हार्ट अटैक के मामले इन दिनों तेजी से बढ़ रहे हैं। यह एक जानलेवा मेडिकल कंडीशन है, जिसमें हार्ट की मसल्स में रक्त की आपूर्ति बंद हो जाती है। इससे दिल की कोशिकाएं मरने लगती है। बता दें, कि हार्ट अटैक के कई कारण हैं, इनमें से एक हाई बीपी भई है। शरीर में ब्लड प्रेशर का बहुत ज्यादा बढ़ जाना हार्ट अटैक के खतरे को बढ़ा सकता है।
दरअसल जब ब्लड प्रेशर बहुत ज्यादा बढ़ने लगता है, तो धमनियों पर दबाव बढ़ता है और वे क्षतिग्रस्त हो जाती हं। धमनियों के क्षतिग्रस्त होने से रक्त प्रवाह कम हो जाता है। इससे दिल की मांसपेशियों को ऑक्सीजन और अन्य पोषक तत्वों की ठीक प्रकार से आपूर्ति नहीं हो पाती है। यही स्थिति हार्ट अटैक का कारण बन जाती है। अब सवाल है कि कितना बीपी बढ़ जाए, तो हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है। यह जानने के लिए हमने हेल्थ एक्सपर्ट से बात की डॉ. अमित कुमार चौरसिया, कार्डियोलॉजी, इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी, टीएवीआई/टीएवीआर और स्ट्रक्चरल हार्ट डिजीज, आर्टेमिस हॉस्पिटल्स जानकारी दे रहे हैं।
बीपी कितना बढ़ जाए , तो हार्ट अटैक आ सकता है?
- 120/80- सामान्य
- 120-139/80-89- प्री हाइपरटेंशन
- 140-159/90-99- स्टेज 1 हाइपरटेंशन
- 160/100 या इससे अधिक - स्टेज 2 हाइपरटेंशन
एक्सपर्ट बताते हैं कि अगर आपका बीपी 120/80 है तो इसे सामान्य माना जाता है। थोड़ा ऊपर या नीचे होना किसी बड़ी परेशानी की बात नहीं होती है। लेकिन, अगर आपका बीपी 140/90 या इससे अधिक होने लगे, तो सतर्क हो जाना चाहिए। यह स्थिति हार्ट अटैक के खतरे को बढ़ा सकती है।
यह भी पढ़ें-क्या आपके पॉटी से बहुत खराब बदबू आती है! कहीं ये वजह तो नहीं?
अगर कोई हाई बीपी का शिकार है, तो उसे ज्यादा सतर्क रहना चाहिए। अगर आपके सीने में दर्द, जलन या जकड़न हो, पीठ के ऊपरी हिस्से या छाती के आसपास दर्द हो, सांस लेने में तकलीफ हो, दोनों हाथ ,सिर या पीठ में दर्द हो, पसीना ज्यादा आने लगे या जी मिचलाने लगे , तो सतर्क हो जाना चाहिए। आपको तुरंत डॉक्टर से मिलना चाहिए।
यह भी पढ़ें-क्या पीरियड्स के दिनों में सेक्शुअल रिलेशन सही है? गायनेकोलॉजिस्ट से जान लीजिए जवाब
अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों