herzindagi
are thongs bad for your vagina know facts

क्या थॉन्ग पैंटी पहनने से वेजाइना को होता है नुकसान?

क्या आपने कभी सोचा है कि रोजाना पैंटी पहनने से आपके शरीर में कई तरह के बदलाव नजर आ सकते हैं। यह आपकी हेल्थ के लिए नुकसानदायक भी हो सकता है, कैसे? आइए जानते हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-08-21, 17:11 IST

हमारे शरीर को कई चीजों की आदत पड़ जाती है जैसे- सुबह उठकर ब्रश करना, रोज़ाना चाय पीना, अखबार पढ़ना, खाना एक सही समय पर खाना या फिर अंडरगारमेंट्स पहनना। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर हम कोई एक काम बार-बार करते हैं, तो उसकी आदत हो जाती है और जिस दिन नहीं करते, तो कुछ अधूरा-सा लगता है। महिलाएं भले ही ब्रा कभी कभार ना भी पहनें, लेकिन पैंटी के साथ तो ऐसा नहीं होता है। 

हम आराम के लिए या अपनी योनि को साफ रखने के लिए अंडरगारमेंट्स पहनते बी हैं। इसलिए कई महिलाएं तरह-तरह की पैंटी पहनती हैं, कुछ महिलाएं सेक्सी पेंटी पहनना पसंद करती हैं जैसे- थॉन्ग पैंटी। पर क्या आपको पता है कि किसी भी तरह का अंडरगारमेंट्स बिना सोचे-समझे पहन लेना.... हमारी हेल्थ के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। 

हालांकि, यब सुनने में यह थोड़ा अजीब लग सकता है, पर थॉन्ग अंडरगारमेंट्स यानी पेंटी की एक लाइन हमारी हेल्थ और वेजाइना के लिए किस तरह नुकसानदायक साबित हो सकता है...आइए एक्सपर्ट से जानते हैं। 

क्या थॉन्ग पैंटी पहनने से वेजाइना को समस्या हो सकती है?

Why should you not wear thongs

हां, थॉन्ग पैंटी पहनने से वेजाइना को समस्या हो सकती है। यह तो आप सभी जानती हैं कि वेजाइना से एक खास तरीके की गंध आती है, लेकिन अगर आप थॉन्ग पैंटी पहनने से वेजाइना की गंध में फर्क आ सकता है। यह तो हम बता ही चुके हैं कि असल में थॉन्ग का फैब्रिक हवा के बहाव को सपोर्ट नहीं करता, जिससे मॉइस्चर अंदर ही रह जाता है और वेजाइना से अजीब किस्म की गंध आना शुरू हो जाती है। 

इसे जरूर पढ़ें- वेजाइनल हेल्थ से जुड़ी ये मिसटेक्स आप भूल से भी ना करें

इससे बैक्टीरिया या यीस्ट इन्फेक्शन भी हो सकता है। बता दें कि वैजाइनल यीस्‍ट इंफेक्‍शन एक तरह की कैंडिडिआसिस के रूप में भी जाना जाता है। इससे बचने के लिए आप थोड़ी एहतियात जरूर बरतें और थॉन्ग पैंटी वियर न करें। 

थॉन्ग पैंटी पहनने से हो सकते हैं बैक्टीरिया  

अगर आपके पास सिंथेटिक या नायलॉन पेंटियों की भरमार है, तो अब समय आ गया है कि उन्हें फेंक दें। ऐसा इसलिए क्योंकि सिंथेटिक कपड़ा नमी पैदा करने का काम करता है और नमी की वजह से बैक्टीरिया पैदा होने लगते हैं। 

यह बैक्टीरिया वेजाइना की हेल्थ को प्रभावित करते हैं और बदबू आने की समस्या भी पैदा हो जाती है। इसलिए बेहतर होगा कि आप इसे पहनने से बचें और आरामदायक पहने की पेंटी पहनने पर जोर दें।

थॉन्ग पैंटी पहनने से हो सकती है जलन और खुजली

Why should you not wear thongs in hindi

यह तो हमने आपको पता ही दिया है कि थॉन्ग पैंटी का कपड़ा नमी को कम सोखता है और पैंटी हमेशा गीली रहती है। गीलेपन की वजह से आपकी वेजाइना के आसपास खुजली हो सकती है। साथ ही, पैंटी का पतली लाइन की वजह से योनि में जलन होने की समस्या भी पैदा सकती है।

इसलिए इस पैंटी को रोजाना वियर ना करें और अगर रोजाना पहन रहे हैं, तो इसकी साफ-सफाई का ध्यान रखें। अगर यह गीली रहेगी, तो खुजली की समस्या आपको परेशान कर सकती है। 

पतली और टाइट थॉन्ग पैंटी पहनने से बचें

अगर आप टाइट पैंटी पहनना पसंद करती हैं, तो ऐसा करने से बचें क्योंकि पैंटी टाइट कपड़े पेरिनेम को बुलावा देता है और पेरिनेम योनि संक्रमण को बढ़ावा देता है। ऐसे में बेहतर है कि आप गलत साइज न वियर करें। ये समझिए कि अगर आपने इसका सही साइज नहीं पहना है, तो ये आपके इंटिमेट एरिया को प्रोटेक्ट करने में सहायक नहीं होगी साथ ही साथ ये कपड़ों के ऊपर से भी झलकेगी। 

अगर अंडरवियर बहुत टाइट है तो ये आपकी स्किन को पिंच करेगी। अगर बहुत ढीली है तो ये कपड़ों की खराब फिटिंग का कारण बनेगी। 

इसे जरूर पढ़ें- वेजाइना प्रॉब्लम्स से सुरक्षित रहना है तो अपनाएं ये पांच तरीके

थॉन्ग पैंटी को सही तरीके से नहीं धोना

Why should you not wear thongs for health

लोगों को लगता है कि वॉशिंग मशीन में थॉन्ग पैंटी को डालना आसान बात है और इससे आप समय बचा सकती हैं, लेकिन असल में अलग तरह की अंडरवियर के लिए अलग तरह का वॉश साइकल लगता है। कॉटन और पॉलिएस्टर मिक्स वाली अंडरवियर भले ही आप मशीन में धो लें, लेकिन सिल्क, लेस, बॉय शॉर्ट्स, थॉन्ग जैसी चीज़ों को हाथ से धोना ही बेहतर होता है। (Myths And Facts: सच नहीं हैं वेजाइना से जुड़ी ये 5 बातें)

ऐसे में आपकी अंडरवियर लंबे समय तक चलती है और उसका शेप खराब नहीं होता। बेहतर होगा कि थॉन्ग पैंटी को हाथ से ही धोएं जिससे उनकी सफाई सही तरह से हो पाए और वो सही टिके। 

 

 

अगर आपको भी हेल्थ से जुड़ी कोई समस्या है तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं और हम अपनी स्टोरीज के जरिए इसका हल करने की कोशिश करेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik) 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।