हर साल 25 अप्रैल को वर्ल्ड मलेरिया डे मनाया जाता है। इस दिन को मानने का मुख्य उद्देश्य मलेरिया से लोगों को जागरूक और उनकी जान की रक्षा करना है, क्योंकि मलेरिया से हर साल लाखों लोग जान गवां देते हैं। आज इस खास दिन पर हम आपको मलेरिया क्या है, इसके लक्षण और बचाव के तरीकों के बारे में बताएंगे। इसकी जानकारी बीएलके-मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के इंटरनल मेडिसिन के डायरेक्टर डॉ. अतुल भसीन शेयर कर रहे हैं।
मलेरिया एक परजीवी संक्रमण है, जो मच्छर के काटने से होता है। मच्छर के काटने से प्लाज्मोडियम नामक परजीवी फैलता है। मलेरिया फैलाने वाली 5 प्रजातियां होती हैं, जो विशेष रूप से मनुष्यों में इस रोग को फैलाती हैं।
इस मच्छर के काटने से व्यक्ति के शरीर में प्लाज्मोडियम नामक बैक्टीरिया प्रवेश करता है। इसके बाद वह रोगी के शरीर में पहुंचकर उसमें कई गुना वृद्धि करता है। यह बैक्टीरिया लिवर और ब्लड सेल्स को संक्रमित करके व्यक्ति को बीमार बनता है। समय पर इलाज न होने पर यह जानलेवा भी हो सकता है।
जैसा कि हम आपको बता चुके हैं कि मलेरिया 5 प्रकार का होता है-
इस रोग से पीड़ित व्यक्ति एकदम बेसुध हो जाता है। उसे मालूम ही नहीं होता है कि वह बेहोशी में क्या बोल रहा है। इसमें बहुत तेज ठंड लगती है और सिर में दर्द और उल्टियां भी हो सकती हैं।
विवैक्स परजीवी ज्यादातर दिन के समय काटता है। यह मच्छर बिनाइन टर्शियन मलेरिया पैदा करता है, जो हर तीसरे दिन अर्थात 48 घंटों के बाद अपना असर दिखाना शुरू करता है। इसमें कमर, सिर, हाथों और पैरों में दर्द के साथ भूख ना लगना और कंपकपी के साथ तेज बुखार जैसे लक्षण दिखाई देते हैं।
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें:डेंगू एवं मलेरिया रोग से उबरने के लिए अपनाएं ये टिप्स
इस तरह के मलेरिया को भी बिनाइन टर्शियन पैदा करता है।
यह क्वार्टन मलेरिया उत्पन्न करता है, जिसमें मरीज को हर चौथे दिन बुखार आता है। जब किसी व्यक्ति को यह रोग होता है तब उसके यूरिन से प्रोटीन निकलने लगता है जिससे शरीर में प्रोटीन की कमी हो जाती है और सूजन आने लगती है।
यह आमतौर पर दक्षिण पूर्व एशिया में पाया जाने वाला एक प्राइमेट मलेरिया परजीवी है। इस मलेरिया से पीड़ित रोगी को ठंड लगने के साथ बुखार आता है। इसके लक्षणों में सिर दर्द, भूख ना लगना आदि शामिल हैं।
इसके लक्षण आमतौर पर मच्छर के काटने के कुछ दिनों बाद दिखाई देते हैं।
समय पर इलाज न होने पर यूरिन में ब्लड आना और मल्टीपल ऑर्गन फेलियर के साथ गंभीर संक्रमण देखने को मिलता है।
इसे जरूर पढ़ें:मच्छरों के काटने पर चेहरे और हाथ-पैरों में हो गए दाने तो अपनाएं ये तरीके
आपको भी हेल्थ से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं और हम अपनी स्टोरीज के जरिए इसका हल करने की कोशिश करेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।