herzindagi
side effects of consuming citrus fruit

खाने के बाद करेंगे खट्टे फलों का सेवन तो सेहत को होंगे ये नुकसान

अक्सर लोग अपना मील लेने के बाद फल खाना काफी पसंद करते हैं। हालांकि, अगर आप मील के बाद खट्टे फलों का सेवन करते हैं तो इससे आपको कई तरह के नुकसान उठाने पड़ सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-05-18, 12:28 IST

फलों का सेवन करना सेहत के लिए काफी अच्छा माना जाता है। अमूमन हम सभी कई तरह के फलों को अपनी डाइट का हिस्सा बनाते हैं। इनमें सिर्फ फाइबर ही अधिक नहीं होता है, बल्कि कई तरह के विटामिन व मिनरल्स भी पाए जाते हैं, जो हमारी ओवरऑल हेल्थ का ख्याल रखते हैं। हालांकि, फलों से आप सभी लाभ केवल तभी उठा सकते हैं, जब इन्हें सही समय पर खाया जाए। मसलन, अगर आप मील लेने के बाद खट्टे फलों का सेवन करते हैं तो इससे आपको फायदे की जगह नुकसान भी हो सकता है।

खट्टे फल जैसे संतरा, मौसमी, अंगूर और कीनू सभी खट्टे फल हैं, जिनमें विटामिन सी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। यह एक शक्तिशाली एंटी-ऑक्सीडेंट है जो इम्यून सिस्टम को सपोर्ट करता है और हेल्थ पर पॉजिटिव असर डालता है। लेकिन इन्हें मील के बाद कभी नहीं खाना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में सेंट्रल गवर्नमेंट हॉस्पिटल के ईएसआईसी अस्पताल की डाइटीशियन रितु पुरी आपको बता रही हैं कि मील के बाद खट्टे फलों का सेवन करने से आपको क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं-

पाचन संबंधी परेशानी होना

 digestion problems

अगर आप खाने के बाद खट्टे फलों का सेवन करते हैं तो इससे आपको पाचन संबंधी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। बहुत से लोगों को इसके कारण ब्लोटिंग, गैस या पेट में ऐंठन जैसी समस्या हो सकती है। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि खट्टे फलों में सॉल्यूबल फाइबर और फ्रुक्टोज आदि पाया जाताहै। खासतौर से, अगर किसी को आईबीएस आदि की शिकायत होती है, तो उन्हें अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत होती है।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: बार-बार तीखा खाने का करता है मन? ये स्वास्थ्य परिस्थितियां हो सकती हैं जिम्मेदार

एलर्जिक रिएक्शन

expert on citrus fruits

कुछ लोगों को मील के बाद खट्टे फल खाने से एलर्जिक रिएक्शन भी हो सकता है। हो सकता है किउन्हें खुजली, सूजन या सांस लेने में कठिनाई का सामना करना पड़े। हालांकि, ऐसा कम ही देखने में मिलता है, लेकिन यह भी एक साइड इफेक्ट है। यह समस्या उन लोगों में अधिक देखी जाती है, जिन्हें खट्टे फलों से एलर्जी होती है। वहीं, अगर आप मील के बाद बहुत अधिक मात्रा में खट्टे फल खाते हैं तो इससे भी आपको एलर्जिक रिएक्शन हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: क्या आप भी डेंटल फ्लॉस का इस्तेमाल करते हैं? जान लें

डेंटल हेल्थ पर असर पड़ना

bad dental health

मील के बाद खट्टे फलों का सेवन करना आपकी डेंटल हेल्थ पर भी नेगेटिव असर डाल सकता है। खट्टे फलों में हाई एसिडिटी समय के साथ दांतों के इनेमल को नष्ट कर सकती है। खासतौर पर, अगर आप इसका बार-बार या अधिक मात्रा में सेवन करते हैं। भोजन के बाद मुंह का पीएच पहले ही कम हो जाता है तो ऐसे में अगर खट्टे फलों का सेवन किया जाता है तो इससे दांतों के क्षरण का खतरा कई गुना बढ़ सकता है।

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

 

Image Credit- freepik

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।