प्रेग्नेंसी एक महिला के जीवन का सबसे खूबसूरत पल होता है। जब कोई महिला प्रेग्नेंट होती है , तब वो अपना खास ख्याल रखती है कि कहीं उसके बच्चे को नुकसान न हो जाए। लेकिन कई बार कुछ ऐसी स्थिति आ जाती है जिससे कॉम्पलिकेशन पैदा हो जाती है, मिसकैरेज का खतरा बढ़ जाता है। एंडोमेट्रियोसिस ऐसी ही स्थिती है, जो न सिर्फ गर्भधारण को प्रभावित कर सकती है, बल्कि मिसकैरेज के जोखिम को भी बढ़ा सकती है। बहुत कम महिलाएं हैं, जिनको इस बारे में जानकारी होती है। चलिए इस बारे में विस्तार से जानते हैं एक्सपर्ट से Dr Nancy Nagpal Consultant Gynaecologist SalubritasMedcentre से
क्या एंडोमेट्रियोसिस के कारण मिसकैरेज का खतरा हो सकता है?
एंडोमेट्रियोसिस एक ऐसी स्थिति है जिसमें यूटरस के अंदर और बाहर असामान्य रूप से टिशू बढ़ने लगते हैं। 75 से 79 फीसदी महिलाएं इससे पीड़ित होती हैं। इस स्थिति में गर्भाशय में सूजन और भी कई तरह की जटलिताएं पैदा हो सकती है। यह सूजन ओवम यानी अंडाणु या एंब्रियो यानी भ्रूण को यूटरस की वॉल में इंप्लांट होने से रोकती हैं, जिससे प्रेग्नेंसी में कॉम्प्लिकेशन आने की संभावना को बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा एंडोमेट्रियोसिस के कारण गर्भाशय में स्कार बन सकते हैं, जो भ्रूण को सही से चिपकने नहीं देते हैं और इस वजह से मिसकैरेज का खतरा बढ़ जाता है। इससे हार्मोनल असंतुलन भी पैदा होता है। इससे शुरुआती ट्राइमेस्टर में मिसकैरेज की संभावना अधिक हो जाती है।
मिसकैरेज के जोखिम को कैसे करें कम?
- टाइम टू टाइम अपनी गाइनी से मिलती रहें।
- एंटी इंफ्लेमेटरी डाइट लें।
- हार्मोनल इंबैलेंस को मैनेज करने के लिए अच्छी नींद लें।
- मेडिटेशन और एक्सरसाइज के जरिए स्ट्रेस मैनेज करें।
- जरूरी हो तो कुछ मामलों में लेप्रोस्कोपिक सर्जरी से एंडोमेट्रियोसिस के टिशू को हटाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें-क्या वाकई किसी क्रीम या टेबलेट के जरिए किया जा सकता है वजाइना को टाइट? जानें गायनेकोलॉजिस्ट की राय
अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों