herzindagi
image

बच्चों के साथ एयर ट्रेवल कर रही हैं? ट्र‍िप को स्ट्रेस-फ्री बनाने के लिए पेरेंट्स को क्या करना चाहिए और क्या नहीं! यहां जानें

बच्‍चों के साथ ट्रेवल करना पेरेंट्स के लिए आसान नहीं होता है। खासकर एयर ट्रेवल के दौरान कुछ ज्‍यादा ही परेशानी होती है। अगर आप बच्‍चों के साथ फ्लाइट में ट्रेवल कर रही हैं तो आपको कुछ बातों का ध्‍यान रखना चाह‍िए। हम आपको कुछ आसान से ट‍िप्‍स देने जा रहे हैं, जिनसे आपकी अगली फ्लाइट बच्चों के साथ बिल्कुल स्ट्रेस-फ्री हो सकती है।
Editorial
Updated:- 2025-11-06, 11:21 IST

घूमना फ‍िरना हर क‍िसी को पसंद है। इसके ल‍िए कुछ लोग पहाड़ों पर जाना पसंद करते हैं, तो कुछ लोगों को बीच पसंद आता है। आज के समय में ज्‍यादातर लोग फ्लाइट से ट्रेवल करते हैं। इससे आप कम समय में हजारों क‍िलोमीटर की दूरी तय करते हैं। ये थोड़ा कॉस्‍टली पड़ता है, लेक‍िन इससे आरामदायक सफर आसान हो जाता है। कुछ लोग सोलो ट्रेवल करते हैं, तो कुछ फैम‍िली संग जाते हैं।

हालांक‍ि बच्‍चों के साथ ट्रेवल करना पेरेंट्स के ल‍िए उतना आसान नहीं होता है। दरअसल, लंबा सफर और फ्लाइट में जगह कम होने से बच्‍चों को बेचैनी हो सकती है। कभी वे रोने लगते हैं, तो कभी परेशान होकर सीट पर इधर-उधर घूमने की कोशिश करते हैं।

ऐसे में पेरेंट्स भी तनाव में आ जाते हैं और सफर का मजा खत्म हो जाता है, लेकिन अगर थोड़ी तैयारी और समझदारी से काम लिया जाए, तो बच्चों के साथ फ्लाइट ट्रिप मजेदार बन सकती है। हम आपको कुछ आसान से ट‍िप्‍स देने जा रहे हैं, जिनसे आपकी अगली फ्लाइट बच्चों के साथ बिल्कुल स्ट्रेस-फ्री हो सकती है। आइए जानते हैं-

air travel tips with kids (1)

पहले से प्लानिंग करें

अगर आप बच्चे के साथ सफर कर रही हैं, तो टिकट बुक करते समय ही कोशिश करें कि फ्लाइट का टाइम बच्चे की नींद या खाने के टाइम से मैच न करे। रात या दोपहर की फ्लाइट लेने से बच्चा ट्रेवल के दौरान सो भी सकता है, जिससे ट्रिप आसान हो जाती है।

इसे भी पढ़ें: क्या आपको पता है मेट्रो में एक कदम रखते ही 5 सबसे जरूरी नियमों में बंध जाती हैं आप? नहीं किया फॉलो तो देना पड़ सकता है मोटा जुर्माना

कानों के दबाव से बचाव

फ्लाइट के टेकऑफ और लैंडिंग के समय बच्चों के कानों में दर्द या बंद होने की शिकायत आम है। इस दौरान बच्चे को दूध, पानी या जूस पिलाएं ताकि निगलने की प्रक्रिया से कानों का दबाव कम हो जाए। अगर बच्चा थोड़ा बड़ा है, तो उसे च्युइंग गम या कुछ खाने को दे सकती हैं।

बच्चे को पहले से थका दें

फ्लाइट में बैठने से पहले एयरपोर्ट पर बच्चे को थोड़ा खेलने या दौड़ने दें। इससे वो थक जाएगा और फ्लाइट में आसानी से सो जाएगा। कई बड़े एयरपोर्ट्स पर बच्चों के लिए खास प्ले एरिया बने होते हैं, इसके ल‍िए आप उनका इस्तेमाल कर सकती हैं।

जरूरत पड़े तो हेल्‍प लें

कई बार पेरेंट्स हेल्‍प लेने में संकोच करते हैं, लेकिन अगर बच्चा बहुत परेशान हो रहा हो, तो एयर होस्टेस या फ्लाइट क्रू से मदद मांगने में हिचकिचाएं नहीं।

बच्चे को इंटरटेन करें

बच्चों का ध्यान बंटाना सबसे जरूरी होता है। उनके पसंदीदा टॉय, कलर बुक, स्‍टोरी बुक या मोबाइल में पहले से डाउनलोड किए गए कार्टून साथ रखें। अगर बच्चा बिजी रहेगा तो वो कम चिड़चिड़ा होगा। इससे बाकी पसेंजर्स को भी परेशानी नहीं होगी।

air travel tips with kids

बच्चे को टहलाएं और उनसे बात करें

अगर फ्लाइट में सीट बेल्ट का सिग्नल बंद है, तो बच्चे को थोड़ी देर वॉशरूम तक ले जाएं या फ्लाइट अटेंडेंट से परम‍िशन लेकर थोड़ा टहलाएं। साथ ही उनसे बातें करें, खिड़की से बाहर के नजारे दिखाएं ताकि उनका ध्यान बटा रहे।

इसे भी पढ़ें: दोस्तों के साथ ट्रिप प्लान करते समय, इन गलतियों को करने से बचें वरना सारे मजे हो जाएंगे खराब

बच्चों के साथ एयर ट्रेवल थोड़ा चैलैंज‍िंग हो सकता है, लेकिन सही तैयारी और पॉजिटिव सोच से ये सफर यादगार बन सकता है। बच्चे अगर खुश रहेंगे, तो आपकी ट्रिप भी हैप्‍पी रहेगी।

अगर आपको ये स्‍टोरी अच्‍छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।