herzindagi
how to reduce belly fat fast

पेट की चर्बी से हैं परेशान? इन 2 कामों से मिलेगी मदद

अक्सर वजन कम होने के बाद भी पेट की चर्बी कम नहीं होती है। इसके पीछे इंसुलिन रेजिस्टेंस हो सकता है। इसे दूर करने के लिए इस खास ड्रिंक की मदद लें और एक्सपर्ट का यह हैक भी ट्राई करें।
Editorial
Updated:- 2023-08-17, 14:11 IST

पेट के आस-पास जमी चर्बी काफी जिद्दी होती है। कई बार वजन कम होने के बाद भी यह टस से मस नहीं होती है। बेली फैट न केवल आपके लुक को खराब कर सकता है, बल्कि कई बीमारियों का कारण भी बन सकता है। अगर वजन कम होने के बाद भी आपका बेली फैट कम नहीं हुआ है, तो इसके पीछे इंसुलिन रेजिस्टेंस हो सकता है। इंसुलिन रेजिस्टेंस की वजह से कई बार शरीर में मैग्नीशियम की कमी भी हो जाती है। इंसुलिन रेजिस्टेंस की वजह से पेट और कमर के इर्द-गिर्द चर्बी जमा हो जाती है। इंसुलिन हमारे शरीर में मौजूद एक ऐसा हार्मोन है जो हमारे ब्लड में शुगर लेवल को नियंत्रित करने में मदद करता है।

इंसुलिन रेजिस्टेंस की वजह से शुगर ब्लड में अब्जॉर्ब नहीं हो पाती है वो आपकी बेली के आस-पास जमा होना शुरू हो जाती है और इसकी वजह से अनचाहा बेली फैट बढ जाता है। ऐसे में आपको बेली फैट को कम करने के लिए एक्सपर्ट की बताई इन दो चीजों को ट्राई करना चाहिए। यह जानकारी डाइटिशियन मनप्रीत दे रही हैं। मनप्रीत ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से न्यूट्रिशन्स में मास्टर्स की है। वह हार्मोन और गट हेल्थ कोच हैं।

बेली फैट को कम करने के लिए पोस्ट-वर्कआउट ड्रिंक

drink to reduce belly fat

सामग्री

  • सत्तू- 1/2 कप (पिसा हुआ)
  • बादाम- 1/4 कप (पिसा हुआ)
  • कद्दू के बीज- 1/8 कप (पिसे हुए)
  • अखरोट- 1/8 कप (पिसे हुए)

कैसे बनाएं?

  • सभी चीजों को 1 जार में पिलाकर शेक करें।
  • इस पाउडर में से 1 टेबलस्पून पाउडर लें।
  • इसे 1 गिलास पानी में मिलाएं।
  • इसे पोस्ट वर्कआउट ड्रिंक के तौर पर पिएं।

बेली फैट को कम करने के लिए पोस्ट-वर्कआउट ड्रिंक के फायदे

  • सत्तू में फाइबर और प्रोटीन होती है जो आंतों की सेहत के लिए अच्छे होते हैं। इससे इंसुलिन सेंसिटिविटी में सुधार होता है और पेट भरा हुआ महसूस होता है।
  • बादाम में मैग्नीशियम होता है। इससे ब्लड शुगर लेवल मैनेज होता है और इंसुलिन रेजिस्टेंस कम होता है।
  • कद्दू के बीजों में मैग्नीशियम और जिंक होता है। जिससे लेप्टिन और इंसुलिन सेंसिटिविटी में सुधार होता है।
  • अखरोट में ओमेगा-3 फैटी एसिड्स होते हैं। जो इंफ्लेमेशन को कम कर, बेली फैट को कम करते हैं।

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें- बेली फैट को तेजी से बर्न करते हैं ये 4 नट्स, 1 बार आप भी करें ट्राई

खाली पेट वर्कआउट करेंeasy hack to burn tummy fat

एक्सपर्ट के मुताबिक, बेली फैट को कम करने के लिए खाली पेट वर्कआउट करना चाहिए। सुबह फास्टिंग मोड में वर्कआउट, शरीर को सबसे ज्यादा फायदा पहुंचाता है। यह शरीर को स्टोर हुए फैट को एनर्जी के तौर पर इस्तेमाल करने में मदद करता है।

 यह भी पढ़ें- पेट के आस-पास जमे जिद्दी फैट को दूर करने के लिए ट्राई करें यह हेल्दी रेसिपी

 

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Freepik 

 

 

FAQ
बेली फैट के पीछे क्या कारण हो सकते हैं?
बेली फैट के पीछे कई कारण हो सकते हैं। टेंशन, खान-पान की गलत आदतें, नींद पूरी न होना, स्मोकिंग और अल्कोहल लेने की वजह से बेली फैट जमा हो सकता है। वहीं, महिलाओं में इसके पीछे हार्मोनल इंबैलेंस भी हो सकता है।
क्या स्ट्रेस से बेली फैट बढ़ सकता है?
स्ट्रेस की वजह से कोर्टिसोल हार्मोन का रिलीज बढ़ सकता है और हैप्पी हार्मोन्स के लेवल पर भी अंतर पड़ सकता है। जिसके चलते मेटाबॉलिज्म प्रभावित हो सकता है और बेली फैट बढ़ सकता है।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।