पीरियड्स से पहले वाटर रिटेंशन कम करने के लिए खाएं ये फूड्स

पीरियड्स से पहले ब्लोटिंग और वाटर रिटेंशन की समस्या बेहद आम है। हालांकि, अगर आप इस वाटर रिटेंशन को कम करना चाहती हैं तो कुछ फूड्स को अपनी डाइट का हिस्सा बना सकती हैं।  
diet to reduce water retention before period
diet to reduce water retention before period

पीरियड्स का समय किसी भी महिला के लिए आसान नहीं होता है। इस दौरान पेट और कमर में दर्द से लेकर मूड स्विंग्स और अजीब-सी क्रेविंग्स जैसी समस्याएं होती हैं। लेकिन बात यहीं खत्म नहीं होती है। पीरियड्स से पहले अक्सर वाटर रिटेंशन की समस्या काफी परेशान करती हैं। ऐसे में हमें लगता है कि हम शायद मोटे हो गए हैं या फिर जब फेवरिट जींस टाइट महसूस होती है तो झुंझलाहट और भी ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसा अक्सर हम सभी के साथ होता है, क्योंकि पीरियड से पहले शरीर में हार्मोनल बदलाव होते हैं। ऐसे में शरीर ज्यादा नमक और पानी रोक कर रखती है, जिससे आपको काफी अजीब महसूस होता है।
अमूमन इस स्थिति में समझ में नहीं आता है कि क्या किया जाए। हम बस परेशान ही हो रही होती हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि आप अपने खान-पान से काफी हद तक इस वाटर रिटेंशन को कम कर सकती हैं। इससे आपको ज्यादा लाइट और एनर्जेटिक भी फील होगा। तो चलिए आज इस लेख में मुदितम आयुर्वेद की क्लिनिकल न्यूट्रिशनिस्ट नेहाल जोशी आपको कुछ ऐसे ही फूड्स के बारे में बता रही हैं, जो पीरियड्स से पहले होने वाले वाटर रिटेंशन को कम करने में सहायक हैं-

खाएं पोटैशियम रिच फूड्स

पीरियड्स से पहले आप पोटैशियम रिच फूड्स जैसे केला, एवोकाडो, पालक, शकरकंद, टमाटर आदि को अपनी डाइट का हिस्सा बनाएं। दरअसल, इस तरह के फूड शरीर में सोडियम को बैलेंस करके पानी को निकालने में मदद करते हैं, जिससे ब्लोटिंग और वाटर रिटेंशन की समस्या कम होती है।

खाएं हाइड्रेटिंग फूड्स

foods that reduce bloating before period

अक्सर वाटर रिटेंशन की समस्या होने पर हम वाटर रिच फूड्स का सेवन कम करती हैं, जबकि ये वास्तव में शरीर में मिनी डायूरेटिक की तरह काम करते हैं। खीरा, तरबूज, संतरे बेरीज जैसे फूड्स वाटर रिच होते हैं। जो वास्तव में शरीर में पानी रोकने के बजाय उसे फ्लश आउट करते हैं। इससे भी आपको काफी फायदा मिलता है।

खाएं प्रोबायोटिक फूड्स

पीरियड्स से पहले प्रोबायोटिक फूड्स जैसे दही, किमची, केफिर आदि खाना काफी अच्छा माना जाता है। दरअसल, ये प्रोबायोटिक्स गट हेल्थ को बेहतर बनाते हैं। जिससे सिर्फ ब्लोटिंग ही नहीं, बल्कि गैस जैसी समस्याओं को भी कम करने में मदद मिलती है।

खाएं मैग्नीशियम रिच फूड्स

best foods to reduce PMS bloating

पीरियड्स से पहले आपको मैग्नीशियम रिच फूड्स जैसे पालक, कद्दू के बीज, बादाम, कद्दू के बीज, अलसी के बीज आदि का सेवन जरूर करना चाहिए। दरअसल, मैग्नीशियम रिच फूड्स मसल्स को रिलैक्स करने में मदद करते हैं। यह डाइजेस्टिव मसल्स को भी आराम पहुंचाते हैं, जिससे ब्लोटिंग और वाटर रिटेंशन को कम करने में मदद मिलती है। इतना ही नहीं, मैग्नीशियम रिच फूड्स पीएमएस ऐंठन को भी कम करते हैं।

इसे भी पढ़ें-PMS में होती है ब्लोटिंग? ऐसे पाएं राहत

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP