प्रेग्नेंसी में महिलाओं के शरीर में कई हार्मोनल और फिजिकल बदलाव आते हैं। पहले ट्राइमेस्टर में शरीर में ब्लड की मात्रा बढ़ जाती है, जिससे दिल पर सर्कुलेशन को लेकर दबाव पड़ जाता है। दिल पर दबाव पड़ने की वजह से कई बार धड़कनें भी तेज होने लगती हैं, यही वजह है कि प्रेग्नेंट महिलाओं को अपना पूरा ध्यान रखना चाहिए।
प्रेग्नेंसी एक नेचुरल प्रोसेस है, जिसमें हर महिला का शरीर अलग-अलग तरह से रिएक्ट करता है। लेकिन कुछ समय से ऐसी धारणा बनती है जा रही है कि प्रेग्नेंसी के दौरान दिल की बीमारियां बढ़ जाती हैं। इसे लेकर हमने एक एक्सपर्ट से भी बात की है। डॉ. सुकीर्ति जैन ने बताया है कि प्रेग्नेंसी में दिल की बीमारियां बढ़ सकती हैं या नहीं। डॉ. सुकीर्ति जैन, क्लाउडनाइन ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स, नवी मुंबई, वाशी में कंसल्टेंट ऑब्सटेट्रिक्स और गायनेकोलॉजिस्ट हैं।
प्रेग्नेंसी में महिलाओं के शरीर में कई बदलाव आते हैं, जिसमें से दिल भी है। दिल को प्रेग्नेंसी में ज्यादा काम करना पड़ता है क्योंकि वह मां और बढ़ते बच्चे दोनों की डिमांड को पूरा करता है। इस दौरान ब्लड की मात्रा 30 से 50 पर्सेंट तक बढ़ जाती है। एक्सपर्ट के मुताबिक, प्रेग्नेंसी में हार्ट रेट बढ़ जाती है। साथ ही प्रेग्नेंसी के शुरुआती दौर में ब्लड प्रेशर कम हो सकता है और आखिरी समय में बढ़ने लग सकता है। यह बदलाव नॉर्मल और प्रेग्नेंसी को सपोर्ट करने के लिए जरूरी माने जाते हैं। इन्हें एक हेल्दी महिला बिना किसी परेशानी के एडॉप्ट कर लेती है।
इसे भी पढ़ें- प्रेग्नेंसी में कितना वजन बढ़ना है नॉर्मल? एक्सपर्ट से लें सही जानकारी
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें- हेल्दी प्रेग्नेंसी के लिए फॉलो करें ये मॉर्निंग रूटीन, डिलीवरी में भी होगी आसानी
एक्सपर्ट के मुताबिक, सही मेडिकल केयर और मॉनिटरिंग के साथ दिल की बीमारी से जूझ रहीं महिलाओं की भी हेल्दी प्रेग्नेंसी हो सकती है। साथ ही किसी भी परेशानी से बचने के लिए रेगुलर पैरेंटल केयर की जरूरत होती है।
अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।