
प्रेग्नेंसी जहां एक महिला के लिए एक खूबसूरत एहसास है, वहीं दूसरी तरफ यह जर्नी काफी नाजुक होती है। इस 9 महीने हर एक कदम फूंक-फूंक कर रखना पड़ता है। प्रेग्नेंट महिलाओं को इस दौरान कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इन्हीं परेशानियों में से एक है ट्रैवल के दौरान सीट बेल्ट पहनना। सेफ्टी के लिहाज से सीट पहनना जरूरी होता है लेकिन क्या ऐसा करना सुरक्षित है?इस बारे में हमने हेल्थ एक्सपर्ट से बात की। Dr. Archana Dhawan Bajaj-Gynecologist, Obstetrician and IVF Expert, Nurture IVF Clinic, New Delhi ने इस बारे में जानकारी साझा की है।

चिकित्सा पेशेवर इस बार पर सहमति जताते हैं कि गर्भवती महिलाओं को सीट बेल्ट पहनना चाहिए। सीट बेल्ट दुर्घटना की स्थिति में आपको और आपके बच्चे को बचाने में सबसे प्रभावी तरीका है। दुर्घटना कब हो जाए इस बात का किसी को अंदाजा नहीं है,कार दुर्घटना प्लेसेंटा एब्डॉमिनल का कारण बन सकती है, इसमें प्लेसेंटा गर्भाशय से अलग हो जाता है, जिसके कारण रक्तस्राव होता है और कई मामलों में गर्भाशय फट सकता है। जो की मां और बच्चे दोनों के लिए जानलेवा हो सकता है। वहीं ट्रैवलिंग के दौरान अचानक झटका लगने से भी दिक्कत हो सकती है। इससे मिसकैरेज का खतरा बढ़ सकता है।
यह भी पढ़ें-अकेले रहने का मेंटल हेल्थ पर होता है बुरा असर, जानें

गर्भवती महिला को हमेशा सीट बेल्ट के निचले हिस्से को पेट के नीचे बांधना चाहिए,सीट बेल्ट बेबी बंप पर नहीं होनी चाहिए ऐसा करने पर आप कंफर्टेबल रहेंगी और शिशु को असहज महसूस नहीं होगा,टाइट सीट बेल्ट पहनने से बचें क्योंकि इससे पेल्विक एरिया और लोअर एब्डॉमिनल पर जोर पड़ सकता है। और कमर दर्द से बचने के लिए हमेशा बैक सपोर्ट जरूर लगाएं, प्रेग्नेंसी में लंबा ट्रेवल करने से बचें।
यह भी पढ़ें-वेजाइनल डिस्चार्ज के पीछे होते हैं ये 6 कारण, जानें डॉक्टर से मिलना कब है जरूरी
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।