herzindagi
cancer health main

कैंसर मरीजों को ज्‍यादा जिंक लेने से बचना चाहिए नहीं तो कम हो सकती हैं उनकी ताकत

कैंसर मरीजों के मसल्‍स में जिंक की अतिरिक्त मात्रा उनकी मसल्‍स की ताकत कम कर सकती है और उनके मौत के जोखिम को बढ़ा सकती है, आइए जानें कैसे।
IANS
Updated:- 2018-06-08, 14:48 IST

जिंक हमारी बॉडी के लिए एक महत्वपूर्ण मिनरल है जो हमारी हेल्‍थ के लिए बहुत जरूरी है। हमारी पूरी बॉडी के सेल्‍स में पाया जाता है। जिंक हमारी बॉडी के ठीक से काम करने और इम्यून सिस्टम के लिए बहुत आवश्यक है। इसके अलावा यह डायजेशन, फिजीकल ग्रोथ, डायबिटीज कंट्रोल, भूख, स्‍ट्रेस के लेवल, प्रजनन, स्वाद और गंध जैसे कई कार्यों के लिए महत्वपूर्ण है। हमारी बॉडी में जिंक स्वाद और गंध की भावना को बनाए रखने में हेल्‍प करता है।

जिंक अल्जाइमर रोग, कमजोर हड्डियों (ऑस्टियोपोरोसिस), अर्थराइटिस, अस्थमा, एक्जिमा, और मुंहासे के उपचार में भी फायदेमंद होता है। लेकिन कहते हैं ना अति किसी भी चीज की अच्‍छी नहीं। जी हां एक नई रिसर्च के अनुसार कैंसर मरीजों के मसल्‍स में जिंक की अतिरिक्त मात्रा उनकी मसल्‍स की ताकत कम कर सकती है और उनके मौत के जोखिम को बढ़ा सकती है। शोधकर्ताओं के अनुसार, कैचेक्सिया को 30 प्रतिशत सभी तरह के कैंसर रोगियों के मौत के जिम्मेदार ठहराया जाता है।

Read more: कैंसर पेशेंट्स करेंगे ये 3 एक्‍सरसाइज तो डेथ रिस्‍क हो जाएगा कम, एक्‍सपर्ट से जाने

cancer health inside

कैचेक्सिया क्‍या है

कैचेक्सिया एक ऐसी स्थिति है, जिसमें मसल्‍स कमजोर हो जाती है। इससे कैंसर के उपचार, जीवन की खराब गुणवत्ता व दुर्बल स्थिति के प्रति सहनशीलता कम हो जाती है। हालांकि, इस स्थिति के लिए कोई प्रभावी इलाज नहीं है और इसका कारण अभी भी काफी हद तक अज्ञात है। अमेरिका के इरविंग में कोलंबिया यूनिवर्सिटी के स्वर्णाली आचार्य ने कहा, "एक आम गलतफहमी है कि कैचेक्सिया सिर्फ एक पोषण की समस्या है, जो कैंसर या इसके उपचार से होने वाली भूख की कमी से पैदा होती है।"

Read more: ओवेरियन कैंसर के इन संकेतों को नहीं करना चाहिए नजरअंदाज

उन्होंने कहा, "कैचेक्सिया मसल्‍स को तोड़ना जारी रखती है, इससे मरीज कैंसर रोधी उपचार के मानक खुराक को बर्दाश्त करने में काफी कमजोर हो जाता है और उनके चिकित्सकों को उपचार वापस लेना पड़ता है।" आचार्य ने कहा, "कैचेक्सिया डायफ्राम व दिल की मसल्‍स को भी कमजोर कर सकती है, जिससे बहुत से कैंसर मरीजों में सांस में बाधा या हर्ट फेल्योर से मौत हो सकती है।"

यह विडियो भी देखें

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।