-1761305815625.webp)
रिश्ते में छोटी-मोटी बहस हो जाना आम बात है। ऐसे में कभी-कभी गुस्से में हम कुछ गलत भी बोल देते हैं, लेकिन जब वह तानों में बदल जाती है तो इसके कारण बच्चों की परवरिश पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। ऐसे में इन तानों का असर बच्चों की मानसिक सेहत और परिवेश पर पड़ता है। इसके कारण बच्चे असुरक्षित महसूस करना शुरू कर देते हैं। बच्चों के सामने आपसी ताने देने से न केवल तनाव बढ़ता है बल्कि वह घुटने लगते हैं। ऐसे में बता दें कि माता-पिता को बच्चों के सामने कुछ ताने देने से बचना चाहिए। आज हम इन तानों का जिक्र इस लेख में कर रहे हैं। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि माता-पिता को बच्चों के सामने कैसे ताने देने से बचना चाहिए। पढ़ते हैं आगे...
तुम बिल्कुल अपने पिता/माता पर गए हो - जब आप बच्चों की किसी गलती को पार्टनर के साथ छोड़ते हैं तो अनजाने में ही सही बच्चे, जिससे तुलना होती है तो उससे नापसंद करना शुरू कर देता है। उनका सम्मान करना भी बंद कर देता है।
-1761306079924.jpg)
तुम्हारी वजह से मेरी जिंदगी खराब हो गई - आप ये ताना पार्टनर को दे रही हैं, लेकिन इसके कारण बच्चे खुद को भी जिम्मेदार मानना शुरू कर देते हैं। इसके कारण बच्चा हमेशा डरा हुआ रह सकता है और छोटी-छोटी बातों पर दुखी हो सकता है।
पार्टनर की सैलरी या नौकरी पर ताना मारना - इसके कारण बच्चों को पैसों को लेकर एक गलत धारणा बनने लग जाती है। बच्चों को लगने लगता है कि प्यार से ज्यादा पैसा जरूरी है। ऐसे में करियर को लेकर हमेशा असुरक्षित महसूस कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें -पुराने तरीके नहीं छुड़ा पा रहे हैं बच्चों के हाथों से मोबाइल, अब एक बार जरूर ट्राई कर लें ये एक्सपर्ट टिप्स
तुम्हें तो कुछ आता ही नहीं है - यह ताना किसी भी रिएक्शन पर दिया जा सकता है। ऐसे में बच्चों को लगता है कि यदि कोई व्यक्ति गलती करे तो इस ताने के साथ उसे डाटना या मजाक उड़ाना सही लग सकता है जबकि ऐसा ही नहीं है।
-1761306093291.jpg)
मैं तुमसे तलाक ले रही हूं - ऐसी धमकी बेहद ही गंभीर हो सकती है। इससे न केवल बच्चों के दिमाग पर गहरा सदमा बैठ सकता है बल्कि इस ताने से लगातार डर मन में बैठ सकता है। ऐसे में इसका नकारात्मक प्रभाव बच्चों की पढ़ाई पर भी पड़ता है।
इसे भी पढ़ें -ये 5 संकेत बताते हैं कि आपका बच्चा स्ट्रेस में है, एक्सपर्ट से जानें तनाव दूर करने के तरीके
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Images: Freepik/pinterest
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।