
अपनी हेल्थ को बनाए रखने के लिए हम सभी अपनी डाइट पर विशेष तौर पर ध्यान देते हैं। कई बार लोग वजन कम करने के लिए डाइट का सहारा लेते हैं। लेकिन जब वे वापिस अपनी डाइट पर लौटते हैं तो ऐसे में उनका तेजी से वजन बढ़ने लगता है। ऐसे में जरूरी होता है कि आप अपनी डाइट को सही तरह से मैनेज करें। मसलन, आप रिवर्स डाइटिंग करके भी अपने वजन को आसानी से बनाए रख सकती हैं। अधिकतर लोगों को रिवर्स डाइटिंग के बारे में पता नहीं होता है, जिसके कारण वे इसे फॉलो करके अपनी हेल्थ को बरकरार नहीं रख पाते हैं।
रिवर्स डाइटिंग आपकी सामान्य डाइट या लो कैलोरी डाइट से बिल्कुल विपरीत होती है। इसमें आप कैलोरी कम करने की बजाय उसे और भी अधिक बढ़ा देते हैं। तो चलिए आज इस लेख में सेंट्रल गवर्नमेंट हॉस्पिटल के ईएसआईसी अस्पताल की डाइटीशियन रितु पुरी आपको बता रही हैं कि रिवर्स डाइट वास्तव में क्या होती है और आपकी बॉडी पर किस तरह काम करती है-
अमूमन लोग अपना वजन कम करने के लिए अपनी कैलोरी इनटेक को कम करते है। लेकिन रिवर्स डाइटिंग इससे बिल्कुल उलट होती है। इसका मुख्य उद्देश्य अपना वजन बढ़ाए बिना अपने डेली कैलोरी इनटेक को बढ़ाना होता है। इस डाइट के जरिए मेटाबोलिक रेट को बढ़ाने और बॉडी में जमा फैट को कम करने की कोशिश की जाती है। इसमें कैलोरी रिस्ट्रिक्शन के बाद कैलोरी सेवन बढ़ाने की कोशिश करता है।
रिवर्स डाइटिंग करने के पीछे कई उद्देश होते हैं। अमूमन वेट लॉस के दौरान हम बहुत कम कैलोरी लेते हैं। लेकिन जब हम नॉर्मल डाइट लेते हैं तो इससे वजन बढ़ना शुरू हो जाता है। लेकिन रिवर्स डाइटिंग के दौरान कैलोरी इनटेक को एक सिस्टमेटिक तरीके से बढ़ाया जाता है। जिससे आपका वजन बढ़ता नहीं है, बल्कि इस डाइट के दौरान भी आप कुछ हद तक अपना वजन कम कर पाते हैं। इस डाइट के जरिए आपके शरीर को आवश्यक सभी पोषक तत्व मिलते हैं। साथ ही साथ, आपका बॉडी मेटाबॉलिज्म भी बेहतर होता है। (फैड डाइट क्या होती है)
इसे भी पढ़ें:वेट लॉस डाइट फॉलो करने से मिलते हैं ये चार बड़े फायदे
रिवर्स डाइटिंग आमतौर पर किसी डाइट को फॉलो करने के बाद की जाती है। इसे कोई भी कर सकता है, फिर भले ही वह कोई बॉडी बिल्डर हो या फिर कोई खिलाड़ी। आमतौर पर, इस डाइट को लोग तब फॉलो करना पसंद करते हैं, जब वेट लॉस डाइट के बाद आपको वापिस नॉर्मल डाइट पर लौटना हो।
इसे भी पढ़ें:डाइटिंग शुरू करने से पहले जरूर करें ये चार काम

जब आप रिवर्स डाइटिंग करती हैं तो इससे आपकी बॉडी को कई तरह के फायदे मिल सकते हैं। मसलन-
रिवर्स डाइटिंग करने के यकीनन अपने कई फायदे हैं, लेकिन वास्तव में किसी भी डाइट को फॉलो करने से पहले किसी प्रोफेशनल डायटीशियन से कंसल्ट करना बेहद ही आवश्यक है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।