herzindagi
how to clean toilet seat yellow stains with lemon baking soda with detergent powder

टॉयलेट सीट की सफाई के लिए क्यों खरीदना महंगे केमिकल? जब इन 3 चीजों से नए जैसा चमका सकती हैं आप

टॉयलेट सीट को फिर से बिल्कुल नई जैसी चमकदार बनाने के लिए जरूरी है कि हम यह समझें कि पीलापन किस वजह से है। अगर आप रोज सफाई नहीं करती हैं, तो यह नॉर्मल बात है कि सीट गंदगी की वजह से पीली पड़ने लगती है।
Editorial
Updated:- 2025-12-14, 11:00 IST

टॉयलेट सीट पर जमा हुआ पीलापन लाख कोशिशों के बाद भी साफ नहीं हो पाता। यही कारण है कि लोग पीलापन खत्म करने के लिए महंगे क्लीर खरीद कर लाते हैं। इन क्लिनर से पीलापन आसानी से साफ हो जाता है, लेकिन इस पर पैसे खर्च करना लोगों को भारी पड़ता है। भले ही ये स्ट्रॉन्ग केमिकल सीट का पीलापन कुछ ही मिनट में गायब कर देते हैं, लेकिन यह आपकी जेब पर भी असर डालते हैं। अगर आप टॉयलेट सीट की सफाई बिना खर्च किए करना चाहती हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको टॉयलेट सीट की सफाई के लिए कुछ घरेलु उपाय बताएंगे।

टॉयलेट सीट साफ करने के घरेलु उपाय

  • इसके लिए आपको 2 नींबू की जरूरत होगी।
  • 2 से 3 बड़े चम्मच बेकिंग सोडा एक जगह रख लें।
  • अब आपको 1 छोटा चम्मच डिटर्जेंट चाहिए होगा।
  • आप इसका घोल घर पर भी तैयार कर सकती हैं।
  • अब आप इन सभी को मिक्स करके एक स्प्रे बोतल में भर लें।
  • ब्रश की जरूरत होगी।
  • रबड़ के दस्ताने और वेंटिलेशन के लिए खिड़की खोलना होगा।

यह भी देखें- टॉयलेट सीट पर लगे दाग को निकालने के लिए किचन की इन चीजों का करें इस्तेमाल

how to clean toilet seat yellow stains with lemon baking soda with detergent powderS

कैसे करें यूज?

  • इस उपाय को आप रात में करें
  • इसके लिए आपको सभी मिश्रण को एक एक स्प्रे वाली बोतल में भरकर रख लेना है।
  • पहले ही बाथरूम की खिड़की या दरवाजे खोल दें।
  • दस्ताने पहन लें, अगर आपकी त्वचा संवेदनशील है तो चश्मा भी पहन लें, ताकि आखों पर न लगे।
  • पहले आप सीट और ढक्कन पर पानी छिड़कें।
  • अब आप स्प्रे बोतल से लिक्विड को सीट पर मारें।
  • पूरी रात आप पेस्ट को ऐसे ही डालकर छोड़ दें।
  • ध्यान रखें आपको पानी नहीं डालना है।
  • इसके बाद आप सुबह पानी की कुछ बूंदे छिड़कें और ब्रश की मदद से रगड़ें।
  • इस तरह से आप देखेंगी की पीलापन खत्म हो रहा है।
  • इस प्रकिया को आपको महीने में 3 से 4 बार करना होगा।

यह भी देखें- टॉयलेट सीट नीचे से हो गई है पीली, तो इन 3 चीजों की मदद से हो जाएगी चकाचक

how to clean toilet seat yellow stains with lemon baking soda with detergent powderSD

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।