herzindagi
infections during pregnancy expert

प्रेग्‍नेंसी के दौरान परेशान करते हैं ये इंफेक्‍शन, ऐसे करें बचाव

प्रेग्‍नेंसी के दौरान कमजोर इम्‍यूनिटी और हार्मोन्‍स में बदलाव के कारण इंफेक्‍शन और रोगों के होने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में आप एक्‍सपर्ट के बताए कुछ टिप्‍स को आजमा सकते हैं।   
Editorial
Updated:- 2023-06-06, 19:12 IST

प्रेग्‍नेंसी के दौरान महिलाओं को अपने शरीर में कई बदलाव महसूस होते हैं। इन बदलावों के कारण महिलाओं के शरीर में कई इंफेक्‍शन और रोग हो सकते हैं। ऐसा इसलिए होता है, क्‍योंकि कमजोर इम्‍यून सिस्‍टम, हार्मोन और शरीर में बदलावों के कारण महिलाएं इंफेक्‍शन के प्रति ज्‍यादा सेंसिटिव हो जाती हैं।

यहां तक कि प्रेग्‍नेंसी के दौरान कई गंभीर इंफेक्‍शन हो सकते हैं, जो मां और शिशु दोनों के लिए हानिकारक हो सकते हैं। इसलिए प्रेग्‍नेंसी के दौरान रोगों और इंफेक्‍शन से बचने के उपायों के बारे में जानना जरूरी है। इसके बारे में हमें मधुकर रेनबो चिल्ड्रेन्स हॉस्पिटल के सीनियर कंसल्टेंट, एमबीबीएस, एमएस ऑब्सटेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी डॉक्‍टर साक्षी गोयल बता रही हैं।

प्रेग्‍नेंसी के दौरान होने वाले इंफेक्‍शन

urine infections during pregnancy

प्रेग्‍नेंट महिलाओं को वेजाइनल या यीस्ट इंफेक्‍शन जैसे कैंडिडिआसिस, जीबीएस, यूरिन मार्ग में इंफेक्‍शन (यूटीआई) हो सकते हैं। इसके अलावा, इन्फ्लुएंजा, मलेरिया और जीका जैसे इंफेक्‍शन भी परेशान कर सकते हैं। इन इंफेक्‍शन के कारण बेचैनी और अन्‍य कई समस्‍याएं हो सकती हैं। 

अगर सही समय पर ट्रीटमेंट नहीं कराया जाता है, तो बच्चे को नुकसान हो सकता है। मां बनने वाले महिलाओं को डिलीवरी के दौरान रेगुलर चेकअप कराना चाहिए, ताकी किसी भी इंफेक्‍शन का ट्रीटमेंट जल्‍द से जल्‍द किया जा सके। 

इसे जरूर पढ़ें: प्रेग्‍नेंसी के दौरान यूरिनरी ट्रैक्‍ट इन्फेक्शन क्‍यों होता है? लक्षण और उपचार जानें

प्रेग्‍नेंसी के दौरान होने वाले इंफेक्‍शन से कई तरह की समस्‍याएं हो सकती हैं। अगर सही समय पर ट्रीटमेंट नहीं किया जाता है, तो यूरिन मार्ग से इंफेक्‍शन (यूटीआई) किडनी तक चला जाता है और इंफेक्‍शन को फैलता है। इससे समय से पहले डिलीवरी हो सकती है या जन्म के समय शिशु का वजन कम हो सकता है। बैक्टीरियल वेजिनोसिस और वेजाइना में यीस्ट इंफेक्‍शन के कारण समय से पहले डिलीवरी या फीटल मेंब्रेन फटने का खतरा बढ़ सकता है।

यह विडियो भी देखें

प्रेग्‍नेंसी के दौरान इंफेक्‍शन रोकने के उपाय

प्रेग्‍नेंसी के दौरान इंफेक्‍शन को जल्‍दी से जल्‍द रोकना जरूरी होता है। एक्‍सपर्ट के बताए ये टिप्‍स प्रेग्‍नेंसी के दौरान होने वाले इंफेक्‍शन और रोगों को कम करने या उन्हें रोकने में मदद कर सकते हैं।

1.  हाइजीन का रखें ख्याल

washing hands to avoid infections during pregnancy

प्रेग्‍नेंट महिलाओं को साबुन और पानी से बार-बार, विशेष रूप से टॉयलेट का इस्‍तेमाल करने के बाद, भोजन करने से पहले, पालतू जानवरों को छूने या डायपर बदलने के बाद अपने हाथों को अच्‍छी तरह से धोना चाहिए।

2. बीमार लोगों से दूर रहें

प्रेग्‍नेंट महिलाओं को संक्रमित, विशेष रूप से फ्लू, चिकनपॉक्स, और हेपेटाइटिस जैसे वायरस फैलाने वाले इंफेक्‍शन से ग्रसित लोगों के संपर्क में आने से बचना चाहिए। उन्हें दूसरे लोगों के कप, बर्तन और तौलिए का इस्‍तेमाल करने से भी परहेज करना चाहिए।

3. वैक्सीनेशन

प्रेग्‍नेंट महिलाओं को खुद को और अपने शिशुओं को फ्लू, रूबेला और हेपेटाइटिस जैसे इंफेक्‍शन से बचाने के लिए वैक्‍सीनेशन लगवाने चाहिए। फ्लू शॉट जैसे वैक्‍सीनेशन प्रेग्‍नेंट महिलाओं के लिए सुरक्षित हैं और इनसे मां और शिशु, दोनों को सुरक्षा मिलती है।

4. खाने की हेल्‍दी आदतें

healthy diet to avoid infections during pregnancy

प्रेग्‍नेंसी के दौरान हेल्‍दी डाइड जरूरी होती है। प्रेग्‍नेंट महिलाओं को रोजाना विटामिन्‍स और मिनरल्‍स से भरपूर फल और सब्जियां खानी चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें: प्रेग्‍नेंसी के दौरान हर महिला को जरूर लगवानी चाहिए ये 3 वैक्‍सीन

5. रेगुलर चेकअप

प्रेग्‍नेंसी के दौरान रेगुलर चेकअप जरूरी होता है। इन चेकअप से इंफेक्‍शन और रोगों का जल्‍द पता लगता है, जिससे मां और शिशु को किसी भी नुकसान से बचाया जा सकता है।

 

प्रेग्‍नेंसी के दौरान इंफेक्‍शन होना आम बात है। लेकिन, इंफेक्‍शन का पता नहीं चलने या उनका इलाज नहीं कराने से अनेक गंभीर समस्‍याएं हो सकती हैं। अगर आपको भी प्रेग्‍नेंसी के दौरान कोई समस्या परेशान कर रही है, तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं और हम अपनी स्टोरीज के जरिए इसका हल करने की कोशिश करेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock & Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।