Breast Cancer and Underwire Bra: ब्रेस्ट को सपोर्ट और इसे सही शेप देने के लिए, महिलाएं ब्रा पहनती हैं। ब्रा के सही साइज का चुनाव करना जरूरी है। अधिक टाइट ब्रा पहनने से कई दिक्कतें हो सकती हैं। आपको अपनी ब्रेस्ट शेप और साइज के हिसाब से ब्रा को चुनना होगा। ब्रा और ब्रेस्ट हेल्थ से जुड़ी कई जानकारी आपको इंटरनेट पर मिल जाएंगी। लेकिन, इनमें से किसी भी बात या दावे पर आपको बिना डॉक्टर की सलाह के यकीन नहीं करना चाहिए। एक ऐसा ही दावा अक्सर सामने आता है जिसके अनुसार, अंडरवायर ब्रा पहनने से ब्रेस्ट कैंसर हो सकता है। क्या वाकई ऐसा है, चलिए इस बारे में डॉक्टर से जानते हैं। इस बारे में डॉक्टर रुचि श्रीवास्तव जानकारी दे रही हैं। वह, शारदा हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा में गायनेकोलॉजिस्ट हैं।
क्या अंडरवायर ब्रा पहनने से ब्रेस्ट कैंसर हो सकता है? (Is there a link between bras and breast cancer?)
- एक्सपर्ट का कहना है कि अंडरवायर ब्रा पहनने की वजह से ब्रेस्ट कैंसर नहीं हो सकता है। यह केवल एक मिथ है और इसका कोई साइंटिफिट प्रूफ नहीं है। ऐसा कहा जाता है कि अंडरवायर ब्रा पहनने से लिंफैटिक ड्रेनेज रुक जाता है और इसकी वजह से शरीर में टॉक्सिन्स जमा होने लगते हैं और इसके कारण ब्रेस्ट कैंसर का खतरा बढ़ जाता है। हालांकि, रिसर्च में इस दावे को पूरी तरह गलत बताया गया है।
- डॉक्टर ने बताया कि अमेरिकन कैंसर सोसाइटी और नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट ने इस बात को कंफर्म किया है कि ब्रा पहनने या खासतौर पर अगर अंडरवायर ब्रा की बात करें, तो इन्हें पहनने से ब्रेस्ट कैंसर होने का कोई रिश्ता नहीं है।
- ब्रेस्ट कैंसर आमतौर पर जेनेटिक कारणों, उम्र, हार्मोनल इंबैलेंस, लाइफस्टाइल से जुड़ी गलतियों जैसे स्मोकिंग करना और एल्कोहल लेने, मोटापे और रेडिएशन के संपर्क में आने के कारण हो सकता हैं।
यह भी पढ़ें-क्या पीरियड्स में सैनिटरी पैड बन सकता है कैंसर का कारण? डॉक्टर से जानें
- अंडरवायर ब्रा, ब्रेस्ट्स को सही शेप और सपोर्ट देने के लिए डिजाइन की गई है। ये शरीर के नेचुरल लिंफैटिक सिस्टम पर कोई प्रभाव नहीं डालती हैं। हालांकि, अगर ब्रा बहुत अधिक टाइट है, तो इसकी वजह से स्किन इरिटेशन या डिस्कम्फर्ट हो सकता है। लेकिन, यह भी ब्रेस्ट कैंसर का कारण नहीं बनती हैं।
- ब्रेस्ट कैंसर बेशक तेजी से बढ़ रहा है। लेकिन, इससे जुड़े किसी भी मिथ पर यकीन न करें। इससे बचने के लिए, सेल्फ ब्रेस्ट एग्जामिनेशन करती रहें, डॉक्टर की सलाह के अनुसार मेमोग्राम करवाएं और एक हेल्दी लाइफस्टाइल मेंटेन करें।
- अगर आपको ब्रेस्ट कैंसर का कोई भी लक्षण महसूस होता है, तो डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
यह भी पढ़ें- हैवी ब्रेस्ट के लिए पहनती हैं ज्यादा टाइट ब्रा? जान लीजिए इसके नुकसान
हेल्थ से जुड़े किसी भी मिथ पर यकीन न करें। डॉक्टर की सही सलाह बहुत जरूरी है। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik, Shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों