herzindagi
how your body feels before menstruation

पीरियड्स आने से ठीक पहले शरीर में क्‍या बदलाव होते हैं? एक्‍सपर्ट से जानें

पीरियड्स से ठीक पहले आपका शरीर कई तरह के दिलचस्प और चौंकाने वाले बदलावों से गुजरता है। हैरानी की बात यह है कि हममें से ज्‍यादातर महिलाओं को इनके बारे में कभी सही तरह से बताया ही नहीं गया। चलिए, ऐसे 5 नॉर्मल,  लेकिन कम चर्चा किए जाने वाले बदलाव के बारे में जानते हैं, जो पीरियड्स से पहले शरीर और मन में हो सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-09-08, 14:04 IST

पीरियड्स शुरू होने से पहले महिलाओं के शरीर और मन में कई तरह के बदलाव आते हैं। यह एक ऐसा विषय है, जिस पर अक्सर खुलकर बात नहीं की जाती, जबकि लगभग हर महिला इसे महसूस करती है। इन बदलावों को 'प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम' (PMS) के लक्षण भी कहते हैं।

PMS के लक्षण शारीरिक और मानसिक दोनों तरह के हो सकते हैं, जैसे थकान, मूड स्विंग्स, सिरदर्द, ब्‍लोटिंग या ब्रेस्‍ट में भारीपन। यह अनुभव हर महिला के लिए अलग-अलग होता है, कुछ महिलाओं को हल्की तकलीफ होती है, तो कुछ ज्‍यादा परेशानियां झेलनी पड़ती हैं।

एक्‍सपर्ट का मानना है कि यह नॉर्मल प्रोसेस है, लेकिन इसे समझना और पहचानना बेहद जरूरी है, ताकि समय पर राहत पाने के तरीके अपनाए जा सकें। यहां हम आपको ऐसे कुछ नॉर्मल लक्षणों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें पीरियड्स से ठीक पहले महसूस किया जा सकता है। इनकी जानकारी हमें होलिस्टिक न्यूट्रिशनिस्ट एक्सपर्ट अंजली ने दी है।

मेटाबॉलिज्म का तेज होना

पीरियड्स आने से कुछ दिन पहले आपके शरीर का मेटाबॉलिज्म तेज हो जाता है, जिससे शरीर ज्‍यादा कैलोरी बर्न करने लगता है। यही कारण है कि आपको ज्‍यादा भूख लग सकती है। यह सिर्फ मानसिक बदलाव नहीं है, बल्कि बॉयोलॉजिकल प्रोसेस है। इसलिए, अगर आपको इस दौरान खाने की तलब ज्‍यादा महसूस हो, तो घबराएं नहीं।

changes in body before period

वजन का अस्थाई रूप से बढ़ना

पीरियड्स से पहले प्रोजेस्टेरोन हार्मोन का लेवल बढ़ने और शरीर में लिक्विड रुकने से आपको सूजन या ब्‍लोटिंग महसूस होती है। आपको लग सकता है कि आपके कपड़े टाइट हो रहे हैं। यह कोई फैट नहीं है, बल्कि सिर्फ शरीर में पानी का जमाव है, जो पीरियड्स शुरू होते ही कम हो जाता है।

अजीब या डरावने सपने आना

पीरियड्स से ठीक पहले होने वाले हार्मोनल बदलाव का असर ब्रेन पर भी पड़ता है, जिससे स्लिप पैटर्न बदलने लगता है। इससे आपको इमोशनल या कभी-कभी डरावने सपने आ सकते हैं। यह आपके ब्रेन में हो रहे हार्मोनल उतार-चढ़ाव का नॉर्मल रिजल्‍ट है।

यह विडियो भी देखें

Hormonal changes affect

जोड़ों में दर्द और अकड़न महसूस होना

एस्ट्रोजन हार्मोन के लेवल में गिरावट के कारण जोड़ों में मौजूद कोलेजन और लुब्रिकेशन पर असर होता है। इससे आपको अपने जोड़ों में अकड़न, दर्द या स्‍ट्रेच महसूस हो सकता है। यह दर्द अक्सर पीरियड्स के साथ ही ठीक हो जाता है।

इसे जरूर पढ़ें: पीरियड्स के दिनों में आपको करनी चाहिए अपनी खास देखभाल, इन टिप्स को करें फॉलो

ब्रेन का अलग तरह से काम करना

जब शरीर में प्रोजेस्टेरोन का लेवल बढ़ता है, तब ब्रेन के दोनों गोलार्द्धों के बीच का सर्कुलेशन धीमा हो जाता है। इसी वजह से आप ज्‍यादा इमोशनल और कम फोक्‍सड महसूस करती हैं। यह कोई कमी नहीं है, बल्कि आपके शरीर का नॉर्मल प्रोसेस है, जो आपको अंदरूनी तौर पर शांत होने के लिए इंस्‍पायर करता है।

Your brain literally works differently

ये सभी बदलाव बताते हैं कि पीरियड्स से पहले शरीर जटिल प्रक्रिया से गुजर रहा होता है। इन लक्षणों को समझकर आप अपने शरीर का बेहतर ध्यान रख सकती हैं। अगर ये लक्षण बहुत ज्‍यादा परेशान करने वाले हों, तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें: पीरियड्स में बिल्कुल न करें ये 10 काम, सेहत को हो सकता है नुकसान

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।