पीरियड के बाद वेजाइना में खुजली होने से काफी असहजता महसूस होती है। वैसे तो यह महिलाओं में होने वाली एक आम समस्या है। लेकिन, ध्यान रखें कि असामान्य डिस्चार्ज या दर्द के साथ अगर खुजली बनी रहती है, तो इसके लिए महिला रोग चिकित्सक से सलाह लेना जरूरी होता है। हालांकि, आप वेजाइना की खुजली से छुटकारा पाने के लिए कुछ घरेलू उपाय भी कर सकती हैं। तो चलिए क्लाउडनाइन अस्पताल की महिला रोग और प्रसूति विभाग की निदेशक डॉ. चेतना जैन से जानते हैं प्राइवेट पार्ट में हो रही इचिंग से राहत पाने के कुछ आसान, प्रभावी और घरेलू उपाय के बारे में।
प्राइवेट पार्ट के पास गंदगी रहने से उसमें खुजली की समस्या होती है। इसके लिए जरूरी है कि आप इसे हल्के हाथों से सादे पानी से धोएं और साफ तौलिये से पोंछ लें। इस एरिया में कठोर साबुन या गंधित उत्पादों के यूज करने से बचें। यह त्वचा को खराब कर सकते हैं।
नारियल तेल में एंटी-इन्फ्लेमेटरी और मौसमी गुण होते हैं। ऐसे में, वेजाइना पर थोड़ा सा नारियल तेल लगाकर आप त्वचा पर हो रही खुजली को शांत कर सकती हैं।
टी ट्री तेल को कोकोनट तेल या जैतून तेल के साथ मिलाकर प्राइवेट पार्ट वाली त्वचा पर लगाएं। इससे पीरियड के बाद हो रही खुजली और जलन की समस्या को शांत कर सकती हैं। दरअसल, टी ट्री तेल में प्राकृतिक एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो खुजली से राहत दिलाने में मदद कर सकते हैं।
एलोवेरा जेल वेजाइना की त्वचा पर हो रही खुजली से राहत दिलाने के लिए कारगर होता है। हालांकि, इसे कम मात्रा में ही लगाएं।
यह विडियो भी देखें
वेजाइना में सुगंधित उत्पादों या कठोर रसायनों वाले किसी भी प्रोडक्ट के इस्तेमाल से आपको बचने की जरूरत है। यह वेजाइना को प्रभावित कर सकता है।
पर्याप्त पानी पीने से आपकी त्वचा भी हाइड्रेट रहती है, जिससे पीरियड के बाद होने वाली खुजली की समस्या से छुटकारा पा सकती है।
इसे भी पढ़ें- प्राइवेट पार्ट में होती है खुजली और इन्फेक्शन तो इन होम रेमेडीज से मिलेगी तुरंत राहत
वेजाइना की अच्छी केयर और इस एरिया में खुजली से बचने के लिए आप सूती अंडरवियर का चुनाव करें। ताकि बेहतर प्राइवेट पार्ट में भी हवा की पहुंच सके।
ध्यान रखें, यदि खुजली इन उपायों को करने के बाद भी ठीक नहीं होती है या और भी ज्यादा बढ़ जाती है, तो आपको विशेषज्ञ से सलाह लेना चाहिए ताकि किसी गंभीर संक्रमण या समस्या का पता लगाया जा सके।
इसे भी पढ़ें- प्राइवेट पार्ट में होती है खुजली और जलन? इंटीमेट हाइजीन से जुड़ी इन आदतों में करें बदलाव
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- Herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।