आमतौर पर हिचकी 1 मिनट में 4 से 6 बार के बीच होती है। बहुत तेजी हिचकी भी आम है जो बिना किसी विशेष कारण से शुरू होती है और कुछ ही मिनटों में चली जाती हैं। इसे अक्सर पेपर बैग में सांस लेने या सांस को रोकने से रोका जा सकता है।
दो लोयोला मेडिसिन न्यूरोलॉजिस्ट के अनुसार, हर किसी को हिचकी आती है, लेकिन कुछ लोगों को लगातार एक महीने तक हिचकी आती है। चीफ न्यूरोलॉजी निवासी, स्टेसिया रोउस और सहायक प्रोफेसर मैथ्यू वोडियाक के अनुसार, "इंट्रैक्टेबल हिचकी अधिक बार होना कई तरह की परेशानी का सबब हो सकता है।" लगातार हिचकी (दो दिनों से अधिक समय तक होने वाली) और अचूक हिचकी (एक महीने से अधिक समय तक होने वाली) आमतौर पर अंतर्निहित चिकित्सा स्थितियों से जुड़ा होता है।
Read more: हिचकी, छींक और उबकाई आए तो इन आसान से तरीकों से फौरन राहत पाएं
इससे ना केवल खाने, बल्कि लोगों से बात करने यहां तक की नींद में भी परेशानी हो सकती है और रोगी के जीवन की गुणवत्ता में काफी कमी आ सकती हैं। शोधकर्ताओं के अनुसार डायाफ्राम नामक मसल्स हृदय और फेफड़े को पेट से अलग करती है, जिसकी श्वसन में भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसमें कॉन्ट्रैक्शन या संकुचन होने से फेफड़ों में हवा के लिए जगह बनती है। जब डायफ्राम मसल्स का संकुचन बार-बार होने लगता है, तब हिचकियां आनी शुरू हो जाती है। और कभी-कभी इंटरकोस्टल मसल्स (पसलियों के बीच छोटी मसल्स) के रूप में एक हिचकी का वर्णन किया।
Image Courtesy: Shutterstock.com
नॉर्मल हिचकी ज्यादा खाने या कार्बोनेटेड ड्रिंक लेने से होती है। साथ ही चिंता या तनाव भी हिचकी का कारण बन सकते है। इसके अलावा अल्कोहल, मसाले या अन्य गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल या श्वसन ट्रैक्ट के कारण भी हिचकी होती है।
यह विडियो भी देखें
Read more: इस 1 कारण से हो सकता है आपके सिर के आधे हिस्से में तेज दर्द
वैसे तो हिचकी कुछ समय बाद अपने आप ठीक हो जाती है लेकिन ज्यादा समय तक हिचकी न रूकने पर आपको तुरंत कुछ करना चाहिए। लगातार ज्यादा देर तक हिचकी आने पर आप कुछ घरेलू उपाय कर सकते हैं। आइए जानते है हिचकी रोकने के घरेलू उपाय।
तो अगली बार आपको जब भी लगातार हिचकी आए तो इन उपायों को जरूर आजमाएं।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।