herzindagi
image

क्या डायबिटीज जितनी गंभीर नहीं होती है Pre-Diabetes ? एक्सपर्ट से जानें

क्या आप भी प्री डायबिटीज को हल्के में लेते हैं? अगर हां, तो एक्सपर्ट बता रहे हैं कि यह आपके लिए कितना गंभीर साबित हो सकता है।
Editorial
Updated:- 2025-04-07, 14:04 IST

डायबिटीज एक गंभीर रोग है,जिसका कोई इलाज नहीं है। डायबिटीज की चपेट में आने से पहले लोग प्री डायबिटिक फेज में रहते हैं।अक्सर लोगों को लगता है कि अभी प्री-डायबिटीज है यानी अभी डायबिटीज हुआ नहीं है, तो फिलहाल कोई चिंता की बात नहीं है। लेकिन ऐसा सोचने आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। प्री-डायबिटीज एक अलार्म है, एक चेतावनी, जिसे नजरअंदाज करना आगे चलकर गंभीर बीमारियों का कारण बन सकता है। इस बारे में न्यूरोलॉजिस्ट, डॉक्टर प्रियंका सहरावत ने हमारे साथ जानकारी साझा की है। Dr. Priyanka Sehrawat, Neurologist,MD Medicine and DM Neurology (AIIMS Delhi),MBBS (Lady Harding Medical College, Delhi)

प्री-डायबिटीज क्या होता है?

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Dr.Priyanka Sehrawat (@docpriyankasehrawat)

यह वह स्थिति होती है जब व्यक्ति का ब्लड शुगर लेवल सामान्य से ज्यादा लेकिन डायबिटीज रेंज में नहीं होता है।

  • फास्टिंग ब्लड शुगर- 100 से 126
  • खाना खाने के बाद 149- 200
  • HbA1C- 5.4- 6.4 %

क्या प्री-डायबिटीज खतरनाक है ?

डॉक्टर बताती हैं कि प्री-डायबिटीज को शुरुआती स्टेज नहीं समझना चाहिए। यह कार्डियोवैस्कुलर यानी दिल की बीमारी, स्ट्रोक, न्यूरोपैथी, जैसी गंभीर स्वास्थ्य जोखिम को जन्म दे सकती है।

यह भी पढ़ें-40 की उम्र में 30 की दिखेंगी और बुढ़ापा देरी से आएगा, तुरंत छोड़ दें ये बुरी आदतें

प्री-डायबिटिक लोग कैसे रखें ध्यान?

IS PRE DIABETIC SERIOUS

  • रिफाइंड फूड्स और फ्राइड चीजें छोड़ें।
  • वजन घटाने की कोशिश करें।
  • हाई फाइबर फूड्स लें।
  • हाई ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाले फूड्स से दूरी बनाएं।
  • हर दिन कम से कम 30 मिनट वॉक करें।

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें-क्या एंडोमेट्रियोसिस के कारण मिसकैरेज का खतरा हो सकता है? एक्सपर्ट से जानें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ

Image Credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।