शिशु के बेहतर स्वास्थ्य के लिए जन्म के 6 महीने तक मां का दूध अच्छा माना जाता है। 6 महीने बाद से बच्चे को ब्रेस्टफीड कराने के साथ साथ थोड़ा बहुत आहार देना शुरू किया जाता है। मां अपने बच्चे की सेहत के लिए बहुत ज्यादा सतर्क रहती है और अच्छी देखभाल के लिए हर तरह की कोशिश करती हैं। वहीं कामकाजी महिलाएं ब्रेस्टफीडिंग को लेकर परेशान रहती हैं कि वह पूरे दिन बच्चे को ब्रेस्टफीड कैसे कराएं। केयरटेकर रखने के बाद भी बच्चे को फीड कराना एक बड़ी समस्या हो सकती है। अगर आपके मन में भी यही सवाल है, तो यह लेख आपको जरूर पसंद आएगा।
इस लेख में हम आपको ब्रेस्ट पंप के बारे में बताएंगे। यह कामकाजी मांओं के लिए एक अच्छा ऑप्शन है। ब्रेस्ट पंप की मदद से बच्चे को जब भी भूख लगे तो उसे दूध पीला सकते हैं। इस विषय पर हमने गायनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर शिखा गुप्ता से बातचीत की है। उन्होंने इसको स्टोर करने के साथ साथ इसके फायदे और नुकसान के बारे में बताया है। आइए जानते हैं ब्रेस्ट मिल्क स्टोर करने का सही तरीका।
ब्रेस्ट पंप एक ऐसी मशीन है जिसके द्वारा महिलाएं ब्रेस्ट मिल्क को स्टोर कर सकती हैं। इसके साथ ब्रेस्ट शील्ड आती है जो निप्पल पर फिट की जाती है। इसके बाद पंप को मैन्युअली ऑपरेट किया जाता है और पंप करने पर दूध बोतल में आ जाता है।
ब्रेस्ट पंप को यूज करना बेहद आसान है। इसके लिए केवल ब्रेस्ट शील्ड को अपने निप्पल के ऊपरी तरफ अच्छे से फिट करना है इसके बाद पंप की मदद से दूध की बोतल में दूध निकाल लें। इन दिनों मार्केट में इलेक्ट्रिक पंप मिल रहे हैं जिसमें केवल स्विच ऑन करने की जरूरत होती है। वहीं अगर आप मैन्युअल पंप का प्रयोग कर रही हैं, तो आपको इसे खुद से पंप करना होगा।
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ेंःWorld Breastfeeding Week: इन फूड्स से नेचुरली बढ़ता है ब्रेस्ट मिल्क, नई माएं डाइट में शामिल करें
बहुत सी महिलाएं दूध निकालने के लिए हाथों का इस्तेमाल करना पसंद करती हैं। अगर आप भी दूध को हाथों से निकालना चाहती हैं, तो फॉलो करें ये टिप्स।
एक्सपर्ट के अनुसार दूध को तुरंत निकालकर पिलाया जाए, तो यह बच्चे की सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है। ब्रेस्ट मिल्क निकालने के बाद रूम टेम्परेचर में तीन से चार घंटे तक खराब नहीं होता है। ब्रेस्ट पंप किया हुआ दूध बेबी की हेल्थ के लिए बाहर के दूध से बहुत अधिक फायदेमंद होता है।
इसे जरूर पढ़ेंःनवजात शिशु को गर्मी में नहीं होगी परेशानी, बस इन टिप्स का लें सहारा
पंप किया हुआ ब्रेस्ट मिल्क को गर्म करने की कोई जरूरत नहीं होती है। इसे आप बच्चे को रूम टेंपरेचर में भी फीड करा सकती हैं। अगर आप इस दूध को गर्म करना चाहती हैं, तो किसी बड़े बर्तन में गर्म पानी कर लें। इसके बाद इस पानी में दूध की बोतल को एक या दो मिनट के लिए रख दें। ब्रेस्ट मिल्क को गैस या फिर माइक्रोवेव में गर्म नहीं करना चाहिए। बेबी को दूध पिलाने से पहले इसे टेस्ट जरूर करें। इसके अलावा पिलाने से पहले बोतल को जरूर हिला लें। (ब्रेस्ट मिल्क को कैसे करें स्टोर)
एक्सपर्ट के अनुसार इन दिनों अधिकतर महिलाएं ब्रेस्ट पंप का उपयोग कर रही हैं। जिसकी वजह से कुछ समय बाद दूध आना बंद हो जाता है। ऐसे में बच्चे को मां का दूध नहीं मिल पाता है। तो आप कोशिश करें कि बच्चे को खुद से दूध पिलाएं। लैक्टेशन कि इस समस्या से बचने के लिए शरीर को हाइड्रेट रखें।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।