herzindagi
image

क्‍या आपको भी रात-भर नहीं आती नींद? एक्‍सपर्ट की ये पोटली रेमेडी करेगी कमाल, जान लें इस्‍तेमाल करने का तरीका

आज के समय में ज्‍यादातर लोग रात-रातभर जाग कर गुजार देते हैं। कोई पूरी रात फोन पर रील स्‍क्रोल करता रहता है, ताे काेई बातें करता है। अगर आप भी उन्‍हीं में से हैं, ज‍िन्‍हें रात में ठीक से नींद नहीं आती, तो हम आपको एक ऐसे नुस्‍खे के बारे में बताने जा रहे हैं, जि‍से अपनाने से आपको चैन की नींद आएगी।
Editorial
Updated:- 2025-11-18, 16:19 IST

आजकल की भागदौड़ भरी ज‍िंदगी में लोगों का रूटीन एकदम से ब‍िगड़ गया है। न तो सही टाइम से खाना-पीना होता है और न ही सही समय पर सोना हो पाता है। कई लोग तो ऐसे हैं जो पूरी-पूरी रात जागकर गुजार देते हैं। अगर आप भी उन्‍हीं में से हैं, ज‍िसे रात में ठीक से नींद नहीं आती, बार-बार करवटें बदलनी पड़ती हैं या दिमाग शांत नहीं होता, तो आयुर्वेद का एक बहुत पुराना और आसानी से बनने वाला नुस्खा आपके काम आ सकता है।

इस नुस्खे को लोग ‘जादुई पोटली’ भी कहते हैं। ये पोटली बहुत ही नॉर्मल चीजों से बनती है, लेकिन इसके असर काफी अच्छे होते हैं। ये तनाव कम करती है, नर्वस सिस्टम को शांत करती है और नींद की क्वालिटी बेहतर बनाती है। हाल ही में  Eatfit24/7 की फाउंडर और न्‍यूट्र‍िशनि‍स्‍ट मुंबई की श्वेता शाह ने इंस्‍टाग्राम पर इसके बारे में जानकारी दी है। उन्‍होंने बताया है क‍ि ये पोटली कैसे बनती है और ये कैसे काम करती है। आइए जानते हैं-

sleepless night

पोटली बनाने के लिए क्या चाहिए?

इस पोटली को बनाने के लिए आपको बस तीन चीजें चाहिए, जो लगभग हर घर की रसोई में आसानी से मिल जाती हैं।

  • आधा कप सौंफ (Fennel seeds)
  • तीन काली मिर्च (Black peppercorns)
  • दो छोटी इलायची (Green cardamom)
  • एक नरम सूती कपड़ा

इसे भी पढ़ें: डॉक्‍टर ने बताया कॉफी पीने की ये 6 आदतें खराब कर रही आपकी हेल्थ, कहीं आप भी तो नहीं कर रही ये गलति‍यां?

पोटली कैसे बनाएं और कैसे इस्तेमाल करें?

इन तीनों मसालों सौंफ, काली मिर्च और इलायची को एक साथ लेकर सूती कपड़े में बांध लें। ध्‍यान रहे क‍ि मसाले बाहर न निकलें। आपकी जादुई पोटली तैयार है। अब इसे इस्तेमाल करना भी बहुत आसान है। रोलर, गर्मी या किसी और चीज की जरूरत नहीं है। रात में सोने से पहले बस इस पोटली को अपने पास रखें या अपने तकिए के नीचे रख दें। इन मसालों की हल्की और नेचुरल खुशबू धीरे-धीरे नाक तक जाती है और आपके दिमाग को आराम देती है। इससे तनाव कम होता है और नींद आने में मदद मिलती है। 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Shweta Shah (@shweta_shah_nutritionist)

ये पोटली असर कैसे करती है?

इस पोटली के तीनों मसाले मिलकर शरीर पर ये असर डालते हैं-

  • नर्वस सिस्टम को शांत करते हैं: जब दिमाग शांत होता है, तो बेचैनी और घबराहट कम होती है।
  • तनाव और चिंता कम करते हैं: इलायची और सौंफ की खुशबू मन को हल्का करती है। इससे शरीर रिलैक्स होता है।
  • हाजमा बेहतर करते हैं: जब हाजमा सही रहता है, तो नींद भी सुधरती है।

इस तरह ये छोटी-सी पोटली आपके शरीर को आराम देकर नींद लाने में मदद करती है।

good sleep

कब दिखेंगे नतीजे?

नेचुरल तरीकों में थोड़ा समय लगता है, इसलिए आपको रखने की जरूरत है।

  • 11 दिन बाद आपको अपने अंदर शांति महसूस होने लगेगी। नींद की क्वालिटी भी बेहतर दिखेगी।
  • 21 दिन बाद एक नई, ताजी पोटली बनाकर इस्तेमाल करना शुरू करें ताकि असर बना रहे।

नियमित तरीके से इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है। ये नुस्खा आसान भी है, सस्ता भी है और बनाने में सिर्फ दो मिनट का समय लगता है। इसे अपनाकर देखें, आपकी नींद धीरे-धीरे वापस आने लगेगी।

इसे भी पढ़ें: क्या Dark Chocolate बिगाड़ सकती है आपकी नींद? रात में चॉकलेट खाने से पहले जान लें ये जरूरी बातें

साथ ही अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit- Freepik/Ai Generated

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।