herzindagi
image

क्या एंडोमेट्रियोसिस के कारण मिसकैरेज का खतरा हो सकता है? एक्सपर्ट से जानें

एंटोमेट्रियोसिस महिलाओं को होने वाली एक मेडिकल कंडीशन है। इससे प्रेग्नेंसी में काफी दिक्कत आती है। वहीं कुछ लोगों का सवाल होता है कि क्या इससे मिसकैरेज का खतरा भी बढ़ जाता है।
Editorial
Updated:- 2025-04-04, 16:06 IST

प्रेग्नेंसी एक महिला के जीवन का सबसे खूबसूरत पल होता है। जब कोई महिला प्रेग्नेंट होती है , तब वो अपना खास ख्याल रखती है कि कहीं उसके बच्चे को नुकसान न हो जाए। लेकिन कई बार कुछ ऐसी स्थिति आ जाती है जिससे कॉम्पलिकेशन पैदा हो जाती है, मिसकैरेज का खतरा बढ़ जाता है। एंडोमेट्रियोसिस ऐसी ही स्थिती है, जो न सिर्फ गर्भधारण को प्रभावित कर सकती है, बल्कि मिसकैरेज के जोखिम को भी बढ़ा सकती है। बहुत कम महिलाएं हैं, जिनको इस बारे में जानकारी होती है। चलिए इस बारे में विस्तार से जानते हैं एक्सपर्ट से Dr Nancy Nagpal Consultant Gynaecologist Salubritas Medcentre से

क्या एंडोमेट्रियोसिस के कारण मिसकैरेज का खतरा हो सकता है?

endometriosis and miscarraige

एंडोमेट्रियोसिस एक ऐसी स्थिति है जिसमें यूटरस के अंदर और बाहर असामान्य रूप से टिशू बढ़ने लगते हैं।  75 से 79 फीसदी महिलाएं इससे पीड़ित होती हैं। इस स्थिति में गर्भाशय में सूजन और भी कई तरह की जटलिताएं पैदा हो सकती है। यह सूजन ओवम यानी अंडाणु या एंब्रियो यानी भ्रूण को यूटरस की वॉल में इंप्लांट होने से रोकती हैं, जिससे प्रेग्नेंसी में कॉम्प्लिकेशन आने की संभावना को बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा एंडोमेट्रियोसिस के कारण गर्भाशय में स्कार बन सकते हैं, जो भ्रूण को सही से चिपकने नहीं देते हैं और इस वजह से मिसकैरेज का खतरा बढ़ जाता है। इससे हार्मोनल असंतुलन भी पैदा होता है। इससे शुरुआती ट्राइमेस्टर में मिसकैरेज की संभावना अधिक हो जाती है।

यह भी पढ़ें-अचानक वजन बढ़ने या घटने से लेकर बार-बार बीमार पड़ने तक, शरीर में पनप रही कई बीमारियों का संकेत देते हैं ये लक्षण

मिसकैरेज के जोखिम को कैसे करें कम?

endometriosis pregnancy complication

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें-क्या वाकई किसी क्रीम या टेबलेट के जरिए किया जा सकता है वजाइना को टाइट? जानें गायनेकोलॉजिस्ट की राय

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।


अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।