herzindagi
image

क्या वाकई Condom के इस्तेमाल से Sexual Pleasure कम होता है? डॉक्टर से जानें

कई कपल्स को ऐसा लगता है कि इंटिमेसी के दौरान कंडोम के इस्तेमाल से सेक्शुअल प्लेजर कम होता है और इसकी वजह से वे अन्य कॉन्ट्रासेप्शन ऑप्शन्स को चुनते हैं। क्या वाकई ऐसा है या ये केवल एक मिथ है, चलिए डॉ. क्यूटरस (Dr. Cuterus) से जानते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-12-16, 17:08 IST

सेक्शुअल रिलेशन और कॉन्ट्रासेप्शन से जुड़ी कई ऐसी बातें हैं जिन पर हम यकीन करते हैं, लेकिन असल में वो सच नहीं हैं। वहीं कई ऐसी बातें हैं जो सभी को पता होनी चाहिए, लेकिन हमें असल में वो नहीं मालूम हैं। इसके पीछे वजह साफ है कि आज भी इन बातों को करने और पूछने में हमें झिझक महसूस होती है। असल में सेक्शुअल लाइफ किसी भी कपल की शादीशुदा लाइफ को बेहतर बनाने या खराब करने में में एक अहम भूमिका निभा सकती है। अगर आप प्रेग्नेंसी प्लान नहीं कर रहे हैं, तो कॉन्ट्रासेप्शन का इस्तेमाल भी बहुत जरूरी है। यूं तो सेफ कॉन्ट्रासेप्शन के कई ऑप्शन्स मौजूद हैं, लेकिन कंडोम इनमें सबसे ज्यादा चलन में है हालांकि, कई कपल्स को ऐसा लगता है कि कंडोम के इस्तेमाल से सेक्शुअल प्लेजर पर असर होता है और इस वजह से वो इसके इस्तेमाल से बचते हैं और अन्य विकल्पों का रूख करते हैं। क्या वाकई कंडोम के इस्तेमाल से सेक्शुअल प्लेजर कम होता है, चलिए इस बारे में डॉक्टर क्यूटरस से जानते हैं। डॉक्टर तनया नरेंद्र, अवॉर्ड विनिंग ऑक्सफोर्ड ट्रेन डॉक्टर हैं। वह डिजिटल और पब्लिक हेल्थ कंसल्टेंट और सेक्शुअल हेल्थ एक्सपर्ट हैं।

क्या वाकई Condom के इस्तेमाल से Sexual Pleasure कम होता है?

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Her Zindagi (@herzindagi)

  • हमने एक्सपर्ट से ये सवाल पूछा कि क्या वाकई कंडोम के इस्तेमाल से सेक्शुअल प्लेजर कम होता है? इस बात को उन्होंने पूरी तरह से गलत बताया। एक्सपर्ट का कहना है कि कंडोम के इस्तेमाल से सेक्शुअल प्लेजर पर कोई असर नहीं होता है। इसे सेफ सेक्शुअल एक्ट का एक हिस्सा बनाना चाहिए।
  • कंडोम एकलौता ऐसा कॉन्ट्रासेप्शन है, जिसके इस्तेमाल से न केवल अनचाही प्रेग्नेंसी से बचाव होता है, बल्कि इससे सेक्शुअली ट्रांसमिटेड डिजीज का खतरा भी कम होता है। ऐसे में इंटिमेसी के दौरान इसे यूज करना बहुत जरूरी है।
  • कंडोम के इस्तेमाल से एड्स, सर्वाइकल कैंसर का खतरा पैदा करने वाले वायरस और अन्य कई तरह के सेक्शुअली ट्रांसमिटेड डिजीज से बचा जा सकता है। इसका इस्तेमाल बेहद जरूरी है। अगर आपको या आपके पार्टनर को ऐसा लगता है कि इसके इस्तेमाल से प्लेजर कम होता है और इस वजह से आप इसका इस्तेमाल करने से कतरा रहे हैं, तो इस बात को बिल्कुल अपने दिमाग से निकाल दें।

यह भी पढ़ें- सेक्शुअल रिलेशन के दौरान होने वाला तेज दर्द खराब कर रहा है आपकी इंटिमेट लाइफ, महिला डॉक्टर से जानें इसके पीछे की वजह

condom and safe sex

  • कंडोम का इस्तेमाल करते वक्त कई बातों का ध्यान रखना जरूरी है ताकि इससे आपको पूरा प्रोटेक्शन मिल सके। कंडोम में किसी तरह का छेद तो नहीं है, उसकी एक्सपायरी डेट क्या है, ये सारी बातें चेक करके ही इसे यूज करें।
  • कई लोगों को इस बात की जानकारी नहीं होती है कि कंडोम भी अलग-अलग साइज के होते हैं। अगर आप पूरी तरह सेफ रहना चाहते हैं, तो सही फिटिंग के कंडोम का चुनाव करें।
  • कई महिलाओं को कंडोम के लेटेक्स से एलर्जी हो सकती है। इसकी वजह से उन्हें इंटरकोर्स के बाद, वजाइना में जलन और सूजन हो सकती है। अगर आपके साथ ऐसा हो रहा है, तो इस बारे में अपने पार्टनर से बात करें।

 

 

यह भी पढ़ें- क्या आप जानती हैं कि सेक्शुअल रिलेशन के बाद 10 मिनट के अंदर आपको क्या करना चाहिए?


एक्सपर्ट का कहना है कि सेक्शुअल रिलेशन या कॉन्ट्रासेप्शन से जुड़े किसी भी मिथ पर यकीन न करें। अगर आपको मन में कोई सवाल हो, तो डॉक्टर से सलाह लें। हर जिंदगी के वेलनेस सेक्शन में हम इसी तरह अपने आर्टिकल्स के जरिए स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के बारे में आप तक सही जानकारी पहुंचाने की कोशिश करते रहेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।