सेहत पर काफी भारी पड़ सकती है।

दरअसल, पेशाब को देर तर रोक कर रखना कई सारी स्वास्थ्य समस्याओं को जन्म दे सकता है। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसी कुछ स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में बता रहे हैं, जो सर्दियों के दिनों में पेशाब को लंबे वक्त कर रोक कर रखने के कारण पेश आती हैं। 

 यह भी पढ़ें- इन घरेलू उपचारों का उपयोग करके बार-बार पेशाब आने पर नियंत्रण रखें

सर्दियों में क्यों बार-बार लगती है पेशाब?

सर्दियों के दिनों में पेशाब को रोक कर रखने के कारण होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं को जानने से पहले आपको यह समझना होगा कि आखिर किस वजह से सर्दियों में बार-बार पेशाब लगती है। दरअसल, ठंड में शरीर का तापमान सामान्य बनाए रखने के लिए ब्लड सर्कुलेशन तेज होता है। ऐसे में किडनी जैसे आंतरिक अंगों पर इसका दबाव पड़ता है और किडनी पर दवाब पड़ने के कारण मूत्र उत्सर्जन की दर भी बढ़ती है। इसके अलावा सर्दियों में पसीना कम निकलता है, ऐसे मे शरीर की गंदगी पेशाब के जरिए ही बाहर निकल पाती है। इसलिए सर्दियों में अधिक पेशाब निकलती है। 

सर्दियों में पेशाब रोकना हो सकता है खतरनाक

इस तरह से देखा जाए तो सर्दियों के दिनों में अधिक पेशाब आना सामान्य है और जब आप इसे रोक कर रखते हैं तो निश्चित तौर पर इसका शरीर पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। इसके कारण कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं पेश आ सकती हैं। चलिए अब इन समस्याओं के बारे में जान लेते हैं जो सर्दियों में पेशाब को रोक कर रखने के कारण होती हैं।

holding urine

यूरिन ब्लैडर का कमजोर पड़ना

पेशाब को रोक कर रखने के कारण यूरिन ब्लैडर कमजोर पड़ सकता है और इसके कारण यूरिन पर आपका नियंत्रण खो सकता है। ऐसी स्थिति में आपको पेशाब न रोक पाना, पेशाब करने के तुरंत बाद पेशाब महसूस होना या रुक-रुक कर पेशाब आने की समस्या पेश आ सकती है।

किडनी की समस्याएं

पेशाब को अधिक देर तर रोक कर रखने के कारण किडनी पर भी अतिरिक्त दबाव पड़ता है। क्योंकि शारीरिक परिस्थिति और गतिविधियों के आधार पर किडनी मूत्र का विसर्जन करती है। लेकिन जब उस मूत्र को अधिक देर तर रोक कर रखा जाता है तो इससे किडनी की कार्यप्रणाली पर गलत प्रभाव पड़ता है और इसके कारण वह डैमेज हो सकती हैं। इतना ही नहीं पेशाब रोकने के कारण पथरी का खतरा भी बढ़ता है।

यूरिन इंफेक्शन का खतरा

वहीं अधिक देर तक पेशाब रोकने के कारण यूरिन इंफेक्शन का खतरा भी हो सकता है। दरअसल, यूरिन पथ में देर तर यूरिन रहने के कारण  बैक्टीरिया पनपने की संभावना बढ़ जाती है और इस वजह से यूटीआई और दूसरे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। ऐसी स्थिति में पेशाब में जलन, पेशाब के साथ खून आना और पेट के निचले में हिस्से में तेज दर्द की समस्या होती है। इसलिए इनसे बच रहने के लिए बेहतर होगा कि आप यूरिन को अधिक देर तक रोक कर रखने की गलती न करें।

urine problem

सर्दियों में अधिक पेशाब पर ऐसे पा सकते हैं नियंत्रण

अब इतना तो समझ ही गए हैं कि पेशाब रोक कर रखना सेहत के लिए खतरनाक है, इसलिए यह गलती आप बिलकुल भी न करें। हां, आप सर्दियों में अधिक पेशाब या बार-बार पेशाब आने की समस्या को कुछ हद तक नियंत्रित कर सकते हैं। इसके लिए आप शरीर को गर्म रखें, प्यास लगने पर ठंडा पानी पीने के बजाय गर्म पानी का सेवन करें और साथ ही एक्सरसाइज करें ताकि शरीर से पसीने के माध्यम से गंदगी बाहर निकल सके। 

 

उम्मीद करते हैं कि सेहत से जुड़ी यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी और अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों और परिचितों के साथ शेयर करना न भूलें। वहीं अगर आपके पास भी सेहत से जुड़ी कोई समस्या या सवाल है तो आप हमें बता सकते हैं, हम आपकी समस्या के बारे में एक्सपर्ट से जानकारी हासिल कर आप तक पहुंचाएंगे। इसके लिए आप अपने सवाल हमें इस ईमेल आईडी (yashodhara.virodai@jagrannewmedia.com) पर भेज सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Urinary Tract Infection in Female: महिलाओं में यूरिन इंफेक्शन होने के ये हैं कारण, एक्सपर्ट से जानें UTI से बचने का तरीका

Image Credit:Freepik 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।