प्रेग्नेंसी में कितना वजन बढ़ना है नॉर्मल? एक्सपर्ट से लें सही जानकारी

महिलाओं का यह आम सवाल होता है कि आखिर प्रेग्नेंसी के दौरान कितना वजन बढ़ना सामान्य है? या फिर बढ़ते वजन के कारण किसी तरह की परेशानी तो नहीं होगी। खासकर अगर कोई महिला पहली बार मां बनने जा रही है तो उसके मन में ऐसे कई सवाल और आशंकाएं बनी रहती हैं।

weight gain in pregnancy

प्रेग्नेंसी का वक्त किसी महिला के लिए जितना अहम होता है, उतना ही यह वक्त उसके लिए नाजुक भी होता है। इस दौरान महिला कई तरह शारीरिक और मानसिक बदलावों के दौर से गुजर रही होती है। ऐसे में उसके मन में कई तरह के सवाल भी आते हैं। जैसे कि प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर के आकार और बढ़ते वजन को लेकर महिलाएं काफी दुविधा में रहती हैं।

महिलाओं का यह आम सवाल होता है कि आखिर प्रेग्नेंसी के दौरान कितना वजन बढ़ना सामान्य है? या फिर बढ़ते वजन के कारण किसी तरह की परेशानी तो नहीं होगी। खासकर अगर कोई महिला पहली बार मां बनने जा रही है तो उसके मन में ऐसे कई सवाल और आशंकाएं बनी रहती हैं। इसलिए इस बारे में हमने लखनऊ की गाइनेकोलॉजिस्ट डॉ. रेखा यादव से बात की और उनसे मिली जानकारी अपनी रीडर्स के साथ शेयर कर रहे हैं।

इन वजहों से प्रेग्नेंसी के दौरान बढ़ता है वजन

सबसे पहले बात कर लेते हैं कि प्रेग्नेंसी के दौरान वजन इतना तेजी से क्यों बढ़ता है, तो इसकी सबसे मुख्य वजह मां के शरीर में गर्भस्थ शिशु के वजन का शामिल होना है। इसके अलावा गर्भ के आकार में वृद्धि और उसमें भरा एमनीओटिक फ्लूइड भी वजन का कारण बनते हैं। इसके अतिरिक्त प्रेग्नेंसी में स्तन के आकार में भी वृद्धि होती है और इस तरह से कुल मिलाकर महिला के शरीर का वजन सामान्य से काफी बढ़ जाता है।

woman weight gain in pregnancy

बता दें कि गर्भवती महिला के शरीर के आकार और वजन में तेजी से बढ़ोत्तरी तीसरे महीने के बाद ही होती है। तीसरे महीने के बाद महिला के वजन में हर सप्ताह में लगभग एक किलोग्राम तक की वृद्धि हो सकती है।

प्रेग्नेंसी में कितना वजन बढ़ना है सामान्य?

डॉ. रेखा यादव बताती हैं कि प्रेग्नेंसी में वजन महिला के शरीर के आकार के अनुसार ही बढ़ता है। जैसे कि अगर महिला का पहले ही वजन बढ़ा हुआ है तो प्रेग्नेंसी में उसका वजन लगभग 16 किलो तक बढ़ सकता है। जबकि एक सामान्य कद काठी और संतुलित वजन वाली महिला में प्रेग्नेंसी के दौरान 12 से 16 किलो तक वजन की बढ़ोत्तरी देखने को मिलती है। वहीं अगर महिला के गर्भ में जुड़वा बच्चे पल रहे हैं तो ऐसे में 15 से 20 किलो तक वजन बढ़ना भी सामान्य ही माना जाएगा।

अधिक वजन का बढ़ना हो सकता है नुकसानदेह

प्रेग्नेंसी के दौरान वजन का बढ़ना सामान्य है, लेकिन अगर यह अनियंत्रित रूप से बढ़ने लगे तो फिर स्थिति मां और बच्चे दोनों के लिए घातक हो सकती है। अत्यधिक वजन बढ़ने के कारण होने वाले बच्चे में मैक्रोसोमिया की शिकायत हो सकती है।

बता दें कि नवजात बच्चे में मैक्रोसोमिया की स्थिति तब बनती है, जब प्रेग्नेंट महिला के खून में शुगर का स्तर इतना बढ़ जाता है कि वो गर्भनाल के जरिए गर्भस्थ शिशु के शरीर में प्रवेश कर जाता है। ऐसे में बच्चे में ज्यादा शुगर एकत्रित होने पर उसके पैंक्रियाज को इंसुलिन का अधिक उत्पादन करना पड़ता है और बच्चे में अतिरिक्त एनर्जी शरीर में फैट के रूप में जमा हो जाती है। ऐसे बच्चे सामान्य से बेहद मोटे होते हैं और इनके जन्म में भी कठिनाई आती है।

how to control weight in  pregnancy

असामान्य रूप से प्रेग्नेंसी में वजन बढ़ने के कारण महिला की नॉर्मल डिलीवरी में मुश्किलें पेश आती हैं और सी सेक्शन के जरिए डिलीवरी करानी पड़ती है। इसके अतिरिक्त ऐसी स्थिति में जन्में बच्चों में आजीवन डायबिटीज का खतरा बना रहता है। इसलिए बेहतर होगा कि प्रेग्नेंसी के दौरान बढ़ते वजन का निरीक्षण किया जाए और उसे नियंत्रण में रखने के लिए उचित खान-पान और शारीरिक गतिविधि का ध्यान रखा जाए।

अधिक वजन बढ़ने से गर्भवती को सी सेक्शन, प्रेगनेंसी के दौरान मधुमेह, हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत और मैक्रोसोमिया की समस्या हो सकती है। इसके अलावा अधिक वजन वाली माताओं के बच्चे का भविष्य में मोटापा और अन्य स्वास्थ्य समस्या होने की संभावनी हो सकती है।

उम्मीद करते हैं कि सेहत से जुड़ी यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी और अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों और परिचितों के साथ शेयर करना न भूलें। साथ ही अपनी राय हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

यह भी पढ़ें- वॉटर ब्रेक के बाद कितनी देर में हो जानी चाहिए डिलीवरी, गाइनेकोलॉजिस्ट से लें सही जानकारी

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit:Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP