पीसीओएस यानी कि पॉली सिस्टिक ओवरी सिंड्रोम यह महिलाओं में होने वाली एक गंभीर समस्या है। आज कल बड़ी संख्या में महिलाएं इस समस्या का सामना कर रही हैं। 18 साल से लेकर 35 साल तक की महिलाएं तेजी से इसकी चपेट में आ रही हैं। इस स्थिति में महिला के अंडाशय से एग समय से पहले ही रिलीज होने लगती है और बाद में यह सिस्ट में बदल जाते हैं। इसके कारण अनियमित मासिक धर्म,मोटापा, बालों का झड़ना,पिंपल्स और गर्भधारण करने में परेशानी हो सकती हैं। वहीं पीसीओएस के कारण महिलाओं की मेंटल हेल्थ भी खराब हो जाती है। आइए जानते हैं इसके कारण और लक्षण। इस बारे में हेल्थ एक्सपर्ट Dr. Archana Dhawan Bajaj- Gynecologist, Obstetrician and IVF Expert, Nurture IVF Clinic, New Delhi जानकारी दे रही हैं।
आपको बता दें कि महिला के प्रजनन चक्र में प्राथमिक हार्मोन एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन होते हैं। लेकिन इस समस्या में मेल हार्मोन एंड्रोजन का स्तर बढ़ जाता है और प्रोजेस्टेरोन हार्मोन की मात्रा कमने लगती है। हार्मोन में उतार चढ़ाव सेरोटोनिन के स्तर पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है। यह मूड, नींद चक्र और भूख को नियंत्रित करता है। इसके कारण महिलाओं में मूड स्विंग्स, तनाव और चिड़चिड़ापन देखने को मिलता है।
पीसीओएस से पीड़ित महिलाओं में आत्मविश्वास की कमी देखने को मिलती है। पीड़ित महिलाएं अक्सर खुद को दूसरों से कंपेयर करती हैं जिस वजह से उन्हें स्ट्रेस होने लगता है।
सेरोटोनिन जिसे हैप्पी हार्मोन के नाम से जाना जाता है इसकी कमी के कारण मूड स्विंग्स, बात-बात पर गुस्सा होना,उदासी महसूस होने लगता है।
पीसीओएस में शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं जैसे वजन का बढ़ना, मुंहासे आना बालों का झड़ना शामिल है। इन सभी चीज़ों को देखकर महिलाएं तनाव में रहने लगती है और धीरे-धीरे एंग्जाइटी और डिप्रेशन जैसी समस्या हो जाती है। महिलाएं खुद को कम फिजिकली अट्रैक्टिव मानने लगती हैं।
यह विडियो भी देखें
यह भी पढ़ें-PMS में मूड स्विंग्स के पीछे होते हैं ये 5 कारण
यह भी पढ़ें-पीरियड के बाद वेजाइना में होती है खुजली? छुटकारा पाने के लिए करें ये उपाय
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
image credit-Freepik
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।