महिलाओं के मासिक धर्म यानी पीरियड्स के दौरान कई बार यह शिकायत सामने आती है कि उन्हें बार-बार पेशाब आता है या बार-बार पेशाब करने की इच्छा होती है। कुछ इसे सामान्य मानती हैं, तो कुछ इसे किसी बीमारी का लक्षण समझ कर घबरा जाती हैं। आइए जानते हैं आखिर ऐसा क्यों होता हैDr. Sadhna Singhal Vishnoi, Senior Consultant – Obstetrics and Gynecology, Cloudnine Group of Hospitals, New Delhi, Punjabi Bagh इस बारे में जानकारी दे रही हैं।
पीरियड्स में बार-बार पेशाब आना यूरिन इंफेक्शन का संकेत है।
हर बार ऐसा नहीं होता। पीरियड्स के दौरान हार्मोनल बदलाव होते हैं, खासकर प्रोजेस्टेरोन और एस्ट्रोजन के स्तर में उतार-चढ़ाव, जिससे मूत्राशय पर असर पड़ सकता है। इसके कारण पेशाब की आवृत्ति बढ़ सकती है, लेकिन जरूरी नहीं कि यह हमेशा यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (UTI) हो।
क्या बार-बार पेशाब आना सिर्फ पीरियड्स के पहले दिन होता है?
कुछ महिलाओं में यह समस्या पूरे पीरियड के दौरान बनी रह सकती है, खासकर पहले दो-तीन दिन जब ब्लीडिंग ज़्यादा होती है। हार्मोनल बदलाव, ब्लोटिंग, और मांसपेशियों की संवेदनशीलता इसके कारण हो सकते हैं।
ज्यादा पानी पीना पीरियड्स में बार-बार पेशाब आता है?
हाइड्रेशन ज़रूरी है। अगर आप ज्यादा पानी पीती हैं, तो जाहिर है पेशाब भी ज्यादा आएगा। लेकिन पीरियड्स में बार-बार पेशाब की मूल वजह हार्मोनल बदलाव है, न कि सिर्फ पानी पीना। पर्याप्त पानी पीना ब्लोटिंग और थकान को भी कम करता है।
क्या बार-बार पेशाब आना गंभीर समस्या तो नहीं?
अधिकतर मामलों में यह सामान्य होता है, लेकिन अगर पेशाब करते समय जलन हो, बदबू आए, या पेशाब का रंग गहरा हो तो यह यूटीआई या अन्य संक्रमण का संकेत हो सकता है। ऐसे लक्षण नजर आने पर डॉक्टर से मिलना जरूरी है।
पेशाब रोकना मूत्राशय पर दबाव बढ़ा सकता है और संक्रमण का कारण बन सकता है। इसलिए पेशाब की इच्छा को नजरअंदाज करना सही नहीं है। शरीर के संकेतों को सुनना और समय पर रिस्पॉन्ड करना जरूरी है।
तो बार-बार पेशाब आने की वजह क्या है?
- हार्मोनल बदलाव
- प्रोस्टाग्लैंडिन्स (prostaglandins) की अधिकता, जिससे यूटरस और मूत्राशय दोनों संवेदनशील हो जाते हैं
- शरीर से अतिरिक्त पानी और टॉक्सिन्स निकालने की प्रक्रिया
- बढ़ा हुआ तनाव और चिंता
- कभी-कभी कैफीन या अन्य डाइयुरेटिक पेय पदार्थों का सेवन
क्या करना चाहिए?
- पर्याप्त पानी पिएं
- कैफीन से बचें
- आरामदायक कपड़े पहनें
- संक्रमण के लक्षण दिखें तो डॉक्टर से मिलें
अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है,तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से।
Image Credit:Freepik
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों