बच्चों के विकास, बीमारियों से बचाव और आने वाली जिंदगी में स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से बचने के लिए, टीकाकरण बहुत जरूरी है। बच्चे के जन्म से लेकर कुछ सालों तक कई टीके समय-समय पर लगाए जाते हैं। इनमें से कई टीके बच्चे की इम्यूनिटी मजबूत करते हैं और उनकी ग्रोथ के लिए जरूरी हैं। आजकल जिस तरह से कई तरह के इंफेक्शन्स बढ़ते जा रहे हैं, ऐसे में वैक्सीनेशन की भूमिका और महत्वपूर्ण हो जाती है। वैक्सीनेशन बच्चों के शरीर को वायरस और कई तरह की बीमारियों से बचाता है। बच्चे को अलग-अलग टीके उम्र के अलग-अलग पड़ाव पर लगने चाहिए। अगर सही उम्र में सही टीका न लगे, तो आने वाले वक्त में मुश्किल हो सकती है। यहां हम आपको कुछ ऐसे टीकों के बारे में बता रहे हैं, जो बच्चों को एक से डेढ़ साल के उम्र में लग जाने चाहिए। इस बारे में डॉ. रघुराम मल्लैया जानकारी दे रहे हैं। वह, दिल्ली के Fortis La Femme हॉस्पिटल में Senior Director, Neonatology हैं।
1 साल की उम्र में लगवाएं हेपेटाइटिस-ए का टीका
अपने बच्चे के पहले जन्मदिन के बाद, उसे हेपेटाइटिस-ए का टीका जरूर लगवाएं। यह वो समय होता है, जब बच्चा बिना सहारे के खड़ा होने लगता है और सॉलिड फूड खाने लगता है। इस समय पर खाने से जुड़े इंफेक्शन्स का खतरा रहता है। इस समय पर बच्चे के खाने-पीने का खास ख्याल रखना चाहिए और बचाव के लिए हेपेटाइटिस-ए का टीका लगवाएं।
15 महीने में लगवाएं पीसीवी (PCV), एमएमआर (MMR) और चिकनपॉक्स का टीका
इस समय पर बच्चा आमतौर पर घुटनों के बल चलने लगता है और ऐसे में खिलौनों और अन्य चीजों के इंफेक्शन का खतरा बना रहताहै। इस समय पर हवा से जुड़े इंफेक्शन्स जैसे निमोनिया का खकरा हता है। इस समय पर बच्चों को निमोनिया के लिए पीसीवी (PCV) वैक्सीन, एमएमआर (MMR) की सेकेंड डोज और चिकनपॉक्स के टीके की पहली डोज लगवाएं।
यह भी पढ़ें-घर में छोटे बच्चे हैं? तो किचन गार्डन में ये 4 हर्ब्स जरूर लगाएं
16-18 महीने में लगवाए डीटीडब्ल्यूपी (DTwP), एचआईबी (Hib) और आईपीवी( IPV) का टीका
16-18 महीने के बीच, बच्चे की ग्रोथ सेजी से बढ़ती है। इस वक्त पर बच्चे हर चीज को उठाकर मुंह में रखने की कोशिश करते हैं। ऐसे में हवा, खाने और आस-पास के कॉन्टेक्स से कई बीमारियों के फैलने का खतरा रहता है । डिप्थीरिया, कफ, पोलियो और कई बीमारियों से बचने के लिए, 16-18 महीने में डीटीडब्ल्यूपी (DTwP), एचआईबी (Hib) और आईपीवी( IPV) का टीका लगवाएं।
यह है एक्सपर्ट की राय
18-19 महीने में लगवाएं हेपेटाइटिस-ए और वैरिसेला का टीका
इस उम्र मं बच्चों को हेपेटाइटिस-ए और वैरिसेला के टीके की दूसरी डोज लगवाएं। यहां आपको यह याद रखना जरूरी है कि पूरी सुरक्षा के लिए, टीके की सही डोज जरूरी है।
यह भी पढ़ें- अपने बच्चों को रोज 10 मिनट करवाएं ये 2 योगासन, मिलेंगे कई फायदे
एक से डेढ़ साल के बच्चों को ये टीके जरूर लगवाएं। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों