herzindagi
Tips to clean baby milk bottle with vinegar m

बच्चे की दूध की बोतल से आती है बदबू तो सिरके से इस तरह करें सफाई

बच्चे की दूध की बोतल को साफ करने के बाद भी रह जाती है महक, तो इस करें सफाई।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2022-05-10, 18:41 IST

शिशु की इम्यूनिटी बहुत ही नाजुक होती है। ऐसे में वह किसी भी बीमारी और इंफेक्शन की चपेट में आसानी से आ सकते हैं। बच्चों को बीमारियों से बचाने के लिए पेरेंट्स को बहुत अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। खासकर एक साल के दौरान बीमारियों का सबसे ज्यादा खतरा बना रहता है। ऐसे में बच्चे के कपड़े से लेकर उनकी दूध की बोतल साफ होनी चाहिए। अगर बोतल को साफ नहीं किया जाएगा तो, बैक्टीरिया और कीटाणु इसमें जमा हो सकते हैं।

कई बार गंदी बोतल में इकट्ठे बैक्टीरिया की वजह से बच्चों को उल्टी और दस्त की समस्या हो जाती है। शिशु की सेहत के लिए दूध की बोतल और उससे जुड़े सभी उपकरण को साफ करना बेहद जरूरी है। इसके लिए आप सिरका यानी विनेगर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इस लेख में हम आपको बच्चे की दूध की बोतल को सिरके से साफ करने का तरीका बताएंगे। आइए जानते हैं दूध की बोतल को साफ करने का आसान तरीका।

विनेगर से इस तरह करें सफाई

Tips to clean baby milk bottle with vinegar

बेबी को हेल्दी रखने के लिए बोतल के सभी हिस्से जैसे टीट, स्क्रू कैप और निपल को साफ करना जरूरी है। आइए जानते हैं बोतल को साफ करने के स्टेप बाय स्टेप तरीके।

  • सबसे पहले बोतल के सभी हिस्सों को अलग कर लें।
  • स्क्रू कैप से टीट को खींचकर बाहर निकाल लें।
  • बोतल को साफ करने के लिए गर्म पानी और विनेगर लें।
  • अब एक बड़ा बर्तन लें। इसमें गर्म पानी डाल लें।
  • अब इसमें डिटर्जेंट और विनेगर डालें।
  • फिर अब दूध की बोतल समेत सभी हिस्सों को पानी में डालकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • इसके बाद बोतल के सभी हिस्सों को ब्रश की मदद से साफ करें।
  • बोतल के किसी हिस्से पर दूध लगा है, तो उसे अच्छे से साफ कर लें।
  • अब बोतल को साफ पानी में डालकर अच्छे से धो लें।
  • लीजिए आपके बेबी की बोतल साफ हो गई है।
  • आप हर बार इस तरह से बोतल को साफ कर सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

दूध पिलाने के कितनी देर बाद बोतल धोना चाहिए?

बेहतर तो यही होगा कि आप दूध पिलाने के बाद जितनी जल्दी हो सके बोतल को साफ कर लें। दूध सूखने और जमने के बाद बोतल को साफ करने में काफी दिक्कत आती है। बोतल को धोने के लिए हमेशा गर्म पानी और साबुन का इस्तेमाल करना चाहिए। खासकर निप्पल धोते समय विशेष ध्यान रखने की जरूरत होती है क्योंकि इसमें जमा दूध आसानी से साफ नहीं होता है। (बच्चों के लिए बेस्ट डाइट)

इसे जरूर पढ़ेंःपांच से दस साल तक की उम्र के बच्चों को अवश्य खिलाएं ये फूड्स

निप्पल साफ करने का तरीका

Tips to clean baby milk bottle with vinegar ()

अक्सर महिलाएं दूध की बोतल तो साफ कर लेती हैं। लेकिन निप्पल साफ करने में काफी परेशानी होती है। अधिकतर समय निप्पल सही से साफ नहीं होता है। अगर आपके साथ भी यही दिक्कत आती है, तो आप इस तरीके से निप्पल को साफ कर सकती हैं। इसे साफ करने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप निप्पल को पूरी तरह से उलट दें। मतलब आप अंदर वाला हिस्सा बाहर कर दें। इसके बाद गर्म पानी में विनेगर और डिटर्जेंट डालकर निप्पल को अच्छे से साफ कर लें।

इसे जरूर पढ़ेंःटिफिन में बच्चों को ये हेल्दी खाना देकर आप भी रखें उन्हें हैप्पी

बोतल को रखें सूखा

नई मां बोतल को तो अच्छे से साफ कर लेती हैं। लेकिन इसके बाद गीली बोतल को बंद करके रख देती हैं जिसकी वजह से बोतल से बदबू आने लगती हैं। बता दें कि गीली बोतल में बैक्टीरिया जल्दी पनपने लगते हैं। इसी वजह से बोतल को धोने के बाद इसे अच्छे से सुखाकर रखें। बोतल को सुखाने के लिए आप कपड़े का यूज कर सकती हैं। कपड़े की मदद से बोतल को अच्छे से सूखा लें या फिर बोतल को नेचुरल हवा में सूखने दें। जब बोतल सूख जाए इसके बाद इसका ढक्कन लगाकर रख दें।

बच्चों की दूध की बोतल को साफ करना बेहद जरूरी है। इससे आपका बच्चा बीमारियों से दूर रहेगा। उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।