herzindagi
hormonal imbalance and belly fat

पेट के इर्द-गिर्द जमी चर्बी की वजह हो सकता है प्लास्टिक बोतल में पानी पीना, जानें कैसे?

प्लास्टिक के बोतल में पानी पीने से होने वाले नुकसानों के बारे में सभी जानते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि इससे बेली फैट भी बढ़ सकता है। यह हार्मोनल इंबैलेंस की वजह बन सकता है।
Editorial
Updated:- 2023-08-21, 11:24 IST

रोजमर्रा की जिंदगी में हम कई ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, तो हार्मोनल इंबैलेंस और मोटापे का कारण बनती है। इन गलतियों से सेहत को भी बहुत नुकसान पहुंचता है। देर रात खाना खाना, अधिक स्ट्रेस लेना, नींद का समय सही न होना वगरैह कई ऐसे कारण हैं, जिनके चलते वजन बढ़ सकता है। अक्सर वजन बढने के पीछे गलत डाइट को ही जिम्मेदार माना जाता है। लेकिन आपको बता दें डाइट के अलावा भी कई ऐसे कारण हैं, जिनका असर वजन पर होता है। वेट बढ़ने और खासकर, बेली के इर्द-गिर्द फैट जमने की वजह प्लास्टिक बोतल में पानी पीना भी हो सकता है। प्लास्टिक बोतल में पानी पीने से कैसे वजन बढ़ सकता है, इस बारे में एक्सपर्ट से जानते हैं। यह जानकारी डाइटिशियन मनप्रीत दे रही हैं। मनप्रीत ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से न्यूट्रिशन्स में मास्टर्स की है। वह हार्मोन और गट हेल्थ कोच हैं।

क्या प्लास्टिक की बोतल में पानी पीने से बढ़ सकता है बेली फैट?

can hormonal imbalance cause belly fat

प्लास्टिक की बोतल में पानी पीना सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है। इससे इम्यून सिस्टम पर असर पड़ सकता है और कई गंभीर बीमारियां भी हो सकती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसका असर आपके वजन पर भी पड़ सकता है। जी हां, प्लास्टिक की बोतल में पानी पीने से मोटापा बढ़ सकता है। खासतौर पर, इससे पेट और कमर के चारो ओर चर्बी जमा हो जाती है।

प्लास्टिक की बोतल में पानी पीने से कैसे बढ़ सकता है बेली फैट?

does plastic bottle cause hormonal imbalance and belly fat

प्लास्टिक की बोतल में पानी पीने से या फिर इसमें खाने की चीजें रखकर खाने से वेट पर असर पड़ सकता है। बेली फैट बढ़ने के अलावा, इससे चेहरे पर अनचाहे बाल, एक्ने और कमजोरी जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं। दरअसल, ये सभी चीजें शरीर में प्रोजेस्टेरोन और एस्ट्रोजन हार्मोन के इंबैलेंस की वजह से हो सकती हैं। प्लास्टिक में बीपीए होता है। जो एंडोक्राइन सिस्टम में गड़बड़ी पैदा कर सकता है। जिसकी वजह से शरीर में एस्ट्रोजन की मात्रा बढ़ सकती है और इससे फिर इंसुलिन का लेवल डिस्टर्ब होता है। इससे इंसुलिन रेजिस्टेंस बढ़ जाता है। जिसके चलते पेट के इर्द-गिर्द फैट जमा हो सकता है।

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें- पेट की चर्बी से हैं परेशान? इन 2 कामों से मिलेगी मदद

इस तरह छोड़ें प्लास्टिक का इस्तेमाल

  • बेली फैट से बचने के लिए प्लास्टिक की बोतल या फिर कंटेनर्स में सामान न रखें। इसकी जगह स्टीनलेस स्टील या ग्लास के कंटेनर्स का उपयोग करें। 
  • खाने को पैक करने के लिए प्लास्टिक रैप्स का उपयोग न करें। 
  • कैन वाले फूड्स को अवॉइड करें या फिर बीपीए फ्री कैन का इस्तेमाल करें।
  • प्लास्टिक बोतल को दोबारा यूज न करें।
  • प्लास्टिक को हीट या माइक्रोवेव न करें। 

यह भी पढ़ें- Expert Tips: पेट की जिद्दी चर्बी तेजी से होगी कम, अपनाएं ये 2 टिप्‍स

 

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Freepik

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।