पीरियड्स से पहले क्या आपको भी होता है पीडीडी?

पीरियड्स शुरु होने से पहले भी मूड स्विंग,चिड़चिड़ापन, एंग्जाइटी, जैसी समस्या होने लगती है। इसे हम प्रीमेंस्ट्रुअल डिस्फोरिक डिसऑर्डर के नाम से जानते हैं।

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-02-26, 13:15 IST
Pdd cause

पीरियड एक ऐसी प्राकृतिक प्रक्रिया है जिससे हर महिला को हर महीने गुजरना पड़ता है। पीरियड की शुरुआत ही यह बताती है कि आप मां बनने की क्षमता रखती हैं। महावरी के दौरान महिलाओं को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है जैसे दर्द, चिड़चिड़ापन, भूख की कमी, हेवी फ्लो...लेकिन कुछ महिलाएं ऐसी भी है जिन्हें पीरियड्स शुरु होने से पहले भी मूड स्विंग,चिड़चिड़ापन, एंग्जाइटी, जैसी समस्या होने लगती है। इसे हम प्रीमेंस्ट्रुअल डिस्फोरिक डिसऑर्डर (premenstrual dysphoric disorder) के नाम से जानते हैं। आइए जानते हैं क्या है यह पीडीड और क्यों होता है ऐसा

क्या है(पीडीडी) प्रीमेन्स्ट्रुअल डिस्फोरिक डिसऑर्डर?

premenstrual dysphoric disorder

पीडीडी यानी की प्रीमेन्स्ट्रुअल डिस्फोरिक डिसऑर्डर...पीरियड शुरू होने के 10 दिन पहले ही यह समस्या शुरू हो जाती है। दरअसल पीरियड्स होने से पहले महिलाओं के शरीर में कुछ हार्मोनल बदलाव आने लगते हैं। इसमें शरीर में सेरोटोनिन हार्मोन की कमी होने लगती है। ब्लड वेसल्स संकुचित होने लगता है। इसके कारण महिलाओं के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ता है जिसके कारण मूड स्विंग, चिड़चिड़ापन और गुस्सा बना रहता है। कई बार इसके लक्षण बड़े ही सीवियर होते हैं जो आपकी कार्यक्षमता को भी प्रभावित करते हैं।

प्रीमेन्स्ट्रुअल डिस्फोरिक डिसऑर्डर के लक्षण

menstrual dysphoric disorder

  • पीठ, कमर और पेट में ऐंठन
  • जी मिचलाना
  • पिंपल्स की समस्या का बढ़ जाना
  • सिर दर्द बना रहना
  • शरीर में कमजोरी महसूस होना
  • घबराहट होना
  • पाचन तंत्र का खराब होना
  • मूड स्विंग होना
  • गुस्सा आना
  • छोटी सी बात पर भी ज्यादा रिएक्ट करना
  • भूख ज्यादा लगा या काम लगा अनिद्रा
  • स्तन में दर्द या ढीलापन आना

यह भी पढ़ें-30 की उम्र पार करते ही करें ये 4 योगासन, दिखेंगी एकदम फिट

इस तरह से दूर करें लक्षण

  • नियमित रूप से एक्सरसाइज करें, इससे हैप्पी हार्मोन रिलीज होते हैं।
  • फाइबर युक्त फल और सब्जियों का सेवन करें।
  • मेडिटेशन से खुद को स्ट्रेस फ्री रखें।
  • स्मोकिंग से दूर रहें।

यह भी पढ़ें-स्मूथीज या जूस, नाश्ते में क्या है बेहतर ऑप्शन

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

image credit-Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP