herzindagi
image

Iron Deficiency ही नहीं, ओवरलोड भी है जानलेवा! इन अंगों को पहुंचता है नुकसान; डॉक्‍टर ने बताया

आयरन हमारे शरीर के ल‍िए एक जरूरी पोषक तत्‍व है। इससे हमें एनर्जी म‍िलती है। ज्‍यादातर लोग Iron Deficiency पर ही बात करते हैं, लेक‍िन इसकी अध‍िकता भी बेहद नुकसानदायक हो सकती है। इससे हमारे शरीर के कई अंगों को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचता है। इसके बारे में डॉक्‍टर व‍िस्‍तार से जानकारी दे रहे हैं।
Editorial
Updated:- 2025-12-15, 09:32 IST

हमारे शरीर को काम करने में ज‍िस तरह द‍िल, द‍िमाग, क‍िडनी, ल‍िवर और व‍िटाम‍िन्‍स-म‍िनरल्‍स अहम भूम‍िका नि‍भाते हैं, उसी तरह आयारन (Iron) का भी बहुत बड़ा रोल होता है। ये हमारे शरीर के ल‍िए जरूरी पोषक तत्‍व है। ये हीमोग्‍लोब‍िन बनाने, ऑक्‍सीजन पहुंचाने और एनर्जी प्रोड्यूस करने का काम करता है। आमतौर पर आपने देखा होगा क‍ि लोग आयरन की कमी (Iron Deficiency) के बारे में ही बात करते हैं, लेकिन क्‍या आपने कभी साेचा है क‍ि आयरन का ओवरडोज भी हो सकता है?

डॉ. सुनील राणा (एसोस‍िएट डायरेक्‍टर एंड हेड- इंटरनल मेड‍िस‍िन- यून‍िट III, एश‍ियन हॉस्‍प‍िटल, फरीदाबाद) बताते हैं क‍ि आयरन ओवरलोड होना भी उतना ही खतरनाक है। ये शरीर के कई अंगों को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है। डॉक्‍टर ने इसके बारे में व‍िस्‍तार से जानकारी दी है। आइए जानते हैं-

आयरन ओवरलोड कैसे होता है?

डॉक्टर सुनील राणा ने बताया क‍ि जब कोई व्यक्ति बिना क‍िसी टेस्‍ट के Iron Supplement लेता है, बार-बार इंजेक्शन लेता है या किसी जेनेट‍िक बीमारी जैसे हेमोक्रोमैटोसिस से जूझ रहा होता है, तो शरीर में आयरन जमा होने लगता है। इसके अलावा थैलेसीमिया जैसे मरीजों में बार-बार ब्लड ट्रांसफ्यूजन से भी आयरन ओवरलोड हो सकता है। उन्‍होंने बताया है क‍ि आयरन ओवरलोड होने से कई अंगों को नुकसान पहुंच सकता है।

यह भी पढ़ें- क्‍या आपको भी रात-भर नहीं आती नींद? एक्‍सपर्ट की ये पोटली रेमेडी करेगी कमाल, जान लें इस्‍तेमाल करने का तरीका

लिवर

लिवर शरीर में आयरन स्टोर करने का काम करता है। ऐसे में इसके ओपरलोड होने पर आयरन वहां जमा होकर सूजन, फैटी लिवर (Fatty Liver), सिरोसिस और गंभीर मामलों में लिवर फेलियर (Liver Failure) तक का कारण बन सकता है। लंबे समय तक अनियंत्रित आयरन ओवरलोड लिवर कैंसर का खतरा भी बढ़ा देता है।

fatty liver

दिल और ब्‍लड वेसेल्‍स

डॉक्टर ने बताया क‍ि ज्‍यादा आयरन दिल की मांसपेशियों में जमा होकर कार्डियोमायोपैथी, दिल की धड़कन अनियमित होने और हार्ट फेलियर जैसी समस्याएं पैदा कर सकता है। इससे हाई ब्‍लड प्रेशर (high blood pressure) और हार्ट अटैक (heart attack) का खतरा भी बढ़ सकता है।

पैंक्र‍ियाज

Pancreas में आयरन जमा होने से इंसुलिन बनना कम हो जाता है और इससे डायबिटीज का खतरा बढ़ जाता है। इसे ब्रॉन्ज डायबिटीज भी कहा जाता है।

त्वचा और हॉर्मोन सिस्टम

आयरन ओवरलोड होने से त्वचा में पिगमेंटेशन बढ़ जाता है, जिससे रंग भूरा या धूसर दिखने लगता है। हॉर्मोन बनाने वाले ग्‍लैंड्स जैसे थायरॉयड, पिट्यूटरी और एड्रिनल पर भी इसका बुरा असर पड़ सकता है।

iron supplements

सप्लीमेंट लेना हो सकता है नुकसानदायक

डॉक्‍टर सुनील राणा के मुताब‍िक, आयरन की कमी (Iron Deficiency) और अधिकता (Iron Overload) दोनों ही खतरनाक हैं। अगर सीरम फेरिटिन और आयरन लेवल नॉर्मल हों, तो सप्लीमेंट लेना नुकसानदायक हो सकता है। लंबे समय तक आयरन ओवरलोड अंगों को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है।

इन लक्षणों पर दें ध्‍यान

अगर किसी को थकान, जोड़ों में दर्द, पेट भारी रहना, दिल की धड़कन अनियमित होना, त्वचा का रंग गहरा पड़ना या लगातार ब्लड शुगर बढ़ना जैसी समस्याएं हों, तो आयरन लेवल की जांच तुरंत करानी चाहिए।

कैसे बचें आयरन ओवरलोड से?

  • आयरन सप्लीमेंट केवल डॉक्टर की सलाह पर लें।
  • हर छह से 12 महीने में सीरम फेरिटिन, ट्रांसफरिन सेचुरेशन जैसी टेस्‍ट करवाएं।
  • अगर हेमोक्रोमैटोसिस हो, तो नियमित जांच और इलाज जरूरी है।
  • थैलेसीमिया रोगियों को चेलेशन थेरेपी की जरूरत होती है, ताकि शरीर से एक्‍सट्रा आयरन निकल सके।

यह भी पढ़ें- ग्रीन टी के साथ भूलकर भी न लें ये 3 सप्लीमेंट्स! आपकी सेहत को पहुंच सकता है गंभीर नुकसान, क्‍या कहती है स्‍टडी?

आपको बता दें क‍ि आयरन शरीर को एनर्जी देता है, लेकिन ज्‍यादा मात्रा में यही पोषक तत्व जहर की तरह काम कर सकता है। इसलिए किसी भी सप्लीमेंट की शुरुआत से पहले एक बार जांच और डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी है।

तो अगर आप भी ऊपर बताए गए लक्षणों काे महसूस कर रही हैं, तो एक बार आयरन लेवल की जांच करा लें। इससे आप समय रहते इलाज करा सकेंगी। साथ ही अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।