herzindagi
image

गर्भाशय से जुड़ी इस बीमारी को न करें नजरअंदाज, जानलेवा साबित हो सकती है लापरवाही

ब्रिटिश मेडिकल जर्नल में प्रकाशित एक स्टडी के मुताबिक प्रजनन आयु की 10 फीसदी महिलाएं एंडोमेट्रियोसिस से पीड़ित रहती हैं। क्सपर्ट्स की मानना है कि लंबे समय तक अनियंत्रित एंडोमेट्रियोसिस कैंसर को जन्म दे सकता है
Editorial
Updated:- 2025-03-12, 16:09 IST

Endometriosis Premature Death Risk:एंडोमेट्रियोसिस महिलाओं के गर्भाशय से जुड़ी एक गंभीर समस्या है। इस स्थिति में गर्भाशय की अंदरूनी परत जैसी ऊतक गर्भाशय के बाहर बढ़ने लगती है। इससे महिलाओं को तेज पेल्विक पेन, अनियमित मासिक धर्म और बांझपन जैसी समस्याएं हो सकती है। ब्रिटिश मेडिकल जर्नल में प्रकाशित एक स्टडी के मुताबिक प्रजनन आयु की 10 फीसदी महिलाएं एंडोमेट्रियोसिस और 15 से 30 फीसदी महिलाएं यूटेराइन फाइब्रॉइड्स से प्रभवित होती हैं। आमतौर पर इसे सिर्फ मासिक धर्म और गर्भाधरण की समस्याओं से जोड़कर देखा जाता है, हाला के शोध बताते हैं कि यह महिलाओं में प्रीमैच्योर डेथ के खतरे को भी बढ़ा सकता है। इस बारे में विस्तार से जानकारी लेने के लिए हमने हेल्थ एक्सपर्ट से बात की Dr. Ila Jalote, Consultant - Obstetrics & Gynaecology, Manipal Hospital Gurugram इस बारे में जानकारी साझा की हैं।

क्यों बढ़ा जाता है समय से पहले मौत का खतरा?

premature death risk in women with endometriosis

एंडोमेट्रियोसिस और ओवेरियन कैंसर का गहरा संबंध

एंटोमेट्रियोसिस से पीड़ित महिलाओं में ओवेरियन कैंसर का खतरा चार गुना बढ़ जाता है। एक्सपर्ट्स की मानना है कि लंबे समय तक अनियंत्रित एंडोमेट्रियोसिस कैंसर को जन्म दे सकता है, जिससे समय से पहले मौत का खतरा बढ़ जाता है।

हृदय रोग और उच्च रक्तचाप

इस बीमारी से ग्रसित महिलाओं में तनाव, अवसाद और चिंता की समस्या बढ़ सकती है। इसका प्रभाव केवल मानसिक स्वास्थ्य तक सीमित नहीं रहता है, बल्कि रिश्तों, कार्यक्षमता और जीवन की गुणवत्ता को भी प्रभावित करता है।

एंडोमेट्रियोसिस तंत्रिका तंत्र विकार, सांस संबंधी समस्याओं और पाचन तंत्र की परेशानियों से भी जुड़ हुआ है, जो शरीर पर नकारत्मक प्रभाव डाल सकते हैं।

यह भी पढ़ें-पीरियड्स में आ रहे हैं इस तरह के क्लॉट्स, तो न करें नजरअंदाज! प्रेग्नेंट होने में आ सकती है मुश्किल

समय रहते डॉक्टर से कब संपर्क करें?

endometriosis

अगर आपको लगता है कि आपको लगातार पेट में तेज दर्द, पीठ दर्द, मासिक धर्म के दौरान अत्यधिक रक्तस्राव, बांझपन, चक्कर आना, कमजोरी, मतली, उल्टी, बुखार या आंतों की समस्याएं हो रही है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। एंडोमेट्रियोसिस से ग्रसित महिलाओं को समय-समय पर मेडिकल चेकअप और उपचार कराना बेहद जरूरी है।

यह भी पढ़ें-नींद आने में होती है मुश्किल और पेट रहता है अक्सर खराब ! कहीं डिप्रेशन की शिकार तो नहीं हैं आप

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है,तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से।

Image Credit:Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।