herzindagi
world aids day  slogans quotes messages thoughts wishes images whatsapp

Aids Day 2025 Slogans & Quotes in Hindi: इन स्लोगन और मैसेज के माध्यम से लोगों को वर्ल्ड एड्स डे पर करें प्रेरित

Aids Day Slogans 2025: अगर आप भी वर्ल्ड एड्स डे पर अपने को प्रेरित करना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा मैसेज लेकर आए हैं।
Editorial
Updated:- 2025-12-01, 11:29 IST

Aids Day Quotes 2025: हर साल 1 दिसंबर को दुनिया भर में विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है। इस दिन का मुख्य उद्देश्य आम लोगों के बीच एड्स जैसी महामारी के प्रति जागरूक करना होता है। विश्व एड्स दिवस के दिन कई जगह कार्यक्रम का भी आयोजन होता है ताकि लोगों को एड्स के प्रति जागरूक किया जा सकें। इस दिन कई लोग एक दूसरे को मैसेज के माध्यम से एड्स के प्रति जागरूक करते हैं।

अगर आप भी विश्व एड्स दिवस के मौके पर अपनों को मैसेज के माध्यम से जागरूक करना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा मैसेज लेकर आए हैं। 

वर्ल्ड एड्स डे स्लोगन इन हिंदी (Aids Day Slogans in Hindi)

1. भेदभाव नहीं है उपचार
एड्स पीड़ितों को बांटे प्यार !
Happy World AIDS Day 2025 !

Aids Day Slogans in Hindi 

2. न साथ रहने से और न ही छूने से एचआईवी फैलता है,
यह बीमारी सिर्फ असावधानी से फैलती है !
World AIDS Day 2025 !

3. एड्स से बचाव का आसान विकल्प !
सुरक्षित यौन संबंध का संकल्प !
हैप्पी विश्व एड्स दिवस 2025 !

वर्ल्ड एड्स डे कोट्स इन हिंदी (Aids Day Quotes in Hindi)

Aids Day Quotes in Hindi

4. खुद को शिक्षित और जागरूक बनाओ
एड्स के बीमारी से पूरे परिवार को बचाओ !
World AIDS Day 2025 !

इसे भी पढ़ें: World Aids DAY 2023: क्या आप भी HIV और एड्स से जुड़े इन Myths पर करते हैं यकीन ? यहां जानें सच

5. जो सुरक्षा से दोस्ती तोड़ेगा,
वह एक दिन दुनिया भी छोडेगा !
Happy World AIDS Day 2025 !

World Aids Day Message in Hindi 

6. आओ मिलकर विश्व एड्स दिवस मनाए
लोगों में इस विषय के प्रति हम सब अलख जगाए !
World Aids Day 2025 !

 

7. सुरक्षा से काम कीजिये
सुरक्षित जीवन का आनंद लीजिए।
हैप्पी विश्व एड्स दिवस 2025 !

वर्ल्ड एड्स डे मैसेज इन हिंदी (World Aids Day Message in Hindi)

best Aids Day Quotes 

8. एड्स एक है जानलेवा बीमारी
इसको खत्म करना हम सभी की जिम्मेदारी !
World Aids Day 2025 !

इसे भी पढ़ें:  World AIDS Day 2023: जानें क्या है इस साल का वर्ल्ड एड्स डे थीम और क्यों हर साल किया जाता है सेलिब्रेट

9. खुद को शिक्षित और जागरूक बनाओ
एड्स की बीमारी से पूरे परिवार को बचाओ
विश्व एड्स दिवस !
World Aids Day 2025 !

know best Aids Day Quotes 

 10. एचआईवी-एड्स के खिलाफ
हमें साथ मिलकर लड़ना है
इस जानलेवा बीमारी को
जड़ से उखाड़ फेंकना है !
World Aids Day 2025 !

11. रिश्ते के प्रति रहे वफादार,
नहीं बनेंगे एड्स के भागीदार !
हैप्पी विश्व एड्स दिवस 2025 ! 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image-freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।