herzindagi
image

क्या बुखार में बच्चे को ब्रेस्टफीडिंग करना सुरक्षित है?

क्या बुखार होने पर मां, बच्चे को स्तनपान करा सकती है? क्या स्तनपान कराने से बच्चा भी बीमार हो सकता है? आइए जानते हैं ।
Editorial
Updated:- 2025-01-31, 15:15 IST

नवजात शिशु के लिए मां का दूध सबसे जरूरी होता है। यह सिर्फ बच्चे का पेट ही नहीं भरता है, बल्कि शिशु की सेहत के लिए भी जरूरी है। यह बच्चों के लिए सुरक्षा कवच की तरह काम करता है। वहीं, अक्सर यह सवाल उठता है कि क्या अगर मां बुखार से पीड़ित है, तो वह बच्चे को दूध पिला सकती है? बहुत ऐसे लोग हैं जो बुखार में बच्चे को दूध पिलाने से परहेज करते हैं, उन्हें लगता है कि इससे बच्चा भी बीमार पड़ जाएगा। इस बात में कितनी सच्चाई है,हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे ।

क्या बुखार में बच्चे को ब्रेस्टफीडिंग करना सुरक्षित है?

breastfeeding-mother

सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल और प्रिवेंशन के मुताबिक, बुखार में मां बच्चे को दूध पिला सकती है। मां के दूध में एंटीबॉडी होते हैं, जो बच्चे को बीमारी या किसी भी संक्रमण की चपेट में आने से बचाते हैं। यह शिशु के लिए पोषक का सबसे बड़ा स्रोत है। यह बच्चे को विटामिन और खनिज प्रदान करता है। मां का दूध किसी भी तरह के इंफेक्शन से लड़ने में मदद करता है। अगर मां बीमार है और स्तनपान कराने में असमर्थ है, तो वह दूध निकालकर शिशु को दे सकती है।

यह भी पढ़ें-स्मोकिंग से फेफड़े ही नहीं, किडनी को भी हो सकता है नुकसान

ब्रेस्टफीडिंग के दौरान बरतें ये सावधानियां

hand-drawn-mother-breastfeeding-her-child-illustration_23-2149222204

  • अगर मां को बुखार है तो बच्चे को दूध पिलाने से पहले अच्छे से हाथों की सफाई करें।
  • ब्रेस्टफीड कराने से पहले स्तन को तौलिए या टिशू से जरूर साफ करें।
  • ब्रेस्टफीडिंग के दौरान मास्क पहन कर रखें,ताकि बच्चे को संक्रमण का जोखिम न हो।
  • अगर दूध निकालने के लिए पंप का इस्तेमाल कर रही हैं तो पंप की अच्छी तरह से सफाई करें।
  • बुखार के दौरान मांओं को हाइड्रेशन का पूरा ध्यान रखना चाहिए।

यह भी पढ़ें-स्मोकिंग से फेफड़े ही नहीं, किडनी को भी हो सकता है नुकसान

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।