
हम सभी को फ्लाइट में ट्रैवल करना बहुत पसंद होता है। ये एक जगह से दूसरी जगह पर कम समय में पहुंचने का असरदार तरीका है। सभी चाहते हैं कि उन्हें विंडो सीट ही मिले। अगर आप अक्सर फ्लाइट से ट्रैवल करती हैं तो जाहिर है कि आपने जरूर Exit Row या Emergency Exit वाली सीट भी देखी होगी। ये वही सीटें होती हैं जो फ्लाइट के इमरजेंसी डोर के पास होती हैं।
इन सीटों की सबसे बड़ी खासियत है कि आपको यहां लेगरूम यानी पैरों के लिए ज्यादा जगह मिल जाती है, लेकिन सिर्फ आराम के लिए इन सीटों को चुनना हमेशा सही फैसला नहीं होता, क्योंकि इनके साथ कुछ जिम्मेदारियां और शर्तें भी जुड़ी होती हैं। हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि इन सीटों को बुक करने से पहले आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए-

Exit Row सीटें आमतौर पर इमरजेंसी डोर के पास होती हैं। किसी भी इमरजेंसी में इन सीटों पर बैठे यात्रियों को फ्लाइट क्रू की मदद करनी होती है। जैसे दरवाजा खोलना, लोगों को बाहर निकलने का रास्ता बताना या एरिया को खाली करवाना। अगर आप इस जिम्मेदारी के लिए तैयार नहीं हैं या किसी वजह से जल्दी हिल-डुल नहीं सकते हैं, तो आपको इस सीट के लिए बुकिंग नहीं करनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें: खुशखबरी! इस फ्लाइट में ले जा सकेंगे दो पेट्स; यहां जान लें क्या है बुकिंग का पूरा प्रॉसेस
इन सीटों के सामने का हिस्सा खाली रखा जाता है ताकि जरूरत पड़ने पर लोग जल्दी निकल सकें। इसलिए यहां बैठे यात्रियों को अपना हैंड बैग या छोटा सामान पैरों के पास नहीं रखने दिया जाता है।
एयरलाइन के गाइडलाइंस बताते हैं कि हर यात्री को Exit Row सीट नहीं मिल सकती है। इन सीटों पर बच्चे, बुजुर्ग, प्रेग्नेंट महिलाएं या बीमार रहने वाले यात्रियों को नहीं बैठना चाहिए। इसका कारण साफ है कि इमरजेंसी के समय तुरंत एक्टिव होने वाले लोग ही यहां बैठ सकते हैं।

भले ही इन सीटों पर लेगरूम ज्यादा मिलता है, लेकिन हर बार ये कंफर्टेबल नहीं होती है। कई बार इन सीटों का बैक पूरी तरह पीछे नहीं झुकता, क्योंकि दरवाजे के पास ज्यादा जगह रखनी होती है। वहीं दरवाजे के पास होने की वजह से यहां हवा थोड़ी ठंडी या ड्राफ्टी भी महसूस हो सकती है। कई एयरलाइंस इन सीटों के लिए एक्स्ट्रा चार्ज भी लेती हैं।
अगर आप अकेले ट्रैवल कर रही हैं और फिजिकली फिट हैं, तो ये सीट आपके लिए अच्छी हो सकती है, लेकिन अगर आप परिवार के साथ हैं या किसी वजह से इमरजेंसी में हेल्प नहीं कर सकती हैं, तो बेहतर होगा कि आप नॉर्मल सीट की ही बुकिंग करें।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Freepik/Ai generated
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।