herzindagi
image

दिन में कितनी बार Toilet जाना नॉर्मल है? जान लें Bowel Movement का सही नियम, वरना हो सकती है बड़ी दिक्कत

जब आपका पेट साफ होता है, ताे सारा काम आसान हो जाता है। भारीपन नहीं महसूस होता है, लेक‍िन क्‍या आपने कभी सोचा है क‍ि द‍िन में क‍ितनी बार टॉयलेट जाना नॉर्मल होता है? अगर नहीं, तो हम आपको इसके बारे में व‍िस्‍तार से जानकारी देने जा रहे हैं।
Editorial
Updated:- 2025-11-13, 13:23 IST

हम सभी सुबह उठकर सबसे पहले टॉयलेट जाते हैं। कुछ लोग द‍िन में एक बार ही जाते हैं, जबक‍ि कुछ लोगों को कई बार जाना पड़ता है। जब आपका पेट साफ होता है, ताे सारा काम आसान हो जाता है। भारीपन नहीं महसूस होता है, लेक‍िन क्‍या आपने कभी सोचा है क‍ि द‍िन में क‍ितनी बार टॉयलेट जाना नॉर्मल होता है? आमतौर पर लोग इस बारे में ज्‍यादा ध्‍यान नहीं देते हैं, लेक‍िन ये हमारी हेल्‍थ के ल‍िए जरूरी जानकारी है।

हमारे शरीर में Bowel Movement (शौच) और पेशाब का सही नियम जानना इसलिए जरूरी है, क्योंकि अगर इसमें कोई बड़ी या लगातार दिक्कत आ रही है, तो ये किसी बड़ी बीमारी का संकेत हो सकती है। ऐसे में ये जानना जरूरी है क‍ि द‍िन में क‍ितनी बार टायलेट जाना जरूरी है और कब डॉक्‍टर से सलाह लेने की जरूरत है। आइए जानते हैं-

poop habits (1)

Scandinavian Journal of Gastroenterology में छपी एक स्‍टडी बताती है क‍ि हेल्‍दी लोग हफ्ते में तीन बार से लेकर दिन में तीन बार तक टॉयलेट जाते हैं, यानी हर किसी का शरीर अलग होता है और ये फर्क बिलकुल नॉर्मल है। जब तक पेट आराम से साफ होता है और मल बहुत सख्त या बहुत ढीला नहीं है, तब तक घबराने की जरूरत नहीं होती है। इसका मतलब अगर आप हफ्ते में तीन बार से कम नहीं जाते हैं और दिन में तीन बार से ज्‍यादा टॉयलेट नहीं जाते हैं, तो आपकी आदत नॉर्मल मानी जाती है।

इसे भी पढ़ें: टॉयलेट बाउल की कर ली अच्छे से सफाई, फिर भी पानी हो रहा जाम? जानें कारण और कैसे ठीक कर सकती हैं आप

पेट साफ होने की नॉर्मल आदत क्या है?

बहुत से लोगों का मानना है क‍ि रोज एक बार टॉयलेट जाना जरूरी है, लेकिन ऐसा नहीं है। अगर आप हफ्ते में तीन बार से लेकर दिन में तीन बार तक जाते हैं, तो यह भी नॉर्मल है। जरूरी बात ये है कि आपकी अपनी रूटीन बनी रहे। अगर अचानक फर्क दिखे, जैसे पहले रोज जाते थे और अब तीन दिन में एक बार, तो ये शरीर का इशारा हो सकता है कि कुछ गड़बड़ है।

poop habits (2)

आपको बता दें क‍ि हर क‍िसी का डाइजेस्‍ट‍िव स‍िस्‍टम अलग तरीके से काम करता है। असल बात ये नहीं है क‍ि आप क‍ितनी बार टॉयलेट जाते हैं, बल्‍कि‍ ये है क‍ि आपका पैटर्न एक जैसा है या नहीं। अगर अचानक से आपको कई बार टॉयलेट जाना पड़ रहा है, तो आपको उस पर ध्‍यान देने की जरूरत है। अगर हफ्ते में तीन से कम बार पेट साफ होता है और मल बहुत सख्त या दर्द के साथ आता है, तो इसे कब्ज (Constipation) माना जाता है। ऐसा तनाव, पानी की कमी, दवाई या ट्रैवल के कारण भी हो सकता है।

आसानी से पेट साफ करती हैं ये आदतें

  • फल, सब्जियां, दालें और अनाज खाने से मल आसानी से निकलता है।
  • दिन में आठ गिलास पानी जरूर पिएं।
  • रोजाना थोड़ी देर टहलना या हल्का व्यायाम करने से भी आंतें एक्टिव रहती हैं।
  • टेंशन या टॉयलेट जाने की इच्छा को बार-बार टालना भी समस्या बढ़ा सकता है।
  • थायरॉइड, डायबिटीज या IBS जैसी बीमारियां भी असर डालती हैं।

कब समझें कि समस्या बढ़ रही है?

अगर हफ्ते में तीन से कम बार पेट साफ होता है और साथ में पेट फूलना, दर्द या पूरा पेट साफ न होने का एहसास रहता है, तो ये कब्ज के लक्षण हैं। ऐसे में आपको फाइबर और पानी की मात्रा बढ़ा देनी चाह‍िए। नियमित समय पर खाएं और हल्का व्यायाम करें। अगर फिर भी राहत न मिले या मल में खून, वजन कम होना या दर्द हो, तो डॉक्टर से जरूर मिलें।

इसे भी पढ़ें: कभी Toilet Paper खरीदना भी माना जाता था अजीब, आज बना हर घर की जरूरत; जानें कैसे हुई इसकी शुरूआत

हर किसी का शरीर अलग होता है, इसलिए टॉयलेट जाने की सही गिनती भी सबके लिए अलग होती है। ज्यादातर लोग हफ्ते में तीन बार से लेकर दिन में तीन बार तक जाते हैं, और ये नॉर्मल है। जरूरी ये है कि आपका पेट साफ हो और आदत बनी रहे।

अगर आपको ये स्‍टोरी अच्‍छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik/shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।