महिलाओं में मूड स्विंग होना तो आम है, पर अगर आपकी मानसिक स्थिति में तेजी से बदलाव हो रहा है और इस पर आपका कंट्रोल खो चुका है तो फिर आपको इसे गंभीरता से लेने की जरूरत है। दरअसल, यह एक तरह की गंभीर मानसिक समस्या है, जिसका शिकार महिलाएं तेजी से हो रही हैं। असल में हम बात कर रहे हैं बाइपोलर डिसऑर्डर की, जिसके बारे में आजकल काफी चर्चाएं हो रही हैं, क्योंकि हाल के दिनों में कई सारे बॉलीवुड सेलेब्स भी सितारों के इससे पीड़ित होने की बात सामने आई है।
गौरतलब है कि बाइपोलर डिसऑर्डर से पीड़ित फिल्मी सितारों की लिस्ट में दिवगंत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत से लेकर पायल रोहतगी और कंगना रनौत जैसे सितारों के नाम शामिल हैं। इन फिल्मी सितारों के निजी जिंदगी के साथ इनके बाइपोलर डिसऑर्डर से पीड़ित होने की खबरों ने काफी सुर्खियां बटोरी हैं। वहीं देखा जाए तो असल जिंदगी में हमारे आसपास भी बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो इससे पीड़ित हैं। पर जानकारी के अभाव में वो न तो अपनी समस्या की पहचान कर पाते हैं और न ही उससे निजात पाने में समर्थ हो पाते हैं।
यह भी पढ़ें- मनोचिकित्सक का कहना है कि सुशांत सिंह राजपूत को बाइपोलर डिसऑर्डर था
ऐसे में हमने इस आर्टिकल के जरिए बाइपोलर डिसऑर्डर से जुड़ी सही जानकारी अपने रीडर्स तक पहुंचाने की कोशिश की है। इस आर्टिकल में हम बाइपोलर डिसऑर्डर के लक्षण, कारण और इसके उपचार की बात कर रहे हैं।
यह विडियो भी देखें
बाइपोलर डिसऑर्डर के उपचार की बात करें तो यह एक मानसिक बीमारी है, इसलिए इसके निजात के लिए मनोचिकित्सा (Psychotherapy) की जरूरत पड़ती है। पेशेवर मनोचिकित्सक इस स्थिति में पीड़ित व्यक्ति के मनोदशा के साथ उसके कारणों का समझते हुए उचित परामर्श दे सकता है। महिलाओं के मामले हार्मोनल असुंतलन को ठीक करने के लिए दवाएं दी जाती हैं। इसके अलावा बाइपोलर डिसऑर्डर से निजात के लिए खानपान से लेकर दिनचर्या को नियमित करना जरूरी है। दरअसल, नियमित दिनचर्या से शरीर में सेरोटोनिन और डोपामाइन जैसे न्यूरोट्रांसमीटर का संतुलन बढ़ता है और मानसिक अवसाद का खतरा कम होता है।
यह भी पढ़ें- सर्दियों में ज्यादा डिप्रेस होती हैं महिलाएं, डॉक्टर से जानिए कारण और बचाव के तरीके
उम्मीद करते हैं कि मेंटल हेल्थ से जुड़ी यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी और अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों और परिचितों के साथ शेयर करना न भूलें। साथ ही अपनी राय हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। जानकारी से भरपूर लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहिए आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।