herzindagi
image

आंखों की रोशनी से जुड़े इन Myths पर क्या आप भी करते हैं भरोसा?

आंखों की रोशनी बहुत मायने रखती है, इसलिए इस रोशनी कम ना हो जाए, और इसे कैसे बढ़ाया जाए इसको लेकर हम मिथकों पर भरोसा करने लगते हैं। आज हम आपकों आंखों से जुड़े कुछ ऐसे मिथकों के बारे में बातएंगे जिसे आप सच मानते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-11-27, 12:07 IST

आंख हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसके बगैर दुनिया अंधेरी है। आज के इस डिजिटल युग में बच्चों से लेकर बड़े तक हर कोई कमजोर रोशनी का शिकार है। वहीं आंखों को लेकर कई ऐसी मिथक और गलत धारणाएं हैं जिन्हें अक्सर हम सच मान लेते हैं। इन मिथको पर आंख बंद करके भरोसा करते हैं और ऐसा मानने लगते हैं कि इससे आंखों की रोशनी पर असर पड़ता है। आज हम आपको कुछ ऐसे मिथकों के बारे में बता रहे हैं जो सच नहीं है। इस बारे में हेल्थ एक्सपर्ट सीमा राज ने जानकारी दी है।

1. नंगे पैर घास पर चलने से रोशनी बढ़ती है

close-up-view-nature-concept_23-2148606027

सच्चाई- बरसों से ऐसा मानना है कि नंगे पैर घास पर चलने से आंखों की रोशनी बढ़ती है, लेकिन यह सिर्फ एक मिथक है। एक्सपर्ट बताती हैं कि ऐसा करने से आंखों की रोशनी पर बिल्कुल भी फर्क नहीं पड़ता है और ना ही कहीं कोई ऐसी स्टडी सामने आई है।

2.डिम लाइट से आंखों को नुकसान होता है

सच्चाई-अक्सर आपने कहते हुए सुना होगा कि डिम लाइट में पढ़ाई करने से आंखों को नुकसान होता है तो आपको बता दें कि जब इलेक्ट्रिसिटी का आविष्कार नहीं हुआ था तो अधिकांश लोग रात में पढ़ाई हल्की रोशनी या ढिबरी में ही किया करते थें। इससे आंखों को कोई नुकसान नहीं होता है।

3.एक्सरसाइज से चश्मा उतर जाता है

myths  and facts about eyes

सच्चाई-अगर आप आंखों की एक्सरसाइज करते हैं तो इससे आंखों की रोशनी को बढ़ावा मिलता है, आपका चश्मा उतर सकता है लेकिन आपको बता दें कि यह सच नहीं है, हां एक्सरसाइज करने से आपको थोड़ा फायदा मिलता है लेकिन चश्मा नहीं उतर सकता है। आपकी रेटिना, नर्व्स कमजोर है तो ऐसे मामलों में इलाज के लिए विशेषज्ञ की सलाह जरूरी है।

यह भी पढ़ें-एसिडिटी और ब्लोटिंग को न करें इग्नोर, हो सकता है पेट का कैंसर

यह विडियो भी देखें

4.गाजर खाने से चश्मे का नंबर कम हो सकता है

different-types-of-carrot-in-hindi

देखिए इस बात में कोई दो राय नहीं है कि गाजर विटामिन सी, ए, बीटा कैरोटीन जैसे पोषक तत्वों से भरपूर है। लेकिन इससे सिर्फ आंखों को पोषक तत्व मिलता है, आंखें हेल्दी होती है लेकिन आपकी दृष्टि में सुधार नहीं हो सकता है।

5. दावा किया जाता है कि पलकें झपकाने से भी दृष्टि में सुधार होता है लेकिन यह सिर्फ एक मिथक है जिसका विज्ञान से कोई लेना देना नहीं है।

यह भी पढ़ें-बच्चों को जल्दी घेर लेते हैं सीजनल इंफेक्शन्स, बचाव के लिए इन टिप्स की लें मदद

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।