herzindagi
pubic area me khujli hona

कैसे पता चलेगा कि प्‍यूबिक एरिया में इंफेक्‍शन हो गया है?

प्यूबिक एरिया में इंफेक्शन पुरुष और महिलाओं दोनों को परेशान कर सकता है। आइए इसके लक्षण, कारण और शुरुआती संकेतों के बारे में जानें, जिनसे आप समय रहते सही इलाज करा सकती हैं। इसके बारे में डॉक्‍टर अश्विनी राठौड़ विस्‍तार से बता रही हैं।
Editorial
Updated:- 2025-09-26, 06:09 IST

क्‍या आप जानती हैं कि प्यूबिक एरिया में इंफेक्‍शन होना ऐसी समस्या है, जो महिलाओं को बहुत ज्‍यादा परेशान करती है। इस तरह का इंफेक्शन कई कारणों से हो सकता है, जैसे बैक्टीरिया या फंगल इंफेक्शन, पर्सनल हाइजीन की कमी, ज्‍यादा पसीना आना, टाइट कपड़े पहनना आदि। अगर समस्‍या का इलाज समय पर नहीं कराया गया, तो दर्द जलन, खुजली और सूजन जैसी समस्‍याओं को बढ़ा सकता है। आज हम आपको कुछ ऐसे लक्षणों के बारे में बता रहे हैं, जिनसे पता चलता है कि आपके प्‍यूबिक एरिया में इंफेक्‍शन हो गया है। साथ ही हम आपको प्‍यूबिक एरिया के इंफेक्‍शन से बचने के उपायों के बारे में भी बताएंगे। इसके बारे में हमें अंकोरा हॉस्पिटल फॉर वीमेन एंड चाइल्ड, पुणे की कंसल्टेंट ऑब्स्टेट्रिशियन, गायनेकोलॉजिस्ट और इंफर्टिलिटी स्पेशलिस्ट डॉक्‍टर अश्विनी राठौड़ विस्तार से बता रही हैं।

प्यूबिक एरिया में इंफेक्‍शन के लक्षण क्‍या हैं?

प्यूबिक एरिया में इंफेक्‍शन होने पर कुछ आम लक्षण दिखाई दे सकते हैं।

Fungal infection in pubic region

  • रेडनेस और सूजन
  • खुजली और जलन
  • दर्द और दाने

कुछ महिलाओं में कुछ और लक्षण भी दिखाई देते हैं, जो इंफेक्‍शन के प्रकार पर निर्भर करते हैं।

  • जरूरत से ज्‍यादा डिस्‍चार्ज- अगर आपकी वजाइना से डिस्चार्ज ज्‍यादा होता है, तो यह भी इंफेक्‍शन का संकेत है।
  • फंगल इंफेक्‍शन- फंगल इंफेक्‍शन, जैसे कि यीस्ट इंफेक्शन होने पर, सफेद और दही जैसा गाढ़ा डिस्‍चार्ज हो सकता है, जिसके साथ बहुत ज्‍यादा खुजली होती है।
  • बैक्टीरियल इंफेक्‍शन- बैक्टीरियल इंफेक्‍शन के कारण पीले या हरे रंग का डिस्‍चार्ज हो सकता है, जिसमें बदबू भी आ सकती है।
  • वायरल इंफेक्‍शन (जैसे हर्पीस)- इस इंफेक्‍शन के कारण वजाइना पर फफोले या छाले हो सकते हैं, जिनमें दर्द भी होता है।
  • फुंसी और घाव- शेविंग या इनग्रोन बालों के कारण भी त्वचा पर फुंसी और मवाद से भरे दाने हो सकते हैं।
  • सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज(STIs)- एसटीडी से भी प्‍यूबिक एरिया पर बुरा असर होता है, जिससे पेशाब करते समय दर्द या जलन हो सकती है और जरूरत से ज्‍यादा डिस्‍चार्ज भी हो सकता है।

इसे जरूर पढ़ें: प्यूबिक हेयर हटाने का सही तरीका क्या है? एक्सपर्ट से जानें

इंफेक्‍शन से बचाव के लिए क्या करें?

इंफेक्‍शन से बचने और बिगड़ने से रोकने के लिए कुछ आसान उपाय अपनाए जा सकते हैं।

cotton panty to avoid pubic area infection

  • साफ सफाई का ध्‍यान रखें। जी हां, अपने प्‍य‍ूबिक एरिया को हमेश साफ और ड्राई रखें। यह इंफेक्‍शन को रोकने का सबसे अच्‍छा तरीका है।
  • इंफेक्‍शन से बचने के लिए सही कपड़े पहनें। कॉटन के ढीले-ढाले अंडरवियर पहनें। बहुत ज्‍यादा टाइट कपड़े पहनने से बचें, क्योंकि इससे हवा के संचार को रोकते हैं और नमी पैदा कर सकते हैं, जिससे इंफेक्‍शन का खतरा बढ़ जाता है।
  • रोजाना और पसीना आने के बाद अंडरवियर जरूर बदलें।
  • तौलिया और रेजर जैसी पर्सनल चीजें किसी के साथ शेयर न करें।
  • सेक्‍शुअल रिलेशन के दौरान सेफ्टी का ध्‍यान रखें।
  • बहुत ज्‍यादा खुजाने से बचें, क्योंकि इससे इंफेक्‍शन ज्‍यादा फैल सकता है।

इसे जरूर पढ़ें: महिलाओं का प्यूबिक एरिया में फैट क्यों बढ़ता है? एक्सपर्ट बता रहे हैं कारण

यदि आपके लक्षण कुछ दिनों के बाद भी ठीक नहीं होते हैं या यदि आपको बहुत ज्‍यादा दर्द, बुखार या घाव बढ़ते हुए दिख हैं, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। समय पर इलाज कराना बेहद जरूरी है। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।